Marksheet gum hone ki Application | डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन UP : अब चिंता किस बात की ये है ना प्रोसेस

Marksheet gum hone ki Application | डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन UP | खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें UP Board Rajasthan Board | Marksheet gum ho jane par kya karna chahiye | UP Board Duplicate Marksheet kaise apply kare

दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश बोर्ड से है और आपकी कक्षा दसवीं अथवा कक्षा बारहवीं या अन्य किसी कक्षा की अंकसूची कहीं गुम हो गई है, तुलसी में आपको घबराने नहीं है l हम आपको बताएंगे कि Marksheet gum ho jane par kya karna chahiye इसी के साथ डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन UP कैसे लिखना है, इसका तरीका भी बताया जाएगा l बहुत से विद्यार्थी जिन्हें अंकसूची की जरूरत पड़ती है तो ढूंढने में भी वह नहीं मिलती, फिर विद्यार्थी परेशान होकर सही फैसला नहीं ले पाता, और उसके दिमाग में कोई भी आईडिया नहीं आता, लेकिन हम आपको बताएंगे की मार्कशीट गुम हो जाने पर क्या करना चाहिए l

Marksheet gum hone ki Application

दोस्तों जब हमारी अंकसूची कहीं गुम हो जाती है तो हमें काफी परेशानी होती है l अक्सर ऐसा तब होता है जब हम कहीं विशेष जगह पर जा रहे होते हैं l ऐसी स्थिति में तुरंत तो हमें तो डुप्लीकेट मार्कशीट नहीं मिलती, तो फिर हमें क्या करना चाहिए, किस प्रकार हमें डुप्लीकेट मार्कशीट मिलेगी, अंकसूची गुम हो जाने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए l इन सभी चीजों पर आज हम विशेष चर्चा करेंगे l

डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन UP

दोस्तों यूपी बोर्ड की जल्दी कक्षा 10वीं अथवा कक्षा ग्यारहवीं या कक्षा बारहवीं की अंकसूची कहीं गुम हो गई है तो आप आसानी से अपने स्कूल से इसे बनवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले आप को एक आवेदन पत्र लिखकर देना होगा l आवेदन पत्र किस प्रकार लिखना है, यह नीचे बताया गया है l इसी के साथ आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी यह भी बताया गया है l

खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें UP Board overview

TopicMarksheet gum hone ki Application
OrganizationState Board & Schools
StateUttar Pradesh
Article type Application
Document typeDuplicate Marksheet
Apply ModeOffline
Class1 to 12th
ProcessOffline
Session2023
Right 50 Hometouseefacademy.com

Marksheet gum ho jane par kya karna chahiye

दोस्तों जब भी आपके स्कूल की अंकसूची कहीं गुम हो जाए तो सबसे पहले आपको क्षेत्र के पुलिस स्टेशन जाकर FIR करानी चाहिए l ऐसा करने की वजह इसलिए होती है कि ताकि जब आप complaint लिखवाते हैं तो उसकी स्लिप आप स्कूल में जमा करते हैं और स्कूल वालों के पास एक प्रूफ हो जाता है कि इस छात्र की अंकसूची गुम हो गई है और इसी कारण इसे Duplicate Marksheet चाहिए l तो आपको पहली फुर्सत में अपनी अंकसूची गुम होने के संबंध में f.i.r. करवाना है l

Marksheet gum hone ki Application

दोस्तों मार्कशीट कहीं गुम हो गई है और आप डुप्लीकेट मार्कशीट लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले एक डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन UP लिखना होगा l आवेदन लिखने का तरीका नीचे बताया जा रहा है l जिस फॉर्मेट में हमने नीचे एप्लीकेशन लिखी है उसी फॉर्मेट में आपको भी एप्लीकेशन किसका अपने शाला में f.i.r. स्लिप के साथ जमा करना है l

Marksheet gum hone ki Application | डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन UP
Marksheet gum hone ki Application

डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन UP

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य महोदय जी

राजोल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

गांधीनगर, जमशेदपुर उत्तर प्रदेश

विषय : अंकसूची की द्वितीय प्रति जारी करने के संदर्भ में l

महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं आपकी साला का कक्षा 12वीं का छात्र हूं l मैंने आपकी सारा सही कक्षा आठवीं पास की है l यह बताते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि मेरी कक्षा आठवीं की अंकसूची कहीं गुम हो गई है, जिसका मैं स्वयं जिम्मेदार हूं l मैंने घर की अच्छी तरह तलाशी कर दी है और पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज कर दी है l

अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे कक्षा आठवीं की अंकसूची की द्वितीय प्रति प्रदान करने का कष्ट करें l इसके लिए निश्चित शुल्क का भुगतान मैंने कर दिया है l

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

सचिन देव बर्मन

कक्षा : 12वीं

प्रवेश क्रमांक : 556468

दिनांक

21/01/2023

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Marksheet gum hone ki Application | डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन UP किस प्रकार लिखें और पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज कैसे करें l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आप भी सिस्टमैटिक way के अनुसार डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे l यदि पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करें l

FAQs related to Marksheet gum hone ki Application

पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज कैसे करें?

दोस्तों आप की अंकसूची गुम हो गई है इसके लिए आपको पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज करना होगा l आपको अपने बड़े भाई या फिर पिता के साथ पुलिस स्टेशन जाना है और वहां पर आपको यह बताना है कि, अंकसूची आपके घर में ही कहीं गुम हो गई थी और ढूंढने पर नहीं मिली l या जिस वजह से भी आप की अंकसूची गुम हो गई है वह कारण बताकर f.i.r. लिखवाना है l

डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए कितने पैसे लगते हैं?

दोस्तों यह तो आपको आपके प्राचार्य ही बता पाएंगे l अनुमान के अनुसार ₹200 तक लग सकते हैं l

खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें Rajasthan Board

दोस्तों यदि आपकी Rajasthan Board कक्षा 10वीं अथवा 12वीं की अंकसूची गुम हो गई है तो उसे आप आसानी से निकाल सकते हैं इसके लिए हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment