Migration kaise download kare UP Board | Migration kaise download kare up board pdf download | Up Migration Certificate form pdf | Migration kaise download kare up board pdf | UP Board Migration Certificate apply online | UP Board Migration certificate pdf | Migration kaise download kare up board online
दोस्तों कक्षा 12वीं पास करने के बाद हम अपने स्कूल से टीसी के अलावा एक और महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र लेते हैं जिसे हम Migration certificate कहते हैं l यह सर्टिफिकेट टीसी की तरह ही बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है l कॉलेज में या किसी भी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए टीसी के साथ ही माइग्रेशन सर्टिफिकेट की भी हमें आवश्यकता पड़ती है l बिना माइग्रेशन सर्टिफिकेट के हम किसी भी संस्था में प्रवेश नहीं ले सकते l
Migration kaise download kare UP Board
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Migration kaise download kare UP Board .. दोस्तों अगर आप भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से कक्षा बारहवीं या दसवीं पास किए हैं और आप Migration kaise download करना चाहते हैं l तो यह आर्टिकल आपको आखिर तक पढ़ना होगा l माइग्रेशन आपको कैसे मिलेगा, कैसे आवेदन करना होगा, आवेदन शुल्क कितना है, इन सभी की जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जा रही है l
UP Board Migration certificate pdf overview
Topic | Migration kaise download kare UP Board |
Organization | माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज उत्तर प्रदेश |
State | Uttar Pradesh |
Board | UP Board |
Article type | Document |
Query | Issue Migration certificate |
Class | 10 & 12th |
Official website | upmsp.edu.in |
Up Migration Certificate form pdf
दोस्तों माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले आपको एक फॉर्म की आवश्यकता होगी, जिसके लिए आपको अपने संबंधित स्कूल जाना होगा जहां से आपने कक्षा 12वीं पास की है, और वहां से एक माइग्रेशन जारी करने वाला फॉर्म प्राचार्य से भरवा कर लेना है और उसके बाद अपने ही जिले के UP Board Office में इस फॉर्म के साथ आवेदन शुल्क को भी जमा करना है l
UP Board Migration Certificate apply online
दोस्तों माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन हेतु आपको कम से कम 200 से ₹300 शुल्क का भुगतान करना होगा l शुल्क का भुगतान करने के लिए मंडल की तरफ से अभी तक कोई भी ऑनलाइन सुविधा जारी नहीं की गई है l आपको आवेदन शुल्क यूपी बोर्ड ऑफिस में जाकर ही जमा करना होगा, आवेदन शुल्क की रिसिप्ट जरूर रखें l
Migration kaise download kare UP Board
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से अभी तक ऐसी कोई सी भी ऑनलाइन सुविधा जारी नहीं की गई है कि जिससे माइग्रेशन डाउनलोड किया जा सके l आपको माइग्रेशन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा, उसके बाद माइग्रेशन आपके घर पहुंचाया जाएगा l
कब तक मिलेगा माइग्रेशन सर्टिफिकेट
दोस्तों जब आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर देते हैं तो उसके बाद माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है l इस प्रक्रिया में 10 से 15 दिन लगते हैं l जैसे ही माइग्रेशन सर्टिफिकेट आपका बन जाता है तो स्पीड पोस्ट के जरिए वह आपके घर तक पहुंचा दिया जाता है l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |