MP Board Marksheet Correction fees : जानिए 2023 में अंकसूची संशोधन के लिए कितना आवेदन शुल्क लगेगा, फ्री में भी हो सकेगा अब सुधार

MP Board Marksheet Correction fees : जानिए 2023 में अंकसूची संशोधन के लिए कितना आवेदन शुल्क लगेगा, फ्री में भी हो सकेगा अब सुधार | मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं अंकसूची संशोधन प्रक्रिया शुल्क | MP Board Marksheet Correction fees structure | अंकसूची संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन

दोस्तों प्रत्येक कार्य के लिए हमें पैसे देना पड़ता है चाहे वह काम ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, लेकिन जितना भी आवेदन शुल्क माँगा जाता है हमें वह देना होगा l इसी प्रकार MP Board Marksheet Correction कराने के लिए भी हमें आवेदन शुल्क देना होगा l अब सवाल ये आता है कि हमारी अंकसूची में तो बहुत सी गड़बड़ी है तो क्या हमें हर एक संशोधन के लिए पैसे देना पड़ेगा तो इसी का जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देंगे l

MP Board Marksheet Correction fees

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि MP Board Marksheet Correction fees कितनी लगती है l चाहे आप कक्षा 10वीं की अंकसूची में संशोधन कराना चाहते हों या कक्षा 12वीं की l दोनों ही मामले में आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा l दोस्तों marksheet correction एक लम्बी प्रर्किया होती है जिसमे आपका आवेदन शुल्क के साथ और भी कई सारा खर्चा आता है जो कि हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताएँगे l

MP Board Marksheet Correction fees
MP Board Marksheet Correction fees

MP Board Marksheet Correction fees overview

TopicMP Board Marksheet Correction fees
OrganizationMPBSE Bhopal
Article typeFees Structure
DocumentMarksheet
BoardMP Board
Charges0/-
Class10th & 12th
Official websitempbse.mponline.gov.in

कक्षा 10वीं 12वीं अंकसूची संशोधन प्रक्रिया शुल्क

दोस्तों अन्य राज्य बोर्ड की तुलना में मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा सबसे आसान प्रक्रिया निकाली गई है, जिससे हम अपनी अंकसूची में सुधार करवा सकते हैं l बता दें कि मध्यप्रदेश में अंकसूची संशोधन के लिए भोपाल जाने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती l इसके लिए हमें ऑनलाइन आवेदन करना होता है तथा आवेदन शुल्क मात्र ₹425 होता है, इसकी भी अलग-अलग शर्तें होती है जो कि हम आगे बताएंगे l

MP Board Marksheet Correction fees structure

दोस्तों नीचे हमने आपको MP Board Marksheet Correction fees structure बता दिया है l इसमें आप देख पाएंगे कि आवेदन फीस इस बात पर निर्भर करेगी कि आप आवेदन कब कर रहे हैं l

DocumentDurationFees
कक्षा दसवीं अंकसूची10 वर्ष के अंदर आवेदन₹400 लगभग
कक्षा दसवीं अंकसूची10 वर्ष के बाद आवेदन₹500 लगभग
कक्षा दसवीं अंकसूचीमार्कशीट मिलने से 3 माह के अंदरनि:शुल्क आवेदन
कक्षा 12वीं अंकसूची10 वर्ष के अंदर आवेदन₹400 लगभग
कक्षा 12वीं अंकसूची10 वर्ष के बाद आवेदन₹500 लगभग
कक्षा 12वीं अंकसूचीमार्कशीट मिलने से 3 माह के अंदरनि:शुल्क आवेदन

अंकसूची संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन

दोस्तों यदि आप अपनी अंकसूची चाहे वह कक्षा दसवीं की हो या 12वीं की, उसमें संशोधन करना चाहते हैं तो उसकी संपूर्ण प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें l जहां हमने आपको बताया है कि किस प्रकार आप बिना भोपाल जाए घर बैठे ऑनलाइन ही अंकसूची के लिए आवेदन कर सकेंगे और संशोधित मार्कशीट आपके घर के पते पर पहुंचाई जाएगी l

Attention : यदि आप वर्ष 2023 में अंकसूची में संशोधन करना चाहते हैं और आपको इस मामले में guidance चाहिए तो आप हमारे Instruction Program में शामिल हो सकते हैं, जहाँ आप मात्र 26/- में हमसे Marksheet Correction के लिए गाइडेंस प्राप्त कर सकते हैं l इस हेतु Home page पर दिए गए QR Code में पेमेंट करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
S. No.StepsLink
Part11-9th+11th तक का रिकॉर्ड सही करानाClick Here
Part2ऑनलाइन आवेदन के लिए आवशयक दस्तावेज़Click Here
Marksheet Correction हेतु कुल खर्च 2023Click Here
Part3Marksheet Correction हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रियाClick Here
Part4समन्वय संस्था में डाक्यूमेंट्स जमा करनाClick Here
Part5New Marksheet की स्थिति/Status Check करनाClick Here
Part6नई मार्कशीट मिलने के बाद सील & सिग्नेचर के साथ ये काम करना Click Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment