LLB kya hai : 12वीं के बाद कैसे करें, सबसे बढ़िया करियर ऑप्शन, 5 Most Benefits

LLB kya hai : 12वीं के बाद कैसे करें, सबसे बढ़िया करियर ऑप्शन, 5 Most Benefits | 12वीं के बाद LLB कैसे करें | LLB करने के फायदे

दोस्तों कक्षा 12वीं पास करने के बाद या कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद कभी कबार हमारे मन में आता है कि हमें एडवोकेट की तैयारी या फिर Law की पढ़ाई करना चाहिए था, अब जो विद्यार्थी कक्षा 12वीं में गणित-विज्ञान विषय लिए थे तो उन्हें लगता है कि अब वह Law की पढ़ाई नहीं कर सकते और जो लोग ग्रेजुएशन में B.Tech किये होते हैं तो उन्हें लगता है कि अब वह एडवोकेट नहीं बन सकते। यह सब महज़ इन सभी लोगों की गलतफहमी होती है जबकि असल में आप चाहे तो 12वीं के बाद भी एडवोकेट बन सकते हैं या ग्रेजुएशन करने के बाद भी एलएलबी कर सकते हैं बशर्ते आपको एक सही मार्गदर्शन प्राप्त हो।

LLB kya hai

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि LLB यानी बैचलर ऑफ लॉ ऑफ लेजिसलेटिव क्या होता है, कौन कर सकता है, इसकी योग्यता क्या है और किन विद्यार्थियों को LLB करना चाहिए। दोस्तों हमारे देश में युवाओं के दिमाग में अक्सर डॉक्टर और इंजीनियरिंग करने का वहम डाला जाता है जबकि इन दोनों करियर ऑप्शन के अलावा और भी युवाओं के पास ऑप्शन होते हैं जो उनके करियर को उज्ज्वल बना सकते हैं जिनमें एक ऑप्शन LLB भी शामिल है और आज हम इसी के ऊपर विशेष चर्चा करेंगे।

12वीं के बाद LLB कैसे करें

दोस्तों अगर आपने कक्षा 12वीं पास कर ली है और आप 12वीं के बाद लो की पढ़ाई अथवा एडवोकेट के तरफ जाना चाहते हैं या अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप 12वीं के बाद भी कॉलेज में एलएलबी के लिए दाखिला ले सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे की 12वीं के बाद आपको कॉलेज कम से कम 5 साल का करना होगा क्योंकि आप डायरेक्ट LLB नहीं कर सकते इसके लिए ग्रेजुएशन करना ज़रूरी है l

LLB kya hai overview

TopicLLB kya hai
OrganizationTouseef Academy
Session2024
Article typeCareer option
Class12th pass
CourseLLB
Duration3 years
TA Home pagetouseefacademy.com
LLB kya hai
LLB kya hai

LLB करने के फायदे

दोस्तों कोई चीज़ अगर करना हो या लोग किये हो तो हमें ये भी मालूम होना चाहिए कि सम्बंधित चीज़ के फायदे क्या हैं ताकि हमें बेहतर तरीके से उसके महत्व मालूम हो सके l आइये जानते है कि LLB करने के क्या फायदे हैं :

  1. दोस्तों LLB करने का सबसे बड़ा फायदा तो ये हो जाता है कि आपको कानून प्रणाली की बेहतर और स्पष्ट जानकारी हो जाती है जिसके बाद आपसे कोई भी अधिकारी कानून के मामले में बहस नहीं कर सकता
  2. इसके अलावा आपके सामने कोई भी दिक्कत आये या आपके रिश्तेदारों में कोई अपना अधिकार प्राप्त करना चाहता है तो आप उसे कानून के तहत उसका अधिकार दिला सकते हैं
  3. LLB वाले छात्रों के बोल चाल के तरीके में काफी बदलाव हो जाते हैं
  4. LLB करने के बाद आप लोगो को हर प्रकार के मामले में कानूनी तौर पर सलाह दे सकते हैं
  5. यहाँ तक कि जब आप LLB कर लेते हैं तो उसके बाद आपके रिश्ते दार और आपके पड़ोस के लोग खुद को secure फील करने लगते हैं और आपके सामने इज्ज़त से पेश आते हैं

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment