MP Board 2023 ki Marksheet kab tk ayegi | 2023 Board Marksheet kab ayegi | Bina marksheet ke college me admission kaise le | Anksuchi kab ayegi MP Board
दोस्तों अगर आप ने भी इस साल कक्षा 10वीं या कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा पास की है तो आपको भी अंकसूची का इंतजार होगा, जो कि अब खत्म होने वाला है l आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि MP Board 2023 ki Marksheet kab tk ayegi l दोस्तों वर्ष 2023 में बोर्ड परीक्षा मार्च के महीने में आयोजित की गई थी, जो कि अप्रैल तक चली थी, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मई के महीने में रिजल्ट घोषित किया जा चुका था l
MP Board 2023 ki Marksheet kab tk ayegi
अब विद्यार्थियों को केवल और केवल अंकसूची का इंतजार है, क्योंकि बिना अंकसूची के आप किसी भी कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं ले सकते l मार्कशीट के साथ ही साथ विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी चाहिए होता है, तभी वह किसी अच्छे संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं l तो दोस्तों अगर आपको भी है अंकसूची का इंतजार तो इस आर्टिकल को पढ़े पूरा l
2023 Board Marksheet kab ayegi
दोस्तों मई के महीने में कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद विद्यार्थी केवल और केवल मार्कशीट का इंतजार कर रहे हैं l जुलाई का महीना खत्म हो चुका है और बता दे कि मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में संबंधित शालाओं तक अनुसूचियां पहुंचा दी गई है और कुछ दिनों के बाद छात्र-छात्राएं अपने स्कूल जाकर कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं की अंकसूची प्राप्त कर सकते हैं l यदि आपके स्कूल में अंकसूची अभी तक नहीं पहुंची तो आपको 15 दिन का और इंतजार करना होगा, जिसके बाद आप भी ओरिजिनल अंकसूची अपने स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे l
Bina marksheet ke college me admission kaise le
दोस्तों अभी तक आपको कक्षा 12वीं की अंकसूची नहीं मिली और आपको अभी ही कॉलेज में प्रवेश लेने हैं तो ऐसे में आपके मन में सवाल आएगा कि आखिर हम बिना कक्षा 12वीं की अंकसूची के कॉलेज में प्रवेश कैसे ले, तो पहली बात यह कि कोई भी कॉलेज हो वह प्रवेश हेतु हमारी ओरिजिनल अंकसूची नहीं मांगता, केवल और केवल उसे फ्रॉक चाहिए होता है कि आपने कक्षा बारहवीं पास की है l इस हेतु आप चाहे तो अपने कॉलेज को रिक्वेस्ट लेटर लिख सकते हैं, या आप चाहे तो शपथ पत्र भी बनवा सकते हैं l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |