JEC Jabalpur Mid Term Test | Jabalpur Engineering College What is Mid Term Test (Mid Semester Test) | Mid Term Test | Mid Term Test Examination in JEC Jabalpur | JEC Jabalpu Mid Term Test Pattern | Jabalpur Engineering College Mid Term Test Passing Marks | JEC Jabalpur Mid Sem Test
Jabalpur Engineering College What is Mid Term Test (Mid Semester Test) जानने के लिये हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें और जबलपुर इंजीनयरिंग कॉलेज के सभी Students तक हमारी पोस्ट शेयर करें। आप हमारी वेबसाइट touseefacademy.com पर रेगुलर विजिट करते रहिए आपको प्रतिदिन काॅलेज में कोई भी सूचना मिलती है तो हम उसे वेबसाइट के माध्यम से आप तक जरूर पहुंचाएंगे।
JEC Jabalpur Mid Term Test
दोस्तों Mid Term Test असल में Semesters के बीच लिया जाने वाला एक नार्मल टेस्ट होता है जो कि स्कूल टेस्ट की तरह ही होता है। इसमे Mid Term Test के पहले तक जो कुछ भी पढ़ा दिया जाता है उसी Topic में से Mid Term Test में Question आते हैं। Jabalpur engineering college में Semester के बीच 2 Mid semester Test लिए जाते हैं जो कि 20 Marks का होता है इस Mid Term Test में पास होना अनिवार्य होता है।
JEC Jabalpur Mid Term Test देना ज़रूरी है?
दोस्तों बता दें कि Semester Exam में Mid Term Test के Marks जोड़े जाते हैं JEC Jabalpur में 2 Mid Term Test लिये जाते हैं जिस Mid Term Test में अधिक नंबर आता है उसे Semester Exam में जोड़ा जाता है तो बेहतर यह है कि आप JEC Jabalpur Mid Term Test की तैयारी Semester Exam की दृष्टि से करें ताकि Semester Exam में अच्छे रिजल्ट पा सकें।
कुछ ऐसे Students जो Mid Term Test में Absent हो जाते हैं या Mid Term Test में फ़ैल हो जाते हैं उन्हें टेंशन लेने की कोई ज़रुरत नहीं है वह Daily Present रहे, Proxy लगाते और लगवाते रहे और Assignment समय – समय पर पूरा कर लें तो उन्हें (Internal Marks) अच्छे मिल जाते हैं।
JEC Jabalpur Mid Term Test का पैटर्न कैसा होता है
JEC Jabalpur Mid Term Test 20 Marks का होता है यह स्कूल टेस्ट की तरह ही होता है तथा इसमें 6 Question दिए जाते हैं जिसमें से छात्रों को 4 Question solve करना होता है। कुछ Subjects में 7 Question दिए जाते हैं और कुछ Subjects में 3 Question…
दोस्तों JEC एक Autonomous College है और इसी कारण इसका RGPV के सिलेबस, पैटर्न, टाइम टेबल इत्यादि से कोई लेना देना नहीं होता। यदि आप JEC Jabalpur के बारे में और अच्छे से जानना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक कर पोस्ट में जान सकते हैं।
Mid Term Test में Passing Marks कितना होता है
दोस्तों काफी लोगों को यह नहीं पता होता कि JEC Jabalpur Mid Term Test तो 20 Marks का होता है तो Passing Marks 4 नंबर का होगा परंतु ऐसा नहीं है। JEC Jabalpur Mid Term Test में पास होने के लिए आपको Minimum 7 Marks Gain करना अनिवार्य है Otherwise आप फेल हो जाएंगे।
- Gumasta Licence kaise banaye
- आय प्रमाण पत्र डाउनलोड 2024 में ऐसे करें
- जीरो बैलेंस अकाउंट के फायदे जानकर हो जाओगे परेशान
JEC Jabalpur Mid Term Test के फायदे
दोस्तों जैसा कि आप जान गए हैं कि JEC Jabalpur में हर सेमेस्टर के बीच 2 Mid Term Test लिए जाते हैं जो कि 20 Marks के होते हैं। कुछ छात्र – छात्राएं इन टेस्ट को हल्के में लेकर इसे attend नहीं करते, जबकि उन्हें पता होना चाहिए कि इस एग्जाम से उन्हें बहुत फायदे हो सकते हैं तो आइए जानते हैं कि छात्रों को इस एग्जाम से क्या फायदे हो सकते हैं
- दोस्तों सबसे पहला फायदा यह है कि जिन छात्र – छात्राओं ने अभी तक अपनी पढ़ाई को सीरियस नहीं लिया है वह इस एग्जाम के डर से पढ़ाई शुरू कर देंगे।
- इस एग्जाम में केवल उतने टाॅपिक से प्रश्न आता है जितना उन्हें इस एग्जाम के पहले तक पढ़ाया गया है तो छात्र, जो पढ़ाई नहीं करते वह इस एग्जाम में पास होने के लिए पढ़ने जरूर बैठेंगे।
- इस एग्जाम के रिजल्ट को देखकर छात्रों को यह समझ आ जाएगा कि वह कितने पानी में हैं।
- सबसे बड़ा फायदा यह है कि Mid Term Test में जितने भी Marks आपको मिलते हैं वह सेमेस्टर एग्जाम में जोड़े जाते हैं।
JEC Jabalpur Mid Term Test की तैयारी कैसे करें
सबसे पहले आप JEC Jabalpur का syllabus डाउनलोड कर लीजिए। यदि आप JEC Jabalpur का सिलेबस देखना चाहते हैं तो हमने नीचे लिंक दी है वहां से आप अपने Semester के अनुसार सिलेबस देख सकते हैं।
- दोस्तों Mid Term Test की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले हर Subjects के नोट्स कम्पलीट करना होगा। आप चाहे तो JEC के सीनियर्स से भी नोट्स ले सकते हैं।
- नोट्स मिलने के बाद आपको Lectures में टीचर्स ने जो जो भी टाॅपिक Mid Term Test की तारीख से पहले पढ़ाया है उसे समझ लीजिए ।
- मुम्किन है कि आप हर टाॅपिक को तो नहीं समझ पाए होंगे अब आप सिर्फ उसी टाॅपिक पर Concentrate कीजिए जो आपको समझ आ रहा है और उसी Topic को Semester Exam की दृष्टि से तैयार रखें।
अब यदि कोई ऐसा Subject जिसका न आपके पास नोट्स है और न ही उस Subject की Class कभी आपने Attend की है उसमें आपकी तैयारी 0 है, तो आप फ्रिक न करें आप उस Subject को Ignore करें और सिर्फ उसी Subjects की तैयारी करें जिसमें आपका मन लगता हो l अब यदि आप Examination Hall में उस विषय का पेपर दे रहे हैं जिस subject की तैयारी 0 थी तो अब आप अपने आस पास के साथियों से ज्ञान लेना शुरू कर दीजिए।
- ध्यान रहे नकल के लिए अकल की जरूरत होती है
- आपको ज्ञान भी उसी से लेना है जो ज्ञानी हो और ज्ञान भी उतना ही लेना है जितने की आपको जरूरत हो।
- आपको सिर्फ 8 Marks तक के Question को Solve करना है इससे ज्यादा नहीं
- हर Subject में आपको इसी प्रकार तैयारी करना है।
तो इस तरह से आप आसानी से Mid Term Test 1 और Mid Term Test 2 की तैयारी कर सकते हैं।