Marksheet Correction Application in Hindi | मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन 2023 | अंकसूची में सुधार हेतु आवेदन पत्र | मार्कशीट संशोधन हेतु आवेदन पत्र | marksheet correction application | 12वीं मार्कशीट बोर्ड में नाम सुधार Application | Application for name correction in 10th marksheet | नाम सुधारने हेतु आवेदन पत्र | 10 वीं मार्कशीट में नाम सुधार Application
कक्षा 10वीं पास होने के बावजूद कई लोग हिंदी तो लिख लेते हैं लेकिन हिंदी में एक आवेदन पत्र नहीं लिख पाते है l इसीलिये स्कूलों में कक्षा 10 से 12वीं तक में भी विधार्थियों को आवेदन पत्र लिखने की कला सिखाई जाती है l अब सवाल ये उठता है कि जो लोग हिंदी लिखना तो जानते हैं लेकिन आवेदन पत्र नहीं लिख पाते, तो वह कैसे आवेदन पत्र लिखें ताकि किसी भी मामले में उन्हें दूसरों पर निर्भर न होना पड़े l
आवेदन पत्र (Application) की सबसे ज्यादा ज़रुरत हमें स्कूल में पड़ती है और स्कूल में तब ही पड़ती है जब हमें स्कूल से कोई चीज़ issue कराना होता है l नाम सुधरवाने से लेकर डुप्लीकेट मार्कशीट issue कराने तक के लिए हमें प्राचार्य को आवेदन पत्र देना होता है, आवेदन पत्र जिंतने अच्छे format में लिखा होगा, सामने वाला आपसे उतना ही इम्प्रेस होगा, तो आइए जानते है की दैनिक जीवन में ज़रूरत के वक़्त आवेदन पत्र कैसे लिखे और किस तरह का format/पैटर्न हो l
Marksheet Correction Application in Hindi
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं l आपको बताया जाएगा कि मार्कशीट में संशोधन हेतु लगने वाले दस्तावेज के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे l बहुत से ऐसे लोग हैं जो कक्षा 12वीं – दसवीं पास तो कर लेते हैं, लेकिन वह अपनी बात को आवेदन पत्र के रूप में नहीं लिख पाते l या कहें कि वह पढ़े-लिखे तो होते हैं लेकिन, वह ठीक तरह से एप्लीकेशन नहीं लिख पाते l
मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन 2023
किसी भी प्रकार के दस्तावेज जैसे मार्कशीट, या अन्य दस्तावेज में संशोधन कराने के लिए हमें एक आवेदन पत्र देना होता है l जो स्पष्ट करता है कि हमारे दस्तावेज में कोई त्रुटि है जिसे हम सुधारना चाहते हैं l तो आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए Marksheet Correction Application in Hindi कैसे लिखते हैं और हमें इस एप्लीकेशन को कहां जमा करना होता है l यदि आप से आवेदन पत्र/एप्लीकेशन लिखते नहीं बनता, आर्टिकल को पूरा पढ़ें ; आप भी समझ जाएंगे कि आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है l
स्कूल में दिए जाने वाले आवेदन पत्र
Marksheet Correction Application in Hindi : दोस्तों मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन स्कूल में जमा करना होता है l अलग-अलग दस्तावेज को प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र भी अलग-अलग देना होता है l मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन मुख्यतः तीन कारणों से देना होता है l
- टीसी लेने के लिए
- दाखिला खारिज लेने के लिए
- स्कूल में पिछले रिकॉर्ड को सही कराने के लिए (नाम, जन्मतिथि क्या दिन में सुधार)
- MP Board marksheet correction process in hindi
- Mpbse Marksheet Correction document
तो दोस्तों यह तीन मुख्य कारण है कि जब हमें मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन 2023 देना पड़ता है l हम तीनों विषय के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र आपको प्रोवाइड करेंगे l जिसका आप चाहे तो प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं और उसे उपयोग में ला सकते हैं l नीचे हमने टीसी, दाखिल खारिज, स्कूल रिकॉर्ड में संशोधन के लिए एप्लीकेशन/आवेदन पत्र लिखने का तरीका बताया है, ताकि आपको इन तीनों में से किसी भी प्रक्रिया में परेशानी ना आए l
टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान प्राचार्य महोदय जी
अनुपमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
शक्तिनगर, गोरखपुर (म.प्र.)
विषय – मार्कशीट में संशोधन हेतु कक्षा आठवीं की टीसी लेने बाबत!
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मैं आपकी स्कूल का कक्षा ग्यारहवीं का विद्यार्थी हूं l मैंने आप ही की स्कूल में कक्षा छठवीं में प्रवेश लिया था एवं कक्षा आठवीं भी आप ही की स्कूल से पास हुआ हूं l मेरी कक्षा 10वीं की अंकसूची में नाम गड़बड़ हो चुका है, जिसे मुझे सही कराना है l अंकसूची में सुधार करने के लिए मुझे कक्षा आठवीं की टीसी की सख्त जरूरत है l
अतः आपसे अनुरोध है कि कक्षा आठवीं की डुप्लीकेट टीसी बनाकर जल्दी से जल्दी मुझे प्रदान करें l इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा l
धन्यवाद
प्रार्थी
प्रतीक सिंह
कक्षा 11वीं
दिनांक
21-07-2022
दाखिला खारिज लेने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान प्राचार्य महोदय जी
अनुपमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
शक्तिनगर, गोरखपुर (म.प्र.)
विषय – मार्कशीट में संशोधन हेतु दाखिला खारिज लेने बाबत!
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मैं आपकी स्कूल का कक्षा ग्यारहवीं का विद्यार्थी हूं l मैंने आप ही की स्कूल में कक्षा छठवीं में प्रवेश लिया था और वर्तमान में कक्षा ग्यारहवीं भी आप ही की शाला से अध्ययन कर रहा हूं l मेरी कक्षा 10वीं की अंकसूची में नाम गड़बड़ हो चुका है, जिसे मुझे सही कराना है l अंकसूची में सुधार करने के लिए मुझे दाखिला खारिज की सख्त जरूरत है l
अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे दाखिला खारिज बनाकर जल्दी से जल्दी प्रदान करें l इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा l
धन्यवाद
प्रार्थी
प्रतीक सिंह
कक्षा 11वीं
दिनांक
21-07-2022
स्कूल में पिछले रिकॉर्ड सही कराने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान प्राचार्य महोदय जी
अनुपमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
शक्तिनगर, गोरखपुर (म.प्र.)
विषय – मार्कशीट में संशोधन कराने के लिए सभी कक्षाओं के रिकॉर्ड में संशोधन बाबत!
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मैं आपकी स्कूल का कक्षा ग्यारहवीं का विद्यार्थी हूं l मैंने आप ही की स्कूल में कक्षा छठवीं में प्रवेश लिया था और वर्तमान में कक्षा ग्यारहवीं भी आप ही की शाला से अध्ययन कर रहा हूं l मेरी कक्षा 10वीं की अंकसूची में नाम गड़बड़ हो चुका है, जिसे मुझे सही कराना है l अंकसूची में सुधार करने के लिए मुझे पहले स्कूल के सभी कक्षाओं में अपना रिकॉर्ड सही कराना है l
अतः आपसे अनुरोध है कि कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा नौवीं के सभी दस्तावेज जैसे अंकसूची, नामांकन फॉर्म व दाखिल खारिज में मेरा रिकॉर्ड सही करने की कृपा करें l इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा l
धन्यवाद
प्रार्थी
प्रतीक सिंह
कक्षा 11वीं
दिनांक
21-07-2022
कहां जमा करें एप्लीकेशन
दोस्तों हमने तीनों दस्तावेज के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखना है यह आपको बता दिया है l यदि इस तरह से आवेदन पत्र देने पर प्राचार्य ना माने, तो आप हमें कमेंट करके अपनी परेशानी बता सकते हैं, हम आपको दूसरा तरीका भी बता देंगे l दोस्तों ध्यान रहे कि आपको तीनों प्रक्रियाओं के लिए इसी पैटर्न में Marksheet Correction Application in Hindi लिखना होगा और अपने प्राचार्य को देना होगा l
- MP scholarship 2022-23 registration
- Education loan कैसे लें 2023
- MP Board migration correction process
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी तरह से बता दिया है कि मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन 2023 कौन-कौन सी लिखनी होगी और कैसे लिखना है l साथ ही हमने आपको बताया है कि संबंधित एप्लीकेशन आपको किसके पास जमा करना है l यदि आपको Marksheet Correction Application in Hindi लिखने में या प्राचार्य को जमा करने में कोई परेशानी आए, या अन्य विषय पर एप्लीकेशन लिखने पर कोई परेशानी आए, तो आप हमें कमेंट करके भी सहायता ले सकते हैं l
- जन आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर
- 2024 में ऐसे खोले सीएससी सेंटर और कमाए लाखों रूपये
- MP Online KIOSK Registration kaise kare
FAQs – Marksheet Correction Application in Hindi
मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन किसके पास जमा करना चाहिए
दोस्तों मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन को आप अपने प्राचार्य पास जमा करें l
क्या हमें स्कूल से डुप्लीकेट टीसी मिल सकती है
यदि आपको टीसी की मुख्य रूप से आवश्यकता है, तो बताए गए तरीके से अगर आप एप्लीकेशन लिखते हैं, तो आपको डुप्लीकेट टीसी मिल जाएगी l
दाखिला खारिज लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
दाखिला खारिज लेने के लिए आवेदन पत्र लिखने का जो तरीका हमने बताया है, उसी प्रकार आप एप्लीकेशन लिखकर अपने प्राचार्य को जमा करें l कुछ शुल्क लेकर वह आपको दाखिला खारिज दे देंगे l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
S. No. | Steps | Link |
---|---|---|
Part1 | 1-9th+11th तक का रिकॉर्ड सही कराना | Click Here |
Part2 | ऑनलाइन आवेदन के लिए आवशयक दस्तावेज़ | Click Here |
… | Marksheet Correction हेतु कुल खर्च 2023 | Click Here |
Part3 | Marksheet Correction हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Click Here |
Part4 | समन्वय संस्था में डाक्यूमेंट्स जमा करना | Click Here |
Part5 | New Marksheet की स्थिति/Status Check करना | Click Here |
Part6 | नई मार्कशीट मिलने के बाद सील & सिग्नेचर के साथ ये काम करना | Click Here |