MBBS kya hota hai : बनने से पहले और बनने के बाद हो जाते हैं बदलाव, डॉक्टरी लाइन में खोज रहे करियर? | MBBS बनने के लिए 10th के बाद कोनसा subject ले | MBBS degree complete हो जाने पर क्या होता है
दोस्तों इस Article में हम देखेंगे की MBBS क्या होता है और यह course कौन कर सकता है और कैसे कर सकता और साथ ही में हम यह देखेंगे की यह course करने से अपन क्या बन सकते हैं तो देर किस बात की है आइए देखते हैं की यह MBBS होता क्या है ।
MBBS kya hota hai
आप सभी ने MBBS word अपनी life में कहीं ना कहीं तो सुना ही होगा और यह word सुनके आपके दिमाग में यह बात आती होगी की यह MBBS क्या होता है तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ की MBBS एक medical degree है जिसका full form होता है “Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery”। यह degree करने के बाद आप medical field में अपना career बना सकते हैं।
यह degree करने के बाद आप Doctor बन सकते हैं और patients का treatment कर सकते हैं । MBBS degree 5.5 साल की होती है। इसमें आपको 4.5 साल तक classroom-based study करनी होती है, जिसमें medical subjects जैसे Anatomy, physiology, biochemistry, pharmacology, pathology, microbiology, forensic medicine, community medicine etc. शामिल होते हैं। इसके बाद आपको एक साल का internship complete करना होता है जिसमें आपको practical training मिलती है।
MBBS बनने के लिए 10th के बाद कोनसा subject ले:
हमने यह तो देख लिया की MBBS का course करने से आप Doctor बन सकते हैं लेकिन आप के दिमाग में यह बात आ रही होगी की class 10th के बाद class 11th और 12th में कोई से भी subject लेके क्या हम MBBS का course कर सकते हैं ? तो में आपको बता दूँ की आपको MBBS का course करने के लिए class 10th के बाद class 11th और 12th में science stream se pass होना जरूरी है और science stream में आपको physics, chemistry , biology (PCB) subjects लेना होंगे। मतलब आपको class 10th के बाद biology subject choose करना होगा जिसमें physics, chemistry subjects automatic शामिल हो जाते हैं। तो MBBS का course वो सारे students कर सकते हैं जिसने अपनी 12th class biology subject से pass करी है।
क्या class 12th के बाद सीधे MBBS का course कर सकते हैं:
तो दोस्तों बात करते हैं की क्या हम class 12th के बाद सीधे MBBS का course कर सकते हैं तो दोस्तों इसका answer है, नहीं, आप class 12th के बाद सीधे MBBS का course कर नहीं सकते हैं । India में MBBS की Neet exam clear करना जरूरी है । बिना Neet exam clear करे आप MBBS में admission नहीं ले सकते।
- learning licence kaise banaye online
- Home Credit Loan लेना चाहते हैं तो ध्यान रखें ये 7 बातें
- गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम
Neet exam medical colleges में admission लेने के लिए जरूरी है और इसके बिना MBBS की degree नहीं मिलती। Neet exam एक national level entrance exam है जो medical aspirants को MBBS, BDS, BVSc, AH, BUMS, BHMS etc. courses के लिए select करता है। इसलिए अगर आप MBBS की degree करना चाहते हैं तो आपको Neet exam clear करना जरूरी है।
MBBS degree complete हो जाने पर क्या होता है:
MBBS degree complete करने के बाद आप direct doctor नहीं बनते इसके लिए आपको MBBS degree के बाद अपने देश के medical council या regulatory body कराए गए medical licensing exams clear करना होगा। इसके बाद आपको medical practice करने का license मिल जाता है और आप Doctor बन जाते हैं ।
MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |