JEE Main ki taiyari kaise kare in hindi | JEE Advance ki taiyari kaise kare | JEE exam ki taiyari kaise kare | आईआईटी की तैयारी कैसे करें | 12th ke baad JEE ki taiyari kaise kare
JEE Main के बारे में मुझे ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जिन्हें इनके बारे में पता है वही लोग इसकी तैयारी करना चाहते हैं l किसी भी exam को crack करने के लिए हमें एक बेहतर strategy की जरूरत होती है l strategy ठीक उसी प्रकार काम करती है, जिस प्रकार घर का निर्माण करने से पहले engineer एक नक्शा तैयार करता है l बिना नक्शे के घर नहीं बना सकते, उसी प्रकार बिना किसी strategy के हम exam crack नहीं कर सकते l
JEE Main ki taiyari kaise kare in hindi
आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि JEE Main ki taiyari kaise kare in hindi | बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं कि जिन्हें JEE Main ki taiyari कम समय में करना है, लेकिन वह सोचते रहते हैं कि कहां से शुरू करें और इसी सोच के साथ काफी समय बीत जाता है l हम आपको बताएंगे कि कम समय में ज्यादा पढ़ाई कैसे करें और 1st attempt में ही JEE Main clear कैसे करें l सबसे पहले तो आपको यह निश्चित कर लेना है कि आप एक ऐसे एग्जाम को चुने हैं, जिसके लिए काफी कुछ कुर्बान करना होगा l
1 हफ्ते में 12 घंटे 3 दिन तक पढ़ने से अच्छा है कि 1 हफ्ते में 5 दिन मात्र 6 घंटा पढ़ाई की जाए l इससे आपका consistency level बना रहेगा और आपकी will power increase होती जाएगी l ध्यान रहे कि इस एग्जाम की तैयारी आपको कक्षा ग्यारहवीं से ही शुरु कर देनी है l आइए जानते हैं कि हम किस प्रकार 0 से जेईई मेन की तैयारी करें l
कहां से शुरू करें JEE Main preparation
दोस्तों किसी भी एग्जाम को क्लियर करने का या उसकी प्रिपरेशन करने का base उसका syllabus होता है l तो पहला काम आपको यह करना है कि आप JEE Main syllabus का प्रिंट आउट निकाल ले l अब उसके बाद यह निर्धारित करें कि Physics Chemistry ^& Mathematics इन तीनों सब्जेक्ट में से आपको किन सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा दिलचस्पी है l यह निर्धारित होने के बाद अब आप इन 3 सब्जेक्ट में से मात्र 2 सब्जेक्ट को चुने l
JEE Main syllabus analyze कैसे करें
पहला काम आपको यही करना है कि जो विषय आपने चुने हैं उनके सिलेबस को अच्छी तरह से Analyses करना है l कोशिश करें कि आप कक्षा ग्यारहवीं के शुरू से ही JEE Main के सिलेबस पर फोकस करें l ताकि आप केवल उसी टॉपिक को पढ़ें जो की JEE Main exam की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो l आप सिलेबस में उन सभी टॉपिक पर Mark करते जाए, जिसमें आपका इंटरेस्ट हो और आप उसे आसानी से पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं l
IMP Topics को किस प्रकार पढ़ें
सिलेबस में दिए गए टॉपिक्स में से आपको कुछ चुनिंदा टॉपिक्स का चयन करना है, अब आपको केवल उन्हें टॉपिक पर ध्यान देना है l बात करेंगे उन टॉपिक्स की preparation किस प्रकार करना है, तो दोस्तों सबसे पहले तो आपको चुने गए टॉपिक से संबंधित अध्याय का अच्छी तरह से दौर करना है l उसके बाद जब आप पूरे अध्याय को पढ़ देते हैं तो चुने गए टॉपिक को गौर व फिक्र के साथ समझे l यदि टॉपिक से संबंधित आपकी कन्फ्यूजन बढ़ती जा रही है, तो आप सोते समय, उस टॉपिक को YouTube में search करके 20 minute का समय दें l
आप देखेंगे कि उस टॉपिक से संबंधित आपकी सारी कन्फ्यूजन दूर हो जाएगी l यदि आप इस तरह से टॉपिक वाइज पढ़ाई करते हैं तो आप कम समय में बेहतरीन तैयारी कर सकेंगे l ध्यान रहे कि 3 विश्व में से आपने जिन दो विषयों का चयन किया है उन दोनों विषयों की तैयारी आपको साथ साथ करना है ; यह गलती नहीं करना है कि पहले एक विषय की तैयारी करेंगे उसके बाद दूसरे विषय की l ऐसा करने पर आपका मात्र एक ही विषय पूर्ण हो पाएगा l जिसके कारण आप बेहतरीन रैंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे l
12th ke baad JEE ki taiyari kaise kare
जेईईमेन की तैयारी शुरू करने का सबसे बढ़िया समय है – कक्षा ग्यारहवीं से, क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि जेईईमेन का सिलेबस कक्षा ग्यारहवीं पर भी आधारित होता है l यदि आप कक्षा ग्यारहवीं में ठीक से पढ़ाई नहीं करते तो हो सकता है कि आपकी कन्फ्यूजन बढ़ती जाए और तब तक कक्षा बारहवीं आ जाए l विद्यार्थियों को चाहिए कि वे शुरू से ही अपनी बुनियाद को मजबूत रखें, ताकि कक्षा बारहवीं के टॉपिक्स को पढ़ने में मजा आए और कन्फ्यूजन दूर हो सके l
JEE Main के लिए कोचिंग करें या नहीं?
दोस्तों यदि आप कक्षा 11वीं अथवा कक्षा 12वीं में पढ़ाई कर रहे हैं तो आप का टारगेट बोर्ड परीक्षा में टॉप करना भी हो सकता है l ऐसे में ध्यान रहे कि आपको जेईईमेन के लिए अलग से कोचिंग बिल्कुल नहीं करना है l हां लेकिन आपको YouTube के lectures का पूरा लाभ उठाना है l YouTube में आप बिना किसी के कोर्स खरीदे भी बेहतरीन तैयारी कर सकते हैं l
किसे करना चाहिए JEE Main के लिए कोचिंग
बहुत से विद्यार्थी जब 12वीं पास कर लेते हैं तो उसके बाद वह JEE Main की तैयारी करते हैं l ऐसा करना है कि बिल्कुल दुरुस्त है, क्योंकि इसमें आपके पास एक निश्चित टारगेट होता है l आप केवल जेईईमेन के बेस पर पढ़ाई करते हैं, आपको बोर्ड एग्जाम की फिक्र नहीं होती l ऐसे विद्यार्थी जो ड्रॉप आउट होते हैं, उन्हें JEE Main के लिए कोचिंग जरूर ज्वाइन करना चाहिए l
हम आपको और कमेंट करेंगे कि आप जेईई मेंस के लिए Offline कोचिंग ज्वाइन करें l क्योंकि 24 घंटे में से आप घर बैठे लगातार अपनी पढ़ाई में 16 घंटा फोकस नहीं कर पाएंगे l ऑफलाइन कोचिंग में यदि आप 3 घंटे भी देते हैं तो आपका मूड फ्रेश रहेगा और कंसेप्ट भी क्लियर होते रहेंगे l ऑनलाइन कोचिंग उन लोगों के लिए बेस्ट होती है, जो पार्टटाइम कोई शक काम करते हैं या Other activities में व्यस्त रहते हैं l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि JEE Main ki taiyari kaise kare in hindi साथ ही आपको कौन सी कोचिंग ज्वाइन करना चाहिए और आप कक्षा बारहवीं या 11वीं में है तो किस तरह तैयारी करना चाहिए l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको JEE Main ki taiyari करने में काफी सहायता मिलेगी l यदि आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कमेंट करें l
जेईई मेन के लिए कितने महीने तक पढ़ाई करना होगा?
दोस्तों JEE Main के लिए कम से कम आपको 10 महीने लग कर पढ़ाई करनी होगी l तब जाकर आप एक बेहतर परसेंटाइल प्राप्त कर सकेंगे l यदि आपकी पढ़ाई का 10 मिनट भी व्यर्थ हुआ तब आप समझ लीजिएगा कि आप 100 बच्चों से पीछे हो चुके हैं l
मैं केमिस्ट्री में कमजोर हूं क्या मैं जेईई मेन की तैयारी कर सकता हूं?
बिल्कुल आप तैयारी कर सकते हैं क्योंकि, JEE Main में तीनों विषयों के मूल्यांकन पर ही परसेंटाइल बनाए जाते हैं l यदि आप केमिस्ट्री में कम अंक लाते हैं, तो फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है, आप उसके बदले में फिजिक्स अथवा मैथमेटिक्स में ज्यादा मेहनत करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |