MP Board Father Mother Name correction in 10th 12th Marksheet : सब कुछ होगा यहाँ, देखो कितना है आसान

MP Board Father Mother Name correction in 10th 12th Marksheet : सब कुछ होगा यहाँ, देखो कितना है आसान | MPBSE Father’s name correction Online | MP Board Mother’s name change in Marksheet | MP Board 10th 12th Marksheet correction step by step process

दोस्तों आज के दौर में न जाने कितने दस्तावेज़ बनवाना पड़ता है और उनमे से कई डाक्यूमेंट्स तो ऐसे बनते हैं कि जिसमे कोई न कोई जानकारी गलत हो ही जाती है l जैसे नाम की स्पेलिंग मिस्टेक होना या जन्मतिथि गलत दर्ज हो जाना इत्यादि l इन सभी प्रकार के संशोधन हम किसी भी दस्तावेज़ में आसानी से करा सकते हैं लेकिन अगर यही गड़बड़ी हमारी अंकसूची में हो जाए तो हम tension में आ जाते हैं और ऐसा लगता है कि अंकसूची में संशोधन कराना तो असंभव है, जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है l

MP Board Father Mother Name correction in 10th 12th Marksheet

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि MP Board Father Mother Name correction in 10th 12th Marksheet कैसे करते हैं l दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मप्र बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की अंकसूची में संशोधन करना आधार कार्ड अपडेट करने से भी आसान है, यहा तक कि आपको बताए कि आधार अपडेट से भी कम रूपये में आप अंकसूची में संशोधन करा सकते हैं l इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि यदि आपकी अंकसूची में माता या पिता या दोनों का ही नाम गलत हो गया है तो उसे कैसे ठीक कराएं l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

MPBSE Father’s name correction Online overview

TopicMP Board Father Mother Name correction in 10th 12th Marksheet
OrganizationMPBSE Bhopal
Article typeMarksheet Correction
DocumentMarksheet
BoardMP Board
Charges0/-
Correction typeFather’s /Mother’s Name
Class10th & 12th
Official websitempbse.mponline.gov.in
MP Board Father Mother Name correction in 10th 12th Marksheet
MP Board Father Mother Name correction in 10th 12th Marksheet

MP Board Mother’s name change in Marksheet

दोस्तों हाल ही में मप्र बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है और अब तो कई स्कूल में विधार्थियों की ओरिजिनल मार्कशीट भी पहुंचा दी गई है l यदि अंकसूची में आपको कोई गड़बड़ी लग रही है तो उसे अनदेखा न करें बल्कि जल्दी से जल्दी उसमे संशोधन करा लीजिए l यदि आपकी अंकसूची पिछले कुछ सालों की है या आप अभी स्कूल में पढाई कर रहे हैं और आपकी कक्षा 10वीं की अंकसूची में गड़बड़ी हो गई है तो उसे अनदेखा न करें जो process हम आपको आगे बताए हैं उसे ज़रूर फॉलो करें, आपकी अंकसूची 100% correct होगी l

MP Board 10th 12th Marksheet correction step by step process

दोस्तों आइये पहले जाने कि कक्षा 10वीं की अंकसूची में माता या पिता के नाम में कैसे संशोधन होगा l तो इसके लिए दोस्तों सबसे

  • पहला Task ये है कि आप अपनी कक्षा 9वीं तक की मार्कशीट एवं टीसी में अपने माता पिता का नाम सही कराएं l

दोस्तों यदि आपको कक्षा 1 से लेकर 9वीं तक की अंकसूची संशोधन कराने में परेशानी आ रही है तो नीचे दिए गए लिंक से आप इस प्रोसेस को भी समझ सकते हैं l

दोस्तों 9वीं तक की अंकसूची एवं टीसी में करेक्शन हो जाने के बाद अब बारी आती है अगले Task की और वह है Required Documents

अंकसूची में संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • दाखिल-ख़ारिज
  • कक्षा 8वीं की टीसी
  • ओरिजिनल मार्कशीट
  • पेन कार्ड/वोटर आईडी

दोस्तों इसमें सबसे अहम दस्तावेज़ दाखिल ख़ारिज और टीसी है, जो कि आपको स्कूल से मिल जाएँगे l यदि स्कूल वाले आपको टीसी एवं दाखिल खारिज नहीं दे रहे हैं तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें जहाँ हमने आपको बताया है कि किस प्रकार आप अपनी स्कूल से टीसी एवं दाखिल ख़ारिज प्राप्त कर सकते हैं ; ध्यान रहे कि आपको दाखिल ख़ारिज में DEO की सील & सिग्नेचर लेना है, जिसका process नीचे दिए लिंक में बताया गया है l

दोस्तों जब आप ये सभी दस्तावेज़ collect कर लेते हो तो उसके बाद अब बारी आती है ऑनलाइन आवेदन करने की l ऑनलाइन आवेदन आप चाहे तो अपने कंप्यूटर सिस्टम से कर सकते हैं या आप चाहे तो आस पास के किसी MP Online शॉप से भी करवा सकते हैं l Marksheet Correction Online Apply Process 2023 जानने के लिए नीचे क्लिक करें l

Online Apply Process जानने से पहले आप ये भी जान लीजिये कि आप अपनी अंकसूची में संशोधन फ्री में करा सकते हैं या फिर आपको इसके लिए कुछ पैसे देना होगा l Marksheet Correction Fees Structure जानने के लिए नीचे क्लिक करें l

दोस्तों जब आप ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं तो इसके बाद बारी आती है समस्त दस्तावेजों को समन्वय संस्था में जमा करने की l प्रत्येक जिले में एक बड़ी सरकारी स्कूल होती है और उसी स्कूल को समन्वय संस्था कहते हैं l बता दें कि ऊपर बताए गए दस्तावेज़ और ऑनलाइन आवेदन की रिसिप्ट आपको अपने जिले की समन्वय संस्था ले जाकर जमा करना होगा, समन्वय संस्था का पता आपके आवेदन वाले फॉर्म में नीचे की तरफ दिया होता है l

New Marksheet का इंतज़ार करना

दोस्तों जब आप समन्वय संस्था में सभी दस्तावेज जमा कर देते हैं तो उसके बाद आप का काम ख़त्म होता है और मंडल का काम शुरू होता है l कहने का अर्थ है कि अब आपका काम पूरा हो चूका है l समन्वय संस्था से डाक्यूमेंट्स को भोपाल भेजा जाएगा और उसके बाद वहा से आपके आवेदन को approve किया जायेगा, जैसे ही आपका आवेदन approved होता है तो उसके बाद आपकी न्यू मार्कशीट प्रिंट होना शुरू हो जाएगी l

कहाँ मिलेगी संशोधित मार्कशीट

दोस्तों जब आपकी मार्कशीट प्रिंट हो जाती है तो उसके बाद आपके घर के पते पर मार्कशीट स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुंचाई जाती है l इन सभी प्रक्रियाओं में लगभग 20-25 दिन का समय लगता है l एक बार यदि आपकी मार्कशीट प्रिंट हो जाती है तो आपके दिल को बड़ा सुकून मिलेगा l आप चाहे तो अपनी अंकसूची का status check भी कर सकते हैं l

अंकसूची की वर्तमान स्थिति कैसे चेक करें

दोस्तों जब आप मार्कशीट करेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं तो इसके बाद आप अपनी अंकसूची को अपने मोबाइल से track/status चेक कर सकते हो l status चेक करने का कम्पलीट process जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि MP Board Father Mother Name correction in 10th 12th Marksheet : MPBSE Father’s name correction Online | MP Board Mother’s name change in Marksheet कैसे करें l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अपनी अंकसूची में अपने माता या पिता या दोनों का ही नाम में संशोधन करा पाएंगे l इस मामले में कोई भी परेशानी आए तो कमेंट करें l

FAQs -MPBSE Father’s name correction Online

मेरी अंकसूची अभी तक प्रिंट नहीं हुई क्या करूं?

दोस्तों यदि आपकी Application समन्वय संस्था से Verified हो चुकी है तो बस आपकी अंकसूची प्रिंट होना बाकी है, जिसमें थोड़ा और समय लग सकता है l

क्या ओरिजिनल अंकसूची भी भोपाल भेजनी पड़ेगी?

दोस्तों आपको और ओरिजिनल अंकसूची भोपाल नहीं भेजना है बल्कि समस्त दस्तावेजों के साथ आपकी अंकसूची को समन्वय संस्था में ले जाकर जमा करना है l

आवेदन करने पर ₹400 भुगतान करने को कह रहा क्या करें?

यदि आप अपनी अंकसूची को 3 महीने के बाद संशोधित कराएंगे तब आपको ₹400 का भुगतान करना होगा l यदि यही काम आप 3 महीने के अंदर कराते तो आपका काम निशुल्क हो जाता है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
S. No.StepsLink
Part11-9th+11th तक का रिकॉर्ड सही करानाClick Here
Part2ऑनलाइन आवेदन के लिए आवशयक दस्तावेज़Click Here
Marksheet Correction हेतु कुल खर्च 2023Click Here
Part3Marksheet Correction हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रियाClick Here
Part4समन्वय संस्था में डाक्यूमेंट्स जमा करनाClick Here
Part5New Marksheet की स्थिति/Status Check करनाClick Here
Part6नई मार्कशीट मिलने के बाद सील & सिग्नेचर के साथ ये काम करना Click Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment