mp board marksheet correction helpline number

mp board marksheet correction helpline number | Mp higher education helpline number | MP Board office Bhopal Address | mp board toll free number | mp board student helpline number | MP Helpline Number

आज के दौर में हमें किसी भी काम चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हो, के लिए पूछताछ हेतु टोल फ्री नंबर दिया जाता है l टेलिकॉम कंपनी से लेकर सोशल सर्हेविसेज तक के लिए अब हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध होते हैं, जो ग्राहकों की समस्या का समाधान केवल एक कॉल में कर देते हैं l बड़ी से बड़ी कंपनी चाहे प्राइवेट हो या सरकारी! सभी लोग टोल फ्री नंबर या पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर ज़रूर देते हैं l चूँकि प्रत्येक राज्य में बोर्ड द्वारा परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है, और विधार्थियों को भी इस मामले में और भी दुसरे मामले में मदद की ज़रुरत होती है l

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

mp board marksheet correction helpline number

आज के इस आर्टिकल में हम आपको mp board marksheet correction helpline number देंगे, जिसकी सहायता से आपको MP Board marksheet correction process in Hindi जानने और समझने में आसानी होगी और इस मामले में आपकी बेहतर सहायता की जाएगी l वैसे तो हमने आपको इस वेबसाइट में मध्य प्रदेश बोर्ड अंकसूची सुधार से सम्बंधित MP Board marksheet correction rules बता दिए है l इसके अलावा अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप बताए गए mp board marksheet correction helpline number पर कॉल कर सकते है l

दोस्तों आप mp board marksheet correction helpline number पर कॉल करके काफी समस्याओं का निराकरण प्राप्त कर सकते हैं l बशर्ते कि आप को वाकई में मप्र बोर्ड से सम्बंधित कोई पूछताछ करनी हो l mp board marksheet correction helpline number | Mp higher education helpline number के साथ – साथ आपको हम MP Board office Bhopal Address भी बताएँगे, तो अब आपको स्कूल और जिला शिक्षा अधिकारी के चक्कर लगाने की ज़रुरत न होगी l

Mp higher education helpline number

दोस्तों अगर आप मप्र बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययन करते हैं तो ऐसे में आपको Mp higher education helpline number ज़रूर पता होना चाहिए, क्योंकि Mp higher education helpline number एक ऐसा टोल फ्री नंबर है, जिस पर कॉल करके विधार्ती परीक्षा सम्बन्धी पूछताछ कर सकता है l इसी के साथ यदि उसको स्कूल में कोई परेशानी आ रही है और वह इसकी शिकायत करना चाहता है तो विधार्ती Mp higher education helpline number पर कॉल करके आसानी से स्कूल की शिकायत भी कर सकता है l

mp board marksheet correction helpline number
mp board marksheet correction helpline number

mp board marksheet correction helpline number overview

Topicmp board marksheet correction helpline number
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education (Bhopal)
Article typeMP Board toll free number
Queryany query related to MP Board
Helpline number typetoll free number
beneficiaryStudents
Online Helpline deskmentioned in below
Official websitempbse.nic.in

mp board marksheet correction helpline number

दोस्तों नीचे हम एक टोल फ्री नंबर दे रहे हैं, जो कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किया गया है l यह विद्यार्थियों के बहुत ही काम आने वाला है l इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके विद्यार्थी अपनी परेशानी एजेंट को बता सकते हैं l जिसका तुरंत निराकरण किया जाएगा और बेहतर से बेहतर सहायता की जाएगी l

TOLL FREE : 18002330175

दोस्तों यह माध्यमिक शिक्षा मंडल का ऑफिशल टोल फ्री नंबर है l साथ ही यह mp board marksheet correction helpline number भी है l मतलब कि आप को अंकसूची, माइग्रेशन या अन्य दस्तावेज में कोई परेशानी हो, तो इसके लिए भी आप इसी टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं l

MP Board office Bhopal Address

मध्य प्रदेश एक बहुत बड़ा राज्य है, जिसकी राजधानी भोपाल है l हममें से हर कोई जानता है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) का कार्यालय भोपाल में स्थित है l लेकिन हमें MP Board office Bhopal Address proper नहीं पता होता, जिस कारण अन्य जिलों के विद्यार्थियों को या उनके अभिभावकों को MP Board office Bhopal ढूंढने में परेशानी होती है l नीचे हमने बताया है MP Board office Bhopal Address

Address : M.P. Board of Secondary Education शिवाजी नगर, भोपाल – 462011

Helpline Desk : Phone No : 0755- 2551166-71 ; Fax : 0755-2552061

Official website : mpbse.nic.in

E-Mail : mpbse@mp.nic.in

mp board marksheet correction helpline number benefits

दोस्तों mp board marksheet correction helpline number तो सब को पता चल गया है, आइए आप जानते हैं कि इस टोल फ्री नंबर पर हमें क्या-क्या सुविधाएं मिल जाती है l हम केवल पूछता से अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं l आइए जानते हैं कि mp board marksheet correction helpline number benefits क्या क्या है

  1. mp board marksheet correction helpline number एक टोल फ्री नंबर है
  2. इस पर कॉल करके विद्यार्थी Board संबंधित पूछताछ जैसे – परीक्षा समय सारणी, परीक्षा फॉर्म, लेट फीस इत्यादि के बारे में पूछताछ कर सकता है l
  3. विद्यार्थी को MP Board से संबंधित यदि किसी दस्तावेज़ में संशोधन करना हो तो, इसके लिए वे प्रक्रिया जान सकता है
  4. यदि विद्यार्थी एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित हो चुका है, तो उसके रिकॉर्ड में संशोधन करने की प्रक्रिया जान सकता है
  5. असमंजस की स्थिति में विद्यार्थी अपने विचार भी स्पष्ट कर सकता है

Conclusion

तो दोस्तों आज किस आर्टिकल में हमने आपको बताया mp board marksheet correction helpline number | Mp higher education helpline number साथ ही MP Board office Bhopal Address भी बता दिया, ताकि आपको MPBSE Office ढूँढने में कोई परेशानी न हो l उम्मीद करते है कि इस आर्टिकल से आपको काफीमदद मिली होगी, अन्य किसी सहायता के लिए कमेंट करें l

FAQs – mp board marksheet correction helpline number

एमपी बोर्ड का हेल्पलाइन नंबर क्या है

एमपी बोर्ड का हेल्पलाइन नंबर 18002330175 है l

MP Board regional office कहाँ पर है

भोपाल के शिवाजी नगर जिले में MP Board regional office है, जिसका पिन कोड – 462011 है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Leave a Comment