जीवन में खेलों का महत्व निबंध 250 शब्दों में | खेलों का महत्व निबंध पीडीएफ | Jeevan me khelo ka mataw kaise likhe | जीवन की नीरसता में रस भर देते | खेल हृदय तंत्र को झंकृत सा कर देते हैं
दोस्तों बोर्ड परीक्षा नज़दीक है और इस समय हर विधार्थी इहिंदी और इंग्लिश के विषय में निबंध को लेकर परेशां है कि आखिर वह 250 शब्दों का निबंध कैसे लिखेगा तो उसी का हल और खेलों का महत्व निबंध पीडीएफ सम्बंधित जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देंगे l सामान्यत: सभी राज्य के परीक्षा में निबंध लिखने को आता है और ये पोस्ट प्रत्येक बोर्ड परीक्षा विधार्थी के काम आने वाली है l
जीवन में खेलों का महत्व निबंध 250 शब्दों में
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे जीवन में खेलों का महत्व निबंध 250 शब्दों में कैसे लिखें l दोस्तों इसके पहले हमने और भी विषय में निबंध और एप्लीकेशन/लैटर लिखने का सही फॉर्मेट बताया है l यदि आप एप्लीकेशन/लैटर में पूरे पूरे नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो उस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें l आइये जानते हैं जीवन में खेलों का महत्व निबंध 250 शब्दों में लिखने का आसान तरीका :
खेलों का महत्व
” जीवन की नीरसता में रस भर देते
खेल हृदय तंत्र को झंकृत सा कर देते हैं ll”
रूपरेखा –
- प्रस्तावना
- व्यस्त जीवन एवं खेल
- खेलों का महत्व
- उप संहार
प्रस्तावना : मानव प्रातः से सायकाल तक कार्य में जुटा रहता है l निरंतर कार्य के बोध से वह घुटन एवं बेचैनी का अनुभव करता है l उसकी इच्छा होती है कि वह कुछ समय अवकाश के क्षणों में ऐसा साधन अपना है जिसके माध्यम से उसके मन मस्तिष्क को शांति मिले तथा उल्लास से हृदय तंत्र के तार झंकृत हो उठे l इसका सर्वोत्तम साधन खेलों को ठहराया गया है l
व्यस्त जीवन एवं खेल : आज मानव का जीवन इतना व्यस्त है कि वह प्रातः से लेकर शाम तक किसी ना किसी कार्य में व्यस्त रहता है l रोजी-रोटी की समस्या के कारण दिन प्रतिदिन चिंतित रहता है l चिंता तथा आवश्यकता से अधिक श्रम उसे कमजोर बना देता है, ऐसी स्थिति में पुनः शक्ति प्राप्त करने के लिए किसी ना किसी प्रकार के खेल अथवा व्यायाम अपेक्षित है l खेल का मन मस्त घनिष्ठ संबंध है खेल के मैदान में उतरने पर मन प्रसन्नता से भर उठता है l
खेलों का महत्व : खेल से मन बहला ओ के साथ-साथ हमारे समय का भी अच्छा उपयोग हो जाता है l खेल से मानव में नई स्फूर्ति तथा शक्ति का संचार पैदा होता है l खेल हमें अनुशासन का पाठ पढ़ाते हैं l संगठन तथा एकता का विकास भी खेलों के माध्यम से होता है l खिलाड़ी हमारे देश का नाम रोशन करते हैं l खेल इंसान की रोजी-रोटी में सहायक है l वह प्रत्येक कार्य को चाहे वह शरीर से संबंधित हो अथवा मस्तिष्क से, उसे तुरंत पूरा कर लेता है l
उप संहार : निष्कर्ष रूप में हम कह सकते हैं कि जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है l इसमें जरा भी शंका की गुंजाइश नहीं है l कुछ लोगों की यह धारणा गलत है कि खेलों में समय नष्ट होता है l अता खेलों का शिक्षा के साथ तालमेल उपयुक्त नहीं है l खेल बालक के शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक उत्थान के प्रमुख स्त्रोत हैं l
- खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
- बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले
- Bina Pan card ke Bank Account kaise khole
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |