MP Board 8th class marksheet correction : जन्मतिथि, नाम इत्यादि में होगा अब ऐसे संशोधन | MP Board class 8th Marksheet apply | स्कूल से 8वीं अंकसूची में संशोधन कैसे करें | अंकसूची संशोधन की स्थिति कैसे चेक करें
दोस्तों वैसे तो लोग कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं की अंकसूची को ही ज्यादा महत्व देते हैं, लेकिन आपको बता दें कि कक्षा आठवीं, कक्षा पांचवी एवं कक्षा 1 से लेकर जितने भी अंकसूचीया आपको मिलती है वह सभी के सभी महत्वपूर्ण ही होती है l अब जाहिर सी बात है कि जब यह मार्कशीट महत्वपूर्ण होती है तो इनमें जानकारियां भी सही लिखी होनी चाहिए l कई ऐसे विद्यार्थी हैं जिनकी कक्षा पहली, दूसरी, पांचवी या कक्षा आठवीं की अंकसूची में कोई ना कोई गड़बड़ी पाई गई है, जिसे इग्नोर करने पर उन्हें भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ा है l
MP Board 8th class marksheet correction
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि MP Board 8th class marksheet correction के लिए किस प्रकार आवेदन करें, दोस्तों अगर आपके भी कक्षा पांचवी , कक्षा आठवीं या अन्य कोई सी अंकसूची में गड़बड़ी हो गई है l चाहे वह गड़बड़ी नाम में हो या जन्मतिथि में, तो आप इसे आसानी से सुधार सकते हैं l तो आइए जानते हैं कि MP Board 8th class marksheet correction कैसे करें l
MP Board 8th class marksheet correction overview
Topic | MP Board 8th class marksheet correction |
Organization | All over State |
Board | All State Board & CBSE Board |
Article type | Marksheet correction |
Class | 8th |
Process | Offline |
Home Page | touseefacademy.com |

स्कूल से 8वीं अंकसूची में संशोधन कैसे करें
दोस्तों यदि आपकी कक्षा आठवीं की अंकसूची में गड़बड़ी हो गई है तो इस बात का ध्यान रखें कि इसमें संशोधन के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन नहीं करना है बल्कि स्वयं जाकर स्कूल में आवेदन करना है l स्कूल से आठवीं अंकसूची में संशोधन के लिए पहले आप को एक आवेदन पत्र लिखना है और उसके बाद पिछली कक्षाओं की अंकसूची भी प्रस्तुत करना है l तत्पश्चात आपकी कक्षा आठवीं की अंकसूची में संशोधन किया जाएगा l
8वीं अंकसूची में संशोधन हेतु आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान प्राचार्य महोदय जी
अनुपमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
शक्तिनगर, सीतापुर (झारखंड)
विषय – मार्कशीट में संशोधन करने बाबत!
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मैं आपकी स्कूल का कक्षा 10th का विद्यार्थी हूं l मैंने आप ही की स्कूल में कक्षा 1 में प्रवेश लिया था एवं कक्षा 8th भी आप ही की स्कूल से पास हुआ हूं l मेरी कक्षा 8th की अंकसूची में नाम गड़बड़ हो चुका है, जिसे मुझे सही कराना है l
अतः आपसे अनुरोध है कि कक्षा 8th की अंकसूची में जानकारी में संशोधन कर मुझे अंकसूची प्रदान करें l मैं सदा आपका आभारी रहूंगा l
धन्यवाद
प्रार्थी
प्रतीक सिंह
कक्षा 10वीं
दिनांक
21-07-2023
MP Board class 8th Marksheet apply
दोस्तों जब आप आवेदन पत्र लिख लेते हैं तो उसके बाद आपको इसके साथ अपनी कक्षा 1 से लेकर 7वीं तक की अंकसूची भी स्कूल ले जाना है, ताकि प्राचार्य को समझ आए कि वाकई में आपका रिकॉर्ड गलत लिखा है l इसके बाद आपको नई मार्कशीट बनाकर दी जाएगी l यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो आपकी पहले वाली अंकसूची में ही करेक्शन कर जाएगा l
- MP income certificate kaise banaye 2023
- Mobile se passport size photo kaise banaye
- कक्षा 1 से 12 द्वितीय अंकसूची के लिए आवेदन
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि MP Board 8th class marksheet correction : जन्मतिथि, नाम इत्यादि में किस प्रकार संशोधन करेंl उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके समझ आ गया होगा कि इस स्कूल में जाकर ही आवेदन कैसे करें l यदि इस मामले में कोई परेशानी है तो कमेंट करें l
FAQs related to MP Board 8th class marksheet correction
क्या मैं एमपी बोर्ड द्वारा जारी 8वीं कक्षा की मार्कशीट में गलतियों को सुधार सकता हूँ?
हां, आप एमपी बोर्ड द्वारा जारी 8वीं कक्षा की मार्कशीट में गलतियों को सुधार सकते हैं।
मुझे अपनी 8वीं कक्षा की मार्कशीट में सुधार के लिए कहां आवेदन करना चाहिए?
आपको अपने संबंधित स्कूल में 8वीं कक्षा की मार्कशीट में सुधार के लिए आवेदन करना चाहिए।
8वीं कक्षा की मार्कशीट में सुधार की प्रक्रिया में कितना समय लगता है?
8वीं कक्षा की मार्कशीट में सुधार की प्रक्रिया में लगने वाला समय अलग-अलग हो सकता है। विशिष्ट समय-सीमा के लिए अपने स्कूल से जांच करना सबसे अच्छा है।
क्या मार्कशीट सुधार के लिए पिछली कक्षा की मार्कशीट का होना जरूरी है?
हां, मार्कशीट सुधार के लिए पिछली कक्षा की मार्कशीट प्रदान करना आवश्यक है।
कृपया ध्यान दें कि यहां दिए गए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न सामान्य प्रकृति के हैं। मार्कशीट सुधार के संबंध में विशिष्ट विवरण और मार्गदर्शन के लिए संबंधित स्कूल अधिकारियों या एमपी बोर्ड से परामर्श करने की सिफारिश की जाती है।
MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |