MP Board Duplicate Marksheet | डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें 2022 | MPBSE Duplicate Marksheet online | MP Board Duplicate Marksheet online apply | Documents required for Duplicate Marksheet
अंकसूची हमारे सभी आवश्यक दस्तावेजों में से एक दस्तावेज है l अंकसूची के बिना हमारे सभी डॉक्यूमेंट अधूरे होते हैं l नौकरी के लिए आवेदन करना हो या किसी योजना का लाभ लेना हो, हमारे पास अंकसूची होना बेहद जरूरी है l यदि आप मध्य प्रदेश बोर्ड से कक्षा 10वीं या 12वीं पास किए हैं और आप Duplicate Marksheet प्राप्त करना चाहते हैं, या आप जानना चाहते हैं कि डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें 2022, तो इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े l
MP Board Duplicate Marksheet
जब भी हमारी कोई अंकसूची, सर्टिफिकेट या अन्य दस्तावेज गुम हो जाता है, तो हम टेंशन में आ जाते हैं और खोया हुआ दस्तावेज ना मिलने पर, हमें उसी दस्तावेज की डुप्लीकेट कॉपी चाहिए होती है l जो कि बहुत ही मुश्किल से मिलता है l लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि यदि आप MP Board Duplicate Marksheet class 10/class 12 लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं l साथ ही इसके लिए आपको कोई फॉर्मेलिटी पूरी करने की जरूरत नहीं होगी l बस आपको ऑनलाइन आवेदन करना है और डुप्लीकेट अंकसूची आपके घर के पते पर पहुंचाए जाएगी l
MP Board Duplicate Marksheet online apply
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें 2022 एवं MP Board Duplicate Marksheet online apply कैसे करें l दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमारी कक्षा 10वीं अथवा 12वीं की अंकसूची गुम हो जाती है और समय रहते हमें वह मिलती भी नहीं l सफर के दौरान या घर में ही जब अंकसूची गुम हो जाती है तो वह अंकसूची हमें दोबारा स्कूल से भी नहीं मिलती l और हमें बेहद परेशानी होने लगती है l लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको घूमी हुई अंकसूची दोबारा मिल जाएगी l
डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें 2022
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश ने विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए कई सारे विकल्प बनाए हैं, जिनमें एक विकल्प MP Board Duplicate Marksheet है l मतलब कि यदि आप ओरिजिनल Marksheet की Duplicate Marksheet लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं l जब आप MP Board Duplicate Marksheet के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देंगे, तो उसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल के कार्यालय में आपकी मार्कशीट को प्रिंट किया जाएगा उसके बाद आपके दिए गए पते पर अंकसूची को स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुंचा दिया जाएगा l
- MPBSE marksheet correction status
- mp board marksheet correction rules
- MP Board marksheet correction process in hindi
डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें 2022 : इसकी पूरी जानकारी आपको इसी आर्टिकल में दी जाएगी और बताया जाएगा कि आप MP Board Duplicate Marksheet online apply कैसे करें, Duplicate Marksheet घर कब तक आती है, MP Board Duplicate Marksheet पर सील एवं सिग्नेचर कैसे कराएं, MP Board Duplicate Marksheet printing process क्या है, इन सभी की जानकारी के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें l
MPBSE Duplicate Marksheet overview
Topic | MP Board Duplicate Marksheet |
Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal |
Board | MP Board |
Article type | 10th/12th Marksheet |
Documents type | Duplicate Marksheet |
Apply mode | Online |
Receiving mode | Offline |
Received by | Speed Post |
Document Delivery range | within 15 days |
Official website | mpbse.mponline.gov.in |
मार्कशीट खो जाने पर क्या करें
मेरी आपकी ओरिजिनल कक्षा 10वीं या 12वीं के अंकसूची कहीं गुम हो जाती है, तो आप धैर्य रखें ; पहला काम आप यह करें कि घर की अच्छी तरह से तलाशी ले, उसके बाद आप जहां कहीं भी गए थे वहां पर जाकर तलाशी ले l यदि आपको कहीं पर ही MP Board Marksheet नहीं मिल रही, तब आपको MP Board Duplicate Marksheet online apply कर देना है l जिसकी MP Board Duplicate Marksheet process नीचे बताई गई है l
MP Board Duplicate Marksheet process
मार्कशीट गुम हो जाने पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप बहुत ही आसानी से MP Board Duplicate Marksheet पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l MP Board Duplicate Marksheet online apply करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए, तभी आप बताए गए तरीके से MP Board Duplicate marksheet online apply कर सकेंगे l
Documents required for Duplicate Marksheet
दोस्तों डुप्लीकेट अंकसूची या मार्कशीट लेने के लिए आपको केवल एक ही तरह के दस्तावेज की जरूरत होगी l नीचे हमने 7 प्रकार के दस्तावेज बताए हैं, उनमें से केवल एक दस्तावेज आपके पास पहचान पत्र के तौर पर होना चाहिए l
- Pan card
- Affidavit certificate
- Birth certificate
- Voter ID card
- Ration card
- Passport
- Driving license
इनमें से एक भी दस्तावेज अगर आपके पास है तो, आप उसे MP Online Duplicate Marksheet के लिए आवेदन के समय अपलोड कर सकते हैं l ध्यान रहे कि अपलोड कर रहे दस्तावेज का Maximum size 200kb होना चाहिए l
MP Board Duplicate Marksheet seal & signature
जब आप MP Board Duplicate Marksheet प्राप्त कर लेंगे, तो आपको एक काम और करना होगा जिसके बिना आपकी MP Board Duplicate Marksheet वैध नहीं होती l आपको अपनी MP Board Duplicate Marksheet उस स्कूल ले जाना है जहां से आप ने कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं पास की थी l वहां की प्राचार्य से आपको MP Board Duplicate Marksheet में seal & signature करा लेना है, इसके लिए आपको कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है l
MP Online Duplicate Marksheet
MP Board Duplicate Marksheet प्राप्त करने के लिए आपको mp online की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा l आप चाहे तो नजदीकी MP Online शॉप या CSC center से भी MP Board Duplicate Marksheet के लिए आवेदन करवा सकते हैं l इसके लिए आपको पोर्टल शुल्क लगभग ₹50 अलग से देना होगा l
MP Board Duplicate Marksheet fees
दोस्तों जब आप MP Board Duplicate Marksheet online apply करते हैं, तो आप को निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा l आपको बता दें कि MP Board Duplicate Marksheet लेने के लिए आपको ₹300 ऑनलाइन माध्यम से देना होगा l यदि आप 10 साल से अधिक पुरानी अंकसूची मंगवाना चाहते हैं, जो आपको ₹400 देना होगा l
MP Board Duplicate Marksheet online apply
कक्षा 10वीं अथवा कक्षा बारहवीं की दूसरी अंकसूची (डुप्लीकेट अंकसूची) लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा l जिसके लिए आपके पास केवल उस कक्षा का रोल नंबर होना चाहिए l आइए अब हम जानते हैं कि डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें 2022 एवं MP Board Duplicate Marksheet online apply कैसे करें l
- MP Board Duplicate Marksheet online apply करने के लिए सबसे पहले आपको mpbse.mponline.gov.in पर जाना है
- Active links में दूसरा ऑप्शन Counter Based Forms पर क्लिक करें
- अब जो पेज खुलेगा उसमें आपको 5th ऑप्शन (Duplicate/Correction – Marksheet/Migration/Certificate) में Application Entry Form पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का फॉर्म खुलेगा –
- इस फॉर्म में आपको कक्षा परीक्षा का चयन करना है एवं दस्तावेज प्रकार में आपको Duplicate Marksheet का चयन करना है, जिस वर्ष में आपने कक्षा पास की थी उस वर्ष का चयन करना है
- अब आपको रोल नंबर एवं कैप्चा भरना है
- उसके बाद ‘ सबमिट करें’ पर क्लिक करना है
- अब जो फॉर्म खुलेगा तो उसमें आपको पहचान पत्र के लिए बताए गए दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज का चयन करके अपलोड करना है और उस कार्ड का नंबर दर्ज करना है
- आपको अपने घर का सही पता भरना है (इसी पते पर आप की डुप्लीकेट मार्कशीट पहुंचाई जाएगी)
- अब आपको ‘ सबमिट करें’ पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने MP Board Duplicate Marksheet form का Preview खुलेगा, किसे आप को ध्यान से पढ़ कर आगे बढ़ना है
- निर्धारित
- अब आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना है, जिसके लिए आप Debit card, PayTm, UPI का भी इस्तेमाल कर सकते हैं l
- Payment successful हो जाने के बाद आपको MP Board Duplicate Marksheet Application form का प्रिंट आउट निकाल देना है
तो दोस्तों इस तरह से आप MP Board Duplicate Marksheet के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l आवेदन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आपके घर के पते पर अंकसूची प्रिंट करके पहुंचा दी जाएगी और उसके बाद आपको MP Board Duplicate Marksheet पर सील एवं सिग्नेचर अपने प्राचार्य से करा लेना है l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें 2022 एवं MP Board Duplicate Marksheet online apply कैसे करें l यदि MP Board Duplicate Marksheet के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई परेशानी आए, या कोई कंफ्यूजन हो तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें l
FAQs – MP Board Duplicate Marksheet
MP Board Duplicate Marksheet घर कब तक आती है
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 15 दिन के अंदर MP Board Duplicate Marksheet पहुंचा दी जाती है l
MP Board Duplicate Marksheet पर सील एवं सिग्नेचर कैसे कराएं
जिस स्कूल में आप ने कक्षा दसवीं अथवा कक्षा 12वीं पास किया था, वहां के प्राचार्य से आपको सील एवं सिग्नेचर करा देना है l तभी आप डुप्लीकेट मार्कशीट का उपयोग कर सकेंगे l
MP Board Duplicate Marksheet की वर्तमान स्थिति कैसे पता करें
इसके लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं, जिसमें हमने आपको बताया है कि आपकी Duplicate Marksheet कहां तक पहुंची और पोस्टमैन घर कब तक लाकर देगा l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |