MP Board marksheet correction apply online kaise kare : घर बैठे खुद करें अपने मोबाइल से आवेदन ये रही प्रक्रिया

MP Board marksheet correction apply online kaise kare : घर बैठे खुद करें अपने मोबाइल से आवेदन ये रही प्रक्रिया | Marksheet correction online process | MP Board apply for marksheet correction 10th 12th | How to apply online for name change marksheet | DOB change in marksheet apply online

दोस्तों मप्र बोर्ड अंकसूची संशोधन प्रक्रिया की इस सीरीज में हम आपको बताएँगे कि MP Board marksheet correction apply online kaise kare : घर बैठे खुद करें अपने मोबाइल से आवेदन ये रही प्रक्रिया .. यदि आपने पिछले आर्टिकल को पढ़कर दस्तावेज़ इकट्ठे कर लिए हैं तो अब आप MP Board marksheet correction apply online कर सकते हैं l इस मामले हम आपको Marksheet Correction की A to Z Process बताएँगे l

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

MP Board marksheet correction apply online kaise kare

आज के इस आर्टिकल में मार्कशीट करेक्शन की सबसे अहम प्रक्रिया के बारे में हम आपको बताएँगे l ध्यान रहे कि Marksheet correction online process सिर्फ और सिर्फ मप्र बोर्ड वालों के लिए है, यदि आप अन्य बोर्ड से हैं तो उसके लिए हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l MP Board marksheet correction apply online हेतु आपके पास बताए गए सभी दस्तावेज़ होना चाहिए, वह दस्तावेजों की सूची आपको हमारे दुसरे आर्तोटिकल में मिल जाएगी l

Marksheet correction online process overview

TopicMP Board marksheet correction apply online kaise kare
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal
Article typeMarksheet correction
DocumentMarksheet
Class10th & 12th
Apply Modeonline
Apply fees300/- or 0/-
Payment modeOnline
Official websitempbse.mponline.gov.in
MP Board marksheet correction apply online kaise kare
MP Board marksheet correction apply online kaise kare

MP Board apply for marksheet correction 10th 12th

दोस्तों आप चाहे कक्षा 10वीं की अंकसूची में संशोधन करना चाहे या कक्षा 12वीं की अंकसूची में, दोनों के लिए ही एक सामान प्रक्रिया होती है l साथ ही आप अपनी अंकसूची में जो भी संशोधन (सुधार) कराना चाहते हैं वह सब के लिए हमने स्टेप्स बताया है, कृपया इसे फॉलो करें l

MP Board marksheet correction apply online kaise kare

दोस्तों आइये जानते हैं कि हम किस प्रकार अपनी अंकसूची में संशोधन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ; MP Board marksheet correction apply online के लिए

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाए
  • इसके बाद Counter Based Forms पर क्लिक करें
  • अब आपको 5वे नंबर पर Duplicate/Correction-Marksheet/Migration/Certificate में Application Entry Form पर क्लिक करना है
image 2
  • आपके सामने कुछ इस तरह का Form खुलेगा-
image 3
  • दोस्तों जैसे ही आप इस Form को भरेंगे तो आपके सामने आपकी जानकारी खुल जाएगी
image 4
  • इस Form में आपको पहले पहचान पत्र प्रकार में, आधार कार्ड को छोड़कर कोई भी एक सिलेक्ट करना है
  • उसके बाद आपको Document Number डालना है और उसे Upload करना है
  • इसके बाद आप अपनी अंकसूची में जिन भी चीजों को सुधारना चाहते हैं, उस ऑप्शन को टिक करें, आप चाहे तो एक से ज्यादा चीजों को भी टिक करके सुधरवा सकते हैं
  • इसके बाद आपको अपने घर का सही पता और मोबाइल नंबर देना है
  • इसके बाद submit बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने फॉर्म का preview खुलेगा, अच्छी तरह से एक बार देख लीजिये और जो गड़बड़ी हो तो उसे Edit बटन पर क्लिक करके सही करें
  • दोस्तों फाइनल submit करने के बाद अब आपको आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है
  • आवेदन शुल्क कितना लगेगा, ये जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद जब पेमेंट हो जाती है तो आपका आवेदन सफल्तापूर्वक दर्ज हो जाता है l
  • अब आप अपने फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें, इसमें नीचे की तरफ समन्वय संस्था का पता दिया होगा, वहाँ आपको अपने समस्त दस्तावेज़ जमा करना है

तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से मध्य प्रदेश बोर्ड मार्कशीट करेक्शन के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l के बाद की प्रक्रिया “समन्वय संस्था में डॉक्यूमेंट जमा” करने की है, जिसके लिए आप हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं l

FAQs related to MP Board marksheet correction apply online kaise kare

मैंने 10वीं 2012 में पास की थी क्या मैं ऑनलाइन इसमें नाम ठीक करा सकता हूँ?

बिलकुल दोस्त! आप 10 साल पुरानी अंकसूची को भी संशोधित करा सकते हैं इसके लिए जो आवेदन शुल्क होता है तो उसमे 100 रूपये और बढ़ा दिया जाता इस कारण 10 साल से ज्यादा पुरानी मार्कशीट संशोधन के लिए आपको 500 रूपये का भुगतान करना होगा l

वर्ष 2023 की अंकसूची में संशोधन कैसे करें?

दोस्तों अगर आपकी वर्ष 2023 की अंकसूची में कोई गड़बड़ी है तो फ़िक्र न करें, आपकी मार्कशीट निशुल्क ही ठीक की जाएगी l बशर्ते आपको तीन माह के अन्दर आवेदन करना होगा l

मेरी कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं दोनों ही अंकसूची में समान त्रुटी है, क्या इसके लिए भोपाल जाना होगा?

जी बिलकुल नहीं l आप दोनों ही अंकसूची को घर बैठे सही करवा सकते हैं l इसके लिए पहले आपको कक्षा 10वीं की मार्कशीट सही करानी होगी l

Attention : यदि आप वर्ष 2023 में अंकसूची में संशोधन करना चाहते हैं और आपको इस मामले में guidance चाहिए तो आप हमारे Instruction Program में शामिल हो सकते हैं, जहाँ आप मात्र 26/- में हमसे Marksheet Correction के लिए गाइडेंस प्राप्त कर सकते हैं l इस हेतु Home page पर दिए गए QR Code में पेमेंट करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
S. No.StepsLink
Part11-9th+11th तक का रिकॉर्ड सही करानाClick Here
Part2ऑनलाइन आवेदन के लिए आवशयक दस्तावेज़Click Here
Marksheet Correction हेतु कुल खर्च 2023Click Here
Part3Marksheet Correction हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रियाClick Here
Part4समन्वय संस्था में डाक्यूमेंट्स जमा करनाClick Here
Part5New Marksheet की स्थिति/Status Check करनाClick Here
Part6नई मार्कशीट मिलने के बाद सील & सिग्नेचर के साथ ये काम करना Click Here

Leave a Comment