MP BOARD Laptop Yojana 2023 में लैपटॉप दिए जाएंगे या नहीं!

MP BOARD Laptop Yojana 2023

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मध्य प्रदेश बोर्ड के द्वारा हर साल टॉप करने वाले सभी परीक्षार्थियों और विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से ₹25000 की राशि लैपटॉप खरीदने के लिए दी जाती है l केवल कक्षा 12वी के छात्रों को ही मिलती है laptop राशि 25000रू । और किसी भी कक्षाओ में नही मिलेगी ये राशि। तो किसी भी संकाय से आप हो arts, commerce, science, agriculture etc। किसी के भी student हो और कोई भी संकाय हो आप का तो ये राशि आप को मिलेगी । कक्षा 12वी का स्टूडेंट हिना ज़रूरी है किसी भी संकाय से हो आप ये राशि मिलनी है ।

  • Mp board स्कूल में नियमित विद्धयारती हो।
  • मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो ।

MP BOARD Laptop Yojana 2023

मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना ज़रूरी है साथ ही इस मे कुछ लैपटॉप योजना में पिछले वर्ष में और बहोत बड़े लेवेल पर ये परिवर्त हुए है। काफी छात्रों के लिए खुशी की बात है। वही कुछ छात्रों को निरशा होगी के अब जो है वो mp बोर्ड के स्कूल में जो नियमित स्टूडेंट उन्ही को है लैपटॉप की राशि दी जाएगी प्राइवेट student या दूसरे बोर्ड के स्टूडेंट को ये राशि हटा दी गई है। मतलब जो प्राइवेट स्टूडेंटसहै CBSC बोर्ड का जो स्टूडेंट है उस को अब राशि नही दी गई। ये पिछले साल कुछ परिवर्तन किए गए है पहले सभी को दी जाती थी।

mp board laptop
MP BOARD Laptop Yojana 2023

तो अब मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना ज़रूरी है और mp बोर्ड के स्कूल का नियमित विद्यार्थी होना ज़रूरी है। ये शर्त अब लागू हो चुकी है और किसी छात्र को ये राशि नही दी जाएगी । वह कक्षा12वी के किसी भी संकाय 75 % या उस से अधिक हो प्रतिशत बनाते है तो आप इस राशि के हकदार होंगे । ये बहोत अच्छी बात है क्योंकि चौकाने वाले परिणाम पिछली बार । इस के पहले 81% या उस से ज़्यादा प्रतिशत बनाने पर 25000रू की राशि दी जाती थी । और SCST ओबीसी को कुछ परसेंट में छूट दी अबकी बार सभी के लिए 75% या उस से अधिक बनने पर कक्षा 12वी में 25000 रू की राशि लैपटॉप के लिए दी जाएगी ।

तो ये सभी के लिए खुशी की बात है पिछली बार कई student को लाखों हज़ारो में जो है वो 75 % बनने पर ये राशि दी गई। तो इस साल student अभी समय है आप के पास आप अच्छे से मेहनत करिये ।75% से ऊपर आप के परसेंट बनाने की कोशिश करे । बहोत सिंपल प्रोसेस है और पेपर भी सिंपल होंगे।

मुफ्त लैपटॉप के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • पास पोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पास बुक
  • 10वी उत्तीर्ण मार्क शीट
  • 12वी उत्तीर्ण मार्क शीट
  • कॉलेज / विश्वविद्यालय से प्रवेश प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र

ऑनलाइन आवेदन करने की कोई ज़रूरत नही है ।ये हालांकि एक पोर्टल है जिसपे आप अप्लाई कर सकते है पर वो पहले होता था जब प्राइवेट स्टूडेंट या दूसरे बोर्ड के स्टूडेंट को भी लैपटॉप राशि दी जाती थी । अब आप नियमित स्टूडेंट को भी दी जाएगी तो स्कूल से रिकॉर्ड रिजल्ट घोषित होगा उस के बाद बुला लिया जाएगा और रिजल्ट बुलाने के बाद ये राशि हर स्कूल के स्टूडेंट के खाते में डाल दी जाएगी। तो अब स्कूल से ये ऑटो मैटिक ये रिकॉर्ड दिस्टिक जो जिला जो आप का बोर्ड है जहां पे डीयो आफिस है वहां पर आप के सभी डिटेल्स जो है वो आटोमेटिकली आजायेगी।

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment