MP Board Exam 2024 कैसे पास करें : बस ये 4 अध्याय पढ़ लो, पास होने से कोई नहीं रोक सकता

MP Board Exam 2024 कैसे पास करें : बस ये 4 अध्याय पढ़ लो, पास होने से कोई नहीं रोक सकता | बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कितने प्रतिशत चाहिए | कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास कैसे हों | कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास कैसे हों

दोस्तों मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023-24 इस बार आयोजित होने में मात्र 2 महीने शेष हैं l ऐसी स्थिति में जो विधार्थी ज्यादा पढाई नही करते या अब तक सारी कक्षाएं केवल पास हुए हैं तो वह भी इसी आशा में रहते हैं कि बस इस बार बोर्ड परीक्षा क्लियर हो जाए उसके बाद मज़े ही मज़े l लेकिन यही विधार्थी अपने टाइम को ख़राब करते हैं और बाद में फ़ैल हो जाते हैं, जबकि बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए बहुत ही कम पढाई करना होता है, जिसे ये बात समझ आती है वह 2 घंटे पढ़कर भी पास हो जाता है l

MP Board Exam 2024 कैसे पास करें

दोस्तों अगर आप एक बोर्ड परीक्षार्थी हैं और इस बार कक्षा 10वीं अथवा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे लेकिन आपको केवल पास होने से मतलब न कि टॉप करना है तो आपको केवल हमारे द्वारा बताए जा रहे पॉइंट्स को समझना है जो कि हम आपको आज के इस आर्टिकल में बताएँगे l दोस्तों हम आपको MP Board Exam 2024 कैसे पास करें ; इसका सबसे आसान तरीका बताएँगे l यदि आप केवल बोर्ड परीक्षा में कम पढ़कर पास होना चाहते है तो ये पोस्ट को आखिर तक पढ़ें l

बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कितने प्रतिशत चाहिए

दोस्तों किसी भी राज्य की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए ज़रूरी है कि आप प्रत्येक विषय में 33% अंक प्राप्त करें यदि किसी विषय में आपका कम अंक आये तो आप फ़ैल भी हो सकते हैं या ग्रेस सिस्टम से पास भी हो सकते हैं l बेहतर यही है कि आप प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करें, ताकि फ़ैल होने की कोई संभावना न हों l इसके अलावा ये भी ध्यान में रखें कि इस बोर्ड MP Board Best of Five Yojana समाप्त कर दी गई है l इस बार आपको प्रत्येक विषय में पास होना अनिवार्य है, वरना आप फ़ैल माने जाएँगे l

MP Board Exam 2024 कैसे पास करें
MP Board Exam 2024 कैसे पास करें

कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास कैसे हों

दोस्तों पहले हम आपको कक्षा दसवीं के लिए बता दें कि इस कक्षा में कुल 6 विषयों के लिए पेपर आयोजित होते हैं l जैसे गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, इंग्लिश, हिंदी और एक अन्य भाषा का विषय (उर्दू/संस्कृत) बेस्ट ऑफ़ फाइव योजना समाप्त होने के कारण अब से आपको कुल 6 विषयों में पास होना पड़ेगा, और पास होने के लिए निम्न पॉइंट्स को ध्यान में रखें :

  1. सभी विषयों के कुल 4 अध्याय को सेलेक्ट करें
  2. इन चार अध्याय में आप सिलेबस के अनुसार टॉपिक को नोट करें और याद करते जाए
  3. कोशिश करें कि आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को पहले ही तैयार कर लें
  4. केवल इन चुने हुए 4 विषयों को ही ध्यान में रखें
  5. यदि आप 4 अध्याय को अच्छे से पढ़ लेते हैं तो आप आगे और भी अध्याय को सिलेबस के अनुसार पढ़ सकते हैं

दोस्तों आपको 4 अध्याय ऐसे चुनना है जिसमे से कम से कम 35-40 अंक के प्रश्न आये ताकि आपका पास होना कन्फर्म हो जाए l कोशिश करें गणित में ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करने की, इससे आप गणित के पेपर में कॉन्फिडेंस के साथ प्रश्न को हल कर पाएंगे l

कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास कैसे हों

दोस्तों अब बात करे कक्हषा 12वीं की तो इस कक्षा में कुल 5 विषयों के लिए पेपर आयोजित होते हैं l आप सभी जानते ही हैं कि इसमें विधार्थियों को उनके ग्रुप के अनुसार पेपर होते हैं l आइये जानते हैं कि कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए किन चीज़ों पर ध्यान देना चाहिए :

  1. सभी 5 विषयों में कोई 5 अध्याय को चुने
  2. उसके बाद सिलेबस और पुराने प्रश्न पत्र के अनुसार टॉपिक को याद करें
  3. यदि आप गणित का भी पेपर देंगे तो इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करना होगा
  4. सम्बंधित विषय में जो भी अध्याय बोरिंग या न समझ आये तो उसे बिलकुल न पढें
  5. कोशिश करें कि आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को पहले ही तैयार कर लें
  6. सारी चीज़े क्लियर होने के बाद नई चीज़े/टॉपिक आप पढ़ सकते हैं

दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि किस समय हमें किस विषय को पढना चाहिए और कितना पढना चाहिए l तो इसके लिए हमने एक बेहतरीन क्वालिटी की eBook बनाई है जिसे फॉलो करके आप अपने स्कोर को बूस्ट कर सकते हैं l नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप बुक प्राप्त कर सकते हैं l

MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment