MP Board date of birth correction in 12th marksheet | घर बैठे करें कक्षा 12वीं अंकसूची जन्मतिथि सशोधन ऑनलाइन

MP Board date of birth correction in 12th marksheet | MP Board 12th marksheet correction online | कक्षा 12वीं अंकसूची जन्मतिथि सशोधन ऑनलाइन | MP Board date of birth correction in 12th marksheet apply kaise kare | MP Board 12th Marksheet correction required documents

दोस्तों किसी दस्तावेज़ में अगर हमारे नाम या अभिभावक के नाम की स्पेल्लिंग मिस्टेक हो जाए तो इतनी दिक्कत नहीं होती जितनी के हमारी जन्मतिथि गलत होने पर होती है l खास तौर से जब हमारी मार्कशीट में जन्मतिथि गड़बड़ हो जाती है तो फिर हमें और दिक्कत होती है, क्योंकि हमारी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की मार्कशीट का सीधा कनेक्शन बोर्ड ऑफिस से होता है ऐसे में हमें लगता है कि अब तो हमारी मार्कशीट में करेक्शन होना नामुमकिन है जबकि ऐसा बिलकुल नहीं होता है, क्योंकि आप MP Board date of birth correction in 12th marksheet घर बैठे कर सकते हैं l

MP Board date of birth correction in 12th marksheet

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि MP Board date of birth correction in 12th marksheet कैसे करे l दोस्तों अगर आपने कक्षा 12वीं मध्य प्रदेश बोर्ड से की है और आपकी मार्कशीट/अंकसूची में जन्मतिथि गड़बड़ हो गई है जैसे – 18 मई 2002 के बजाये 18 मई 2004 हो गई है तो इस स्थिति में आपको जल्द से जल्द अपनी अंकसूची में सुधार करवा लेना चाहिए अन्यथा भविष्य में आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है l

MP Board 12th marksheet correction online overview

TopicMP Board date of birth correction in 12th marksheet
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education
Article typeMarksheet Correction
BoardMP Board
Class12th
Correction typeDate of Birth
year2024
Apply processonline
Official websitempbse.mponline.gov.in
MP Board date of birth correction in 12th marksheet
MP Board date of birth correction in 12th marksheet

कक्षा 12वीं अंकसूची जन्मतिथि सशोधन ऑनलाइन

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल मध्य प्रदेश ने सभी अंकसूची को सुधार करने की ऑनलाइन प्रक्रिया जारी की है?? यदि नहीं तो दोस्तों ये बात पूर्णत: सत्य है कि अब आप एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं अथवा कक्षा 12वीं की मार्कशीट में सुधार करने के लिए अब आपको भोपाल नहीं जाना है बल्कि इसके लिए घर बैठे आवेदन करना है l तो अगर आप अपनी कक्षा 12वीं की मार्कशीट में जन्मतिथि में सुधार करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l

MP Board date of birth correction in 12th marksheet apply kaise kare

दोस्तों आइये जानते हैं कि घर बैठे MP Board date of birth correction in 12th marksheet के लिए आवेदन कैसे करें :

  • MP Board date of birth correction in 12th marksheet के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर आना है
  • इसके बाद Counter Based Form पर क्लिक करना है
image
  • इसके बाद 5वें नंबर पर Duplicate/Correction – Marksheet/Migration/Certificate पर क्लिक करना है
image 1
  • अब आपके सामने इस प्रकार का पेज खुलेगा
image 2
  • इसमें आपको Class, Exam, Document type, Year Roll number & Captcha भरना है
  • अब सबमिट करें पर क्लिक करें
  • अब स्टूडेंट की सारी जानकारी आपके सामने खुल जाएगी
  • जन्मतिथि सुधार हेतु सही जन्मतिथि दर्ज करें
  • पेज नीचे करें और पहचान हेतु पैन कार्ड/जन्म प्रमाण पत्र/एफिडेविट में से कोई एक अपलोड करें और संख्या भरें
  • फिर दाखिल खारिज और टीसी अपलोड करें
  • सभी जानकारी सही होने के बाद आगे बढें
  • अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है
  • आवेदन शुल्क का भुगतान होने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा
  • इसका प्रिंटआउट निकाल लें

अब आपने MP Board date of birth correction in 12th marksheet के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया है l यदि प्रोसेस को फॉलो करने में कोई दिक्कत आए तो कमेन्ट करें l

MP Board 12th Marksheet correction required documents

दोस्तों मार्कशीट करेक्शन के लिए आप ज़रूर घर बैठे आवेदन कर सकते हैं लेकिन एक बात का खास ध्यान रखें कि आपको पहले कुछ आवश्यक दस्तावेजों को इकठ्ठा करना होगा l जैसे –

  1. कक्षा 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट
  2. कक्षा 10 वीं की टीसी
  3. स्कूल का दाखिल ख़ारिज
  4. पैन कार्ड/जन्म प्रमाण पत्र/एफिडेविट/वोटर आईडी कार्ड में से कोई एक

MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Class 1 to 9 marksheet correction processClick Here
Rules/steps for Marksheet CorrectionClick Here
Documents for Marksheet CorrectionClick Here
Marksheet Correction हेतु आवेदन पत्रClick Here
Marksheet correction apply onlineClick Here
Marksheet correction helplineClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment