JEE 50 percentile college list : कम स्कोर पर भी मिलेगा गवर्नमेंट कॉलेज, ये रहा एडमिशन प्रोसेस

JEE 50 percentile college list : कम स्कोर पर भी मिलेगा गवर्नमेंट कॉलेज, ये रहा एडमिशन प्रोसेस | JEE Main score kitna hona chahiye | College list for less score in JEE Main

दोस्तों हर साल लाखों लोग JEE Main देते हैं और उसमे कुछ ही लोग अच्छा स्कोर कर पाते हैं वरना कई के तो 50 percentile के ऊपर आता ही नहीं है l ऐसे में जिन लोगों के कम स्कोर होते हैं तो उन्हें लगता है कि उन्हें सरकारी कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पाएगा जबकि ऐसा नहीं है, क्योंकि दोस्तों कम परसेंटाइल में भी सरकारी कॉलेज आपको आसानी से मिल सकता है l लेकिन इसके लिए आपको सही जानकारी लेना ज़रूरी है l

JEE 50 percentile college list

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि JEE 50 percentile college list में कौन-कौन से कॉलेज शामिल हैं और उसमे एडमिशन कैसे मिलता है l दोस्तों अगर आपने इसी साल कक्षा 12वीं पास की है और आप एक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश में है लेकिन आपका JEE Main में स्कोर कम है तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको कम परसेंटाइल में मिलने वाले कॉलेज की जानकारी देंगे l

JEE 50 percentile college list overview

TopicJEE 50 percentile college list
OrganizationMadhyra Pradesh Directorate of Technical Education
Session2024
Article typeCollege admission
CourseB.Tech
InstituteCollege
EligibilityJEE main crack
Admission byMP DTE Counselling
Official websitedte.mponline.gov.in

JEE Main score kitna hona chahiye

दोस्तों JEE Main में आपको कम से कम 75 percetile स्कोर करना होगा, तब जाकर एक बेहतरीन कॉलेज मिलेगा और SC/IT/EC जैसी ब्रांच आपको मिल जाएगी l हालाँकि इससे कम स्कोर पर भी आप एक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिल सकता है लेकिन उसके लिए आपको तमाम कॉलेज के बारे में पहले जानकारी हासिल करना होगा l

JEE 50 percentile college list
JEE 50 percentile college list

College list for less score in JEE Main

दोस्तों यदि आपका JEE Main में कम स्कोर है लेकिन फिर भी आप गवर्नमेंट कॉलेज से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप नीचे लिस्ट में दिए गए कॉलेज को चॉइस कर सकते हैं l साथ ही हमने कुछ बढ़िया प्राइवेट कॉलेज की भी लिस्ट दी है तो उसे भी ज़रूर देखें :

  1. Rewa Engineering college
  2. Madhav Institute of Technology & Science
  3. Jabalpur Engineering College
  4. Gyan Ganga Institute of Technology & Science
  5. Devi Ahilya Vishwavidyalaya
  6. Shri Ram Institute of Technology

तो दोस्तों ये हैं वह 6 ऐसे कॉलेज जहाँ कम परसेंटाइल में भी आप एडमिशन ले सकते हैं और तो और इनमे कुछ ऐसे भी कॉलेज हैं जिसमे आप बहुत ही कम स्कोर पर भी CS/IT/EC जैसी पोपुलर ब्रांच में एडमिशन ले सकते हैं l

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment