MP Board duplicate marksheet order online | अब घर पर मंगाए डुप्लीकेट अंकसूची | MP Online duplicate marksheet | MPBSE duplicate marksheet | nakli marksheet kaise banaye | MP Board duplicate marksheet order online | MP Board duplicate marksheet home delivery | MP Board marksheet print | MP Board class 10 duplicate marksheet | MP Board class 12 duplicate marksheet | MP Board marksheet copy | MP Board duplicate marksheet order online kaise kare
nakli marksheet kaise banaye : दोस्तों अगर आप की बोर्ड मार्कशीट कहीं गुम हो गई है और आप उसकी Duplicate copy लेना चाहते हैं, तो यह काफी आसान है l आप घर बैठे आसानी से डुप्लीकेट मार्कशीट ले सकते हैं l मध्य प्रदेश बोर्ड में सभी दस्तावेज जैसे- माइग्रेशन, अंकसूची सुधार, डुप्लीकेट मार्कशीट इन सभी दस्तावेजों में सुधार करना, या इनकी द्वितीय प्रति के लिए आवेदन करना काफी आसान कर दिया है l आप घर बैठे आसानी से किसी भी दस्तावेज की डुप्लीकेट कॉपी प्राप्त कर सकते हैं l
MP Board duplicate marksheet order online
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि MP Board duplicate marksheet order online कैसे करें ; अगर आप मध्य प्रदेश बोर्ड से हैं और अपनी कक्षा 10वीं या कक्षा बारहवीं की अंकसूची अंकसूची की द्वितीय प्रति (Duplicate Marksheet) प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपके दिए गए पते पर डुप्लीकेट मार्कशीट पहुंचा दी जाएगी, आवेदन किस प्रकार करना है, किसके लिए कितने पैसे लगेंगे, डुप्लीकेट मार्कशीट कब तक डिलीवरी हो जाएगी, डिलीवरी ना होने पर क्या करें, इन सभी टॉपिक पर हम विशेष रूप से चर्चा करेंगे l
MP Online duplicate marksheet overview
Topic | MP Board duplicate marksheet order online |
Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal |
Board | MP Board |
Article type | Duplicate Documents |
Documents type | Marksheet |
Class | 10th – 12th |
Apply mode | Online |
Receiving mode | Offline |
Received by | Speed Post |
Document Delivery range | within 15 days |
Official website | mpbse.mponline.gov.in |
MP Board duplicate marksheet home delivery
दोस्तों जब हम MP Board duplicate marksheet के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं तो उसके बाद हमारी मार्कशीट मंडल के ऑफिस में प्रिंट की जाती है l प्रिंट होने के बाद उसे dispatch किया जाता है l जो कि स्पीड पोस्ट के ज़रिये होता है l फिर स्पीड पोस्ट हमारे दिए गए पते पर मार्कशीट पहुंचाता है l इन सब प्रक्रियाओं में लगभग 15-20 दिन का समय लगता है l कभी कभार 2 महीने भी लग जाते हैं l
MP Board duplicate marksheet order online kaise kare
दोस्तों MP Board duplicate marksheet order online करना काफी आसान है l ये काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं l इसके लिए आपको किसी दस्तावेज़ की भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी मगर जो नीचे बताया गया है l आपको मात्र अपनी बेसिक जानकारी जैसे रोल नंबर, परीक्षा वर्ष इत्यादि पता होना चाहिए l MPBSE duplicate marksheet order online आधिकारिक वेबसाइट से किया जाता है l
- MP Board migration certificate status
- CBSE 10th marksheet father name correction online
- कक्षा 1 से 9वीं की अंकसूची में सुधार कैसे करें
- MP Board marksheet dispatch status
- mp board marksheet correction helpline number
MP Board marksheet copy के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों जब हम डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो, हमारी पहचान के लिए हमें एक दस्तावेज़ अपलोड करना होता है l नीचे हमने बताया है कि आप किन दस्तावेज को अपलोड कर सकते हैं l
- Voter ID
- Pan Card
- Driving licence
- Birth Certificate
- Affidavit Certificate
- Passport
- Ration card
7 दस्तावेजों में से आप कोई भी एक दस्तावेज का चुनाव करें और उसे अपलोड करें l ध्यान रहे कि आपको आधार कार्ड गलती से भी अपलोड नहीं करना है वरना आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा l
How to order MP Board duplicate marksheet online
nakli marksheet kaise banaye : मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से नाम MP Board duplicate marksheet order online आसानी से कर सकते हैं l इसके लिए हमारे पास एक मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए l आप कक्षा 10वीं या कक्षा बारहवीं की डुप्लीकेट मार्कशीट, माइग्रेशन, मार्कशीट करेक्शन इत्यादि के लिए इन्हीं प्रक्रियाओं से आवेदन कर सकते हैं l यह रही MP Board duplicate marksheet order online process –
- दोस्तों डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने हेतु आवेदन के लिए सबसे पहले mpbse.mponline.gov.in पर जाएं
- उसके बाद Counter Based Foms पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको 5th serial number पर Application Entry Form पर क्लिक करें
- अब आपके सामने इस प्रकार का फॉर्म खुलेगा –
- इस फोन में आपको अपनी कक्षा का चयन, परीक्षा का चुनाव करना है
- दस्तावेज प्रकार में आपको Duplicate Marksheet पर क्लिक करना है
- उसके बाद रोल नंबर और परीक्षा वर्ष चुनने के बाद कैप्चर करें
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने आपके रिकॉर्ड खुल जाएंगे
- पेज स्क्रोल करें और पहचान पत्र प्रकार में कोई भी एक दस्तावेज का चुनाव करें
- अब पहचान पत्र क्रमांक लिखें और उसे अपलोड करें
- इसके बाद आपको अपने घर का सही पता भरना है
- उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें
- अब आपको Payment करना होगा
- डुप्लीकेट मार्कशीट लेने के लिए आपको ₹325 भुगतान करना होगा
- भुगतान करने के बाद आपको Application receipt का प्रिंट आउट निकाल लेना है
- अब आपने सफलतापूर्वक MP Board duplicate marksheet order online कर दिया है l
तो दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे एक मात्र 5 मिनट में MP Board duplicate marksheet order online आसानी से कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि इस प्रक्रिया के माध्यम से आप भी जल्दी से जल्दी MPBSE duplicate marksheet के लिए आवेदन कर देंगे, किसी प्रकार का डाउट हो तो कमेंट करके जरूर पूछें l
Duplicate marksheet charges
दोस्तों डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन करने पर हमें ₹325 का भुगतान करना पड़ता है l यदि हम 10 साल पुरानी मार्कशीट प्राप्त करना चाहे तो, उसके लिए ₹425 का भुगतान करना पड़ता है l मात्र ₹325 देकर आप घर बैठे डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं l इसके लिए आपको कहीं भी दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं है, बिला वजह भोपाल जाने की भी जरूरत नहीं है l
MP Board Duplicate marksheet status कैसे देखें
दोस्तों जब आप डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन कर दें तो उसके कुछ दिनों के बाद आप अपनी डॉक्यूमेंट की स्थिति/status ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं l डुप्लीकेट मार्कशीट की वर्तमान स्थिति कैसे चेक करें, यह जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें l
डुप्लीकेट मार्कशीट घर आने में कितना समय लगेगा
दोस्तों आवेदन करने के बाद आपको लगभग 1 महीने का इंतजार करना है l यदि एक से 2 महीने हो गए तो ऐसी स्थिति में आपको स्टेटस चेक करना है l यदि स्टेटस में Not printed लिखा आ रहा है, तो आपको अपने जिले के संबंध में संस्था में जाना होगा और वहां बताना होगा कि आपने पिछले 2 महीने से डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन किया था जिसमें अभी तक एक्शन नहीं लिया गया है l वहां से आकर शिकायत को दर्ज करके मंजिल तक पहुंचा रहेगा l अन्य किसी सहायता के लिए कमेंट करें l
मार्कशीट घर नहीं आएगी तो क्या करें
दोस्तों यदि आप स्टेटस चेक करें हैं तो स्टेटस में Document Printed show हो रहा है, तब आपको एक tracking Id दी जाएगी, उससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका डॉक्यूमेंट स्पीड पोस्ट तक पहुंचा या नहीं l यदि स्टेटस चेक करने पर डॉक्यूमेंट बताया जा रहा है, की इंडिया पोस्ट के ऑफिस में है, तब आप इंडिया पोस्ट ऑफिस जाकर भी अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट रिसीव कर सकते हैं l या थोड़ा और इंतजार करें तो घर ही आप की मार्कशीट आ जाएगी l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि MP Board duplicate marksheet order online कैसे करें l आशा करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद, आपका काफी समय बचा होगा और आप भी जल्दी ही डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन कर देंगे l यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर पूछें l यदि आप की डुप्लीकेट मार्कशीट घर तक नहीं पहुंचे तो कमेंट जरूर करें l
FAQs _ MP Board duplicate marksheet order online
मैंने 2 महीने पहले आवेदन किया था, लेकिन अभी तक मार्कशीट घर नहीं आई?
ऐसी स्थिति में आपको दोबारा स्टेटस चेक करना है, यदि डॉक्यूमेंट प्रिंट हो चुका है तो आपको टेंशन फ्री हो जाना है कुछ दिनों तक और इंतजार करना है l आपका डॉक्यूमेंट घर भेज दिया जाएगा l कभी कबार पोस्टमैन की वजह से भी देरी हो जाती है l
मेरे स्टेटस में Not printed लिखा आ रहा है, क्या करें?
यदि आपको आवेदन किए हुए 2 से 3 महीने हो चुके हैं, तो आपको अपनी जिले की समन्वय संस्था लाना होगा l वहां से आपकी शिकायत दर्ज की जाएगी जो कि मंडल तक पहुंचाई जाएगी l फिर जल्दी आपके डॉक्यूमेंट को प्रिंट किया जाएगा और उसे डिस्पैच किया जाएगा l
डुप्लीकेट मार्कशीट मंगाने के कितने पैसे लगते हैं?
10 साल से अधिक पुरानी मार्कशीट के लिए ₹400 और हाल फिलहाल के लिए ₹300 l इसी के साथ ₹25 पोर्टल शुल्क भी देना पड़ेगा l यदि आप से आवेदन करते नहीं बनेगा, तो आप अपने आसपास के साइबर कैफे से कांटेक्ट कर सकते हैं l या आप हमें कमेंट कर सकते हैं l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |