MP Board 10th Marksheet Correction kaise kare : Father’s Mother’s Name Date of Birth kaise change kare ऐसे करो आवेदन नहीं लगेगी फीस

MP Board 10th Marksheet Correction kaise kare

MP Board 10th Marksheet Correction kaise kare | Father’s Mother’s Name Date of Birth kaise change kare | 10th ki Marksheet me date of birth Kaise change Kare | Class 10th marksheet name correction | Class 10th marksheet father’s name correction | Class 10th dob change in marksheet | MP Board class 10 marksheet date of birth correction | MP Board class 10 marksheet father/mother name correction | MP Board Class 10 marksheet name correction

दोस्तों कई बार हमारी अंकसूची में कोई न कोई गड़बड़ी हो जाती है l चाहे वह जन्मतिथि हो या नाम, या फिर हमारे माता पिता का नाम हो, तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए l यदि किसी विधार्थी की कक्षा 10वीं की अंकसूची में नाम या जन्मतिथि गलत हो गई है और समय रहते उसने सुधार नहीं कराया तो कक्षा 12वीं में भी वही गड़बड़ी होगी l तो बेहतर है कि सही समय पर सही कदम उठाएं l तो दोस्तों अगर आपकी भी अंकसूची में इस तरह ककी गड़बड़ी हो गई है और आप जानना चाहते हैं कि MP Board 10th Marksheet Correction kaise kare तो आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l

MP Board 10th Marksheet Correction kaise kare

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि MP Board 10th Marksheet Correction kaise kare : Father’s Mother’s Name Date of Birth kaise change kare … कक्षा 10वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा होती है जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण होती है l इसी प्रकार बोर्ड से मिलने वाली कक्षा 10वीं की अंकसूची भी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है l समानता हमारी अंकसूची में निम्न प्रकार की त्रुटि होने की संभावना रहती है :

  1. पिता जी का नाम गलत हो सकता है
  2. माता जी का नाम गलत हो सकता है
  3. विद्यार्थी की जन्मतिथि गलत लिखी होती है
  4. विद्यार्थी के नाम में स्पेलिंग मिस्टेक हो सकती है
  5. नामांकन क्रमांक में भी मिस्टेक हो सकती है
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों इन 5 में से यदि एक या दो या इससे ज्यादा गड़बड़ी हो गई है, तो भी आप एक बार में ही इन सभी समस्याओं को ठीक करा सकते हैं l बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से अंक सूची में संशोधन को लेकर ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है l यानी कि विद्यार्थी बिना भोपाल कार्यालय जाए, अपने घर में रहकर ही ऑनलाइन मार्कशीट करेक्शन के लिए आवेदन कर सकता है l

MP Board 10th Marksheet Correction kaise kare overview

TopicMP Board 10th Marksheet Correction kaise kare
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal
Article typeMarksheet correction
DocumentMarksheet
Class10th
Apply Modeonline
Apply fees0/-
Session2023
Official websitempbse.mponline.gov.in

पहले चेक करें पुराना रिकॉर्ड

दोस्तों कक्षा 10वीं की अंकसूची में जो गड़बड़ी हुई है, उससे पहले आप यह देख लीजिए कि कहीं कक्षा 9वी में भी तो भी गड़बड़ी नहीं हुई है l यदि कक्षा नौवीं की अंकसूची में भी वही गड़बड़ी पाई गई है तो यह देखें कि कक्षा 8 की तरफ से पहले कक्षा सातवीं में भी तो यह गड़बड़ी नहीं हुई है l असल में हमारी अंकसूची में गड़बड़ी यूं ही नहीं होती बल्कि कहीं ना कहीं इसका पुराने रिकॉर्ड से लेना-देना होता है l यदि आपकी कक्षा छठवीं से लेकर 9 तक की कोई भी अंक सूची में गड़बड़ी रहती है, तो मुमकिन है कि उसके बाद वाली भी अंकसूची में गड़बड़ी पाई जाए l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

बेहतर यही है कि कक्षा 10वीं की अंकसूची में संशोधन करने से पहले कक्षा 9वी आठवीं सातवीं एवं छठवीं की अंक सूची में संशोधन कराएं l यदि कक्षा 1 से लेकर 9 तक के अंक सूची में गड़बड़ी हुई है तो पहले इसे संशोधन कराएं l जिसके लिए आप स्कूल के प्रिंसिपल सर को आवेदन पत्र लिख देते हैं तो आपकी तमाम अंकसूची में संशोधन कर दिया जाएगा l

पिछले रिकॉर्ड सही होने के बाद करें यह काम

MP Board 10th Marksheet Correction kaise kare : दोस्तों जब आपका पिछला रिकॉर्ड सही हो जाता है जैसे उसमें आपका नाम, माता पिता का नाम, जन्मतिथि इत्यादि सब सही लिख दिया जाता है तो उसके बाद अब बारी आती है कक्षा 10वीं की अंकसूची में संशोधन करने के लिए कार्यवाही करने की l जिसके लिए सबसे पहले आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी l ध्यान रहे कि दस्तावेज आप को स्कूल से मिलेंगे और इन दस्तावेजों में आपका रिकॉर्ड सही लिखा होना चाहिए l

MP Board 10th Marksheet Correction kaise kare
MP Board 10th Marksheet Correction kaise kare

10th ki Marksheet me date of birth Kaise change Kare

दोस्तों कक्षा दसवीं की मार्कशीट में सबसे ज्यादा गलती जन्मतिथि को लेकर होती है, यदि आप भी जानना चाहते हैं कि 10th ki Marksheet me date of birth Kaise change Kare तो इसके लिए जो प्रक्रिया बता रहे हैं उसे फॉलो करें l बता दें कि जन्मतिथि में संशोधन के लिए भी वही प्रक्रिया है जो बाकी चीजों में संशोधन करने की होती है l पोस्ट को आखिर तक पढ़े आप की मार्कशीट करेक्शन भी हो जाएगी और घर तक भी आएगी यकीन ना हो तो जो बताया गया है उसे फॉलो जरूर करिएगा खुद पता चलेगा l

MP Board 10th Marksheet Correction kaise kare आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों कक्षा 10वीं की अंकसूची में संशोधन करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी :

  1. पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/जन्म प्रमाण पत्र/शपथ पत्र
  2. कक्षा दसवीं की ओरिजिनल मार्कशीट
  3. कक्षा आठवीं की टीसी
  4. स्कूल का दाखिल खारिज

दोस्तों यह 4 दस्तावेज किसी भी हाल में आपके पास होना चाहिए, तभी आप MP Board 10th Marksheet Correction online apply कर सकते हैं l आइए जानते हैं कि यह दस्तावेज हम कैसे प्राप्त कर सकते हैं l

कैसे मिलेगी कक्षा आठवीं की टीसी एवं दाखिल खारिज

दोस्तों Upar बताए गए दस्तावेजों में से ओरिजिनल अंकसूची के साथ आपके पास पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र इसके अलावा शपथ पत्र तो हो सकता है, लेकिन आप सोच रहे होंगे कि कक्षा आठवीं की टीसी एवं दाखिल खारिज कैसे मिलेगा, तो बता दें कि इसके लिए आपको अपने स्कूल से कांटेक्ट करना है l आपको स्कूल में एक आवेदन पत्र देना है, आवेदन पत्र लिखने का तरीका नीचे बताया गया है l

कक्षा आठवीं डुप्लीकेट टीसी के लिए आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान प्राचार्य महोदय जी

अनुपमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

शक्तिनगर, गोरखपुर (म.प्र.)

विषय – मार्कशीट में संशोधन हेतु कक्षा आठवीं की टीसी लेने बाबत!

महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं आपकी स्कूल का कक्षा ग्यारहवीं का विद्यार्थी हूं l मैंने आप ही की स्कूल में कक्षा छठवीं में प्रवेश लिया था एवं कक्षा आठवीं भी आप ही की स्कूल से पास हुआ हूं l मेरी कक्षा 10वीं की अंकसूची में नाम गड़बड़ हो चुका है, जिसे मुझे सही कराना है l अंकसूची में सुधार करने के लिए मुझे कक्षा आठवीं की टीसी की सख्त जरूरत है l

अतः आपसे अनुरोध है कि कक्षा आठवीं की डुप्लीकेट टीसी बनाकर जल्दी से जल्दी मुझे प्रदान करें l इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा l

धन्यवाद

प्रार्थी

प्रतीक सिंह

कक्षा 12वीं

दिनांक

21-07-2023

दाखिल खारिज लेने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी

सुमितराय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

गोरखपुर मध्य प्रदेश

विषय : स्कूल का दाखिल खारिज जारी करने के संदर्भ में l

महोदय जी

मैं राजेश चौधरी, आपके स्कूल से कक्षा 10वीं पास किया हूं l मुझे एक प्रमाण पत्र बनवाना है, जिसके लिए मुझे दाखिल खारिज की सख्त आवश्यकता है l मैंने आपकी स्कूल में कक्षा पहली से एडमिशन लिया है l

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि, मुझे दाखिल खारिज प्रदान करें, इसके लिए निश्चित शुल्क का भुगतान करने को मैं तैयार हूं l

सधन्यवाद

प्रार्थी

राजेश चौधरी

प्रवेश वर्ष : 2019

प्रवेश क्रमांक : 214504

दिनांक : 21/08/2023

दस्तावेज प्राप्त करने के बाद क्या करें

दोस्तों जब आप अपने स्कूल से स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) एवं दाखिल खारिज ले लेते हैं तो उसके बाद सबसे महत्वपूर्ण काम बचता है, कि वह डॉक्यूमेंट में आपको जिला शिक्षा अधिकारी की सील एवं सिग्नेचर कराना होता है l जिसके लिए आप अपने जिला के, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाएंगे और वहां पर दाखिल खारिज की फोटो कॉपी दे देंगे, फिर आपको उसमें सील एवं सिग्नेचर करके दे दिया जाएगा l

MP Board 10th Marksheet Correction Online Online Apply kaise kare

दोस्तों जब आप बताए गए दस्तावेज को इकट्ठा कर लेते हैं और दाखिल खारिज में जिला शिक्षा अधिकारी की सील करा लेते हैं, तो उसके बाद अब आप MP Board 10th Marksheet Correction kaise kare इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l MP Board 10th Marksheet Correction kaise kare का तरीका नीचे बताया गया है :

  1. कक्षा 10वीं की अंकसूची में नाम, जन्मतिथि, माता पिता का नाम संशोधन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाएं
  2. उसके बाद Counter Based Forms पर क्लिक करें
  3. अब आपको 5th नंबर पर Duplicate/Correction – Marksheet/Migration/Certificate के नीचे Application Entry Form पर क्लिक करना है
  4. अब जो फॉर्म खुलेगा उसमें मार्कशीट के अनुसार जानकारी भरें
  5. इसके बाद ” सबमिट करें” पर क्लिक करें
  6. अब आपके सामने मार्कशीट का पूरा डाटा खोल जाएगा
  7. सबसे पहले आप पहचान पत्र के लिए पैन कार्ड/शपथ पत्र/वोटर आईडी कार्ड/जन्म प्रमाण पत्र में से कोई एक डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करें
  8. उसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  9. अब आप जो संशोधन करवाना चाहते हैं वह संशोधन को tick करें
  10. आप चाहे तो एक ही बार में कई चीजें संशोधन करा सकते हैं
  11. इसके बाद घर का सही पता भरें
  12. अब आगे बढ़े पर क्लिक करें
  13. अब आपके सामने फॉर्म का Preview खुलेगा
  14. इसे अच्छी तरह से पढ़े
  15. अब आपको अकादमिक वर्ष के अनुसार शुल्क का भुगतान करना है
  16. यदि आपको 2023 में कक्षा 10वीं की अंकसूची मिली है और आप 3 महीने के भीतर ही आवेदन कर रहे हैं तो उसके लिए आपको एक भी रुपए देने की आवश्यकता नहीं है
  17. सफलतापूर्वक पेमेंट हो जाने के बाद पेमेंट रिसिप्ट डाउनलोड करें
  18. अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल दो

दोस्तों अब आपने सफलतापूर्वक कक्षा 10वीं की अंकसूची में संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है l यदि आवेदन करते समय आपको कोई परेशानी आई है तो फिक्र ना करें आप दोबारा से आवेदन कर सकते हैं या अपने आवेदन को वेरीफाई करा सकते हैं l

MP Board 10th Marksheet Correction kaise kare के बाद क्या करें

दोस्तों जब आप ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं तो उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में नीचे की तरफ समन्वय संस्था का पता दिया होता है l आपको 15 दिन के भीतर समन्वय संस्था में जाना है और ऊपर बताए गए दस्तावेज जैसे :

  1. कक्षा दसवीं की ओरिजिनल मार्कशीट
  2. दाखिल खारिज
  3. स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  4. जो डॉक्यूमेंट अपलोड किया है जैसे पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/शपथ पत्र/जन्म प्रमाण पत्र इनमें से कोई एक

इन सभी के आपको तीन सेट बनाना है और समन्वय संस्था में ले जाकर जमा कर देना है l अब आपका काम खत्म हो चुका है अब आपको धैर्य रखना है और आप अपनी अंकसूची का स्टेटस समय-समय पर चेक कर सकते हैं l बता दें कि समन्वय संस्था से आपके एप्लीकेशन को भोपाल भेजा जाता है और इन सभी प्रक्रिया में 15-20 दिनों का समय लगता है l

MP Board 10th Marksheet Correction status check kaise kare

दोस्तों जवाब अंकसूची में संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं और समन्वय संस्था में ले जाकर दस्तावेज भी जमा कर देते हैं तो उसके कुछ दिनों बाद आप अपनी अंकसूची की वर्तमान स्थिति का पता लगा सकते हैं ; Marksheet correction status check online करके l MP Board 10th Marksheet Correction kaise kare,,, यह तो हमने ऊपर बता दिया है अब आइए जानते हैं कि MP Board 10th Marksheet Correction status check कैसे करें :

  1. दोस्तों मार्कशीट करेक्शन का स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाएं
  2. उसके बाद Counter Based Forms पर क्लिक करें
  3. अब आपको 5th नंबर पर Duplicate/Correction – Marksheet/Migration/Certificate के नीचे Duplicate/Correction Application status पर क्लिक करना है
  4. अब जो फॉर्म खुलेगा उसमें मार्कशीट के अनुसार रोल नंबर, वर्ष, एवं परीक्षा का प्रकार को चयन करें
  5. अब कैप्चा भरे
  6. इसके बाद ” Show status” पर क्लिक करें
  7. अब आपके सामने New Marksheet Status का पूरा डाटा खोल जाएगा

यदि आपके आवेदन को समन्वय संस्था से वेरीफाई कर दिया जाता है, तो वहां लिखा आएगा Application Verified Samanway Sanstha

यदि Document Not Printed लिखा आए तो आप घबराए नहीं बल्कि, कुछ हफ्तों बाद दोबारा चेक करेंगे तो आपकी नई मार्कशीट प्रिंट कर दी जाएगी और स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके घर के पते पर भेज दी जाएगी l

Speed Post से मार्कशीट track कैसे करें

दोस्तों जब आप की मार्कशीट प्रिंट कर दी जाती है तो उसके बाद भोपाल मंडल कार्यालय से स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके घर के पते पर भेजी जाती है l जब आप Marksheet Correction status check करेंगे तो वहीं पर आपको Tracking Id दी जाती है उस नंबर को कॉपी करें और उसके बाद –

  1. इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं
  2. इसके बाद Track N Trace के नीचे Consignment Number पर वो ट्रैकिंग आईडी डालें
  3. कैप्चा भरें
  4. इसके बाद Track Now पर क्लिक करें

अब आपके सामने आप की मार्कशीट कहां पहुंची है इसकी जानकारी खुल जाएगी l यदि मार्कशीट आपके शहर के पोस्ट ऑफिस पहुंच जाए तो आप वहां जाकर भी अपनी अंकसूची ले सकते हैं l या फिर एक-दो दिन का और इंतजार करेंगे तो आप की मार्कशीट अगले ही दिन आपके घर में पोस्ट में लाकर दे देगा l

MP Board Marksheet correction fees structure

MP Board 10th Marksheet Correction kaise kare : दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि मेरी मां से तो सन 2009 की है, मेरी अंकसूची तो वर्ष 2011 की है, मेरी अंकसूची तो 2015 की है, मेरी अंकसूची 2 वर्ष 2023 की है l इन सभी कंडीशन में मुझे आवेदन शुल्क कितना देना होगा l तो आइए इन्हें समझने के लिए निम्मी सारणी पर गौर करें :

MP Board Marksheet correction fees structureOnline Fees
कक्षा दसवीं मार्कशीट भेजने से 3 महीने के भीतर आवेदन₹0 शुल्क
कक्षा दसवीं मार्कशीट मिलने से 4 महीने के बाद आवेदन₹325 शुल्क
कक्षा दसवीं मार्कशीट मिलने से 10 साल के बाद आवेदन₹425 शुल्क
कक्षा दसवीं मार्कशीट भेजने से 3 महीने के भीतर आवेदन₹0 शुल्क
कक्षा दसवीं मार्कशीट मिलने से 4 महीने के बाद आवेदन₹325 शुल्क
कक्षा दसवीं मार्कशीट मिलने से 10 साल के बाद आवेदन₹425 शुल्क

Conclsuoin

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया MP Board 10th Marksheet Correction kaise kare | Father’s Mother’s Name Date of Birth kaise change kare | Class 10th marksheet name correction | Class 10th marksheet father’s name correction | 10th ki Marksheet me date of birth Kaise change Kare उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अपनी कक्षा 10वीं की अंकसूची में ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे l यदि आपको मार्कशीट करेक्शन के मामले में गार्डेंस चाहिए तो कमेंट करें l

FAQs – MP Board 10th Marksheet Correction kaise kare

स्कूल वाले दाखिल खारिज नहीं दे रहे क्या करें?

यदि स्कूल वाले आपको दाखिल खारिज नहीं दे रहे हैं तो आप शपथ पत्र बनवा कर अपने स्कूल में जमा करें आपको प्रिंसिपल सर से खुद ही दाखिल खारिज दे देंगे l

समन्वय संस्था में क्या हमें ओरिजिनल मार्कशीट जमा करनी होगी?

जी हां दोस्तों जब समन्वय संस्था में आप जाएंगे तो अपनी ओरिजिनल मार्कशीट को भी जमा करना होगा l इसके अलावा जो ऊपर दस्तावेज बताए गए हैं उन्हें भी जमा करना है l

मार्कशीट करेक्शन के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है?

दोस्तों मार्कशीट मिलने से 3 महीने के भीतर आवेदन करने पर मार्कशीट करेक्शन फ्री किया जाता है l 3 महीने के बाद यदि आप आवेदन करते हैं तो ₹400 लगभग आवेदन शुल्क देना पड़ता है l

Attention : यदि आप वर्ष 2023 में अंकसूची में संशोधन करना चाहते हैं और आपको इस मामले में guidance चाहिए तो आप हमारे Instruction Program में शामिल हो सकते हैं, जहाँ आप मात्र 26/- में हमसे Marksheet Correction के लिए गाइडेंस प्राप्त कर सकते हैं l इस हेतु Home page पर दिए गए QR Code में पेमेंट करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
S. No.StepsLink
Part11-9th+11th तक का रिकॉर्ड सही करानाClick Here
Part2ऑनलाइन आवेदन के लिए आवशयक दस्तावेज़Click Here
Marksheet Correction हेतु कुल खर्च 2023Click Here
Part3Marksheet Correction हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रियाClick Here
Part4समन्वय संस्था में डाक्यूमेंट्स जमा करनाClick Here
Part5New Marksheet की स्थिति/Status Check करनाClick Here
Part6नई मार्कशीट मिलने के बाद सील & सिग्नेचर के साथ ये काम करना Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *