MP Board Marksheet Correction kaise kare : 10वीं 12वीं माता पिता नाम, जन्मतिथि सब में होगा ऑनलाइन सुधार, Best method | Marksheet में है गड़बड़ी तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा फ़ैल | MP Board Marksheet Correction kaise kare | MP Board Marksheet Correction Step #1 | कक्षा 1-9 तक की मार्कशीट में संशोधन के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें | स्कूल वाले अंकसूची में सुधार न करें तो क्या करें | MP Board Marksheet Correction Step #2 | Duplicate TC & दाखिल ख़ारिज के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | दस्तावेज़ समझ नहीं आया 😔 | MP Board Marksheet Correction kaise kare पहले यह जानें
दोस्तों हमारे जितने भी दस्तावेज़ होते हैं उनमे आधार कार्ड/पैन कार्ड के अलावा सबसे अहम दस्तावेज़ हमारी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की मार्कशीट होती है l यदि इसमें कोई भी त्रुटी/गड़बड़ी पाई गई तो हम जॉब से हाथ धो बैठते हैं l तो दोस्तों अगर आपकी मार्कशीट में कोई भी गड़बड़ी है जैसे नाम, जन्मतिथि, अभिभावक के नाम इत्यादि में तो आप जल्द से जल्द MP Board Marksheet Correction के लिए आवेदन करें अन्यथा आपको आगे बहुत दिक्कत होगी l
MP Board Marksheet Correction kaise kare
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि MP Board Marksheet Correction kaise kare … दोस्तों अगर आपने कक्षा 10वीं और 12वीं माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, बोर्ड से दी है और आपके अंकसूची में यदि आपका नाम, जन्मतिथि या अभिभावक के नाम की स्पेल्लिंग मिस्टेक है तो उसे अन्देखा न करें बल्कि जल्दी जल्दी पता करें कि MP Board Marksheet Correction kaise kare और उसमे आवेदन करें l
Marksheet में है गड़बड़ी तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा फ़ैल
दोस्तों अगर आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक में आपका नाम सही है लेकिन अंकसूची में आपके नाम की स्पेल्लिंग में कोई गड़बड़ी है तो आप Document Verification में फ़ैल हो सकते हैं l खासतौर से सरकारी नौकरी के समय ये और भी बड़ी समस्या बन सकती है l आइये एक example से समझते हैं l
EXAMPLE
मान लीजिये एक विधार्थी जिसका नाम – साहिल खान है और इंग्लिश में – Sahil Khan है l ये स्पेल्लिंग सही है वही इस विधार्थी की मार्कशीट में इसका नाम – साहेल खान और इंग्लिश में –Saheel Khan है तो फिर इस विधार्थी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, इसी प्रकार यदि जन्मतिथि है –31/02/2004 लेकिन मार्कशीट में जन्मतिथि है – 31/02/2005 तो इस कंडीशन में भी विधार्थी की अंकसूची में गड़बड़ी मानी जाती है l
MP Board Marksheet Correction kaise kare overview
Topic | MP Board Marksheet Correction kaise kare |
Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal |
Board | MP Board |
Article type | Marksheet correction |
Document | Marksheet |
Class | 10th & 12th |
Apply Mode | online |
Apply fees | 400/- |
Payment mode | Online |
Official website | mpbse.mponline.gov.in |
Table of Contents
दोस्तों हमारी टीम के मेम्बर ने खुद ही अपनी अंकसूची को बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके सुधार करवाया है, यहाँ तक कि उसकी कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की अंकसूची दोनों ही में गड़बड़ी थी, तो आपको जो भी बताया जा रहा है प्रूफ के साथ बताया जा रहा है l
MP Board Marksheet Correction Step #1
दोस्तों MP Board Marksheet Correction kaise kare इसके लिए पहले आपको ये देखना होगा कि आपकी मार्कशीट कहाँ से गड़बड़ हुई है l कहने का अर्थ है कि हो सकता है कि आपकी अंकसूची का रिकॉर्ड पहले कक्षा की अंकसूची में ही गलत हो l यानी कि कक्षा 8,9वीं की अंकसूची को अच्छे से देखें और ये सुनिश्चित करें कि कक्षा 9वीं तक सभी मार्कशीट आपकी सही है l यदि आपकी कक्षा 1-9 तक की कोई भी अंकसूची में गड़बड़ी है तो पहले उसमे संशोधन कराए, जिसके लिए आप एक आवेदन पत्र अपने स्कूल में जमा करें l
कक्षा 1-9 तक की मार्कशीट में संशोधन के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी,
नेहार उच्च. माध्य. विद्यालय
सतपुड़ा, गोरखपुर (म.प्र.)
विषय : संस्था के मिडिल स्कूल एवं हाइ स्कूल रिकाॅर्ड में संशोधन कराने के संदर्भ में।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैनें आपकी शाला से कक्षा 10वीं वर्ष 2020 में पास की है। मैनें आपकी शाला में कक्षा 6वीं में प्रवेश लिया, प्रवेश लेेते समय मैंने जो टी.सी. एवं 5वीं की मार्कशीट प्रदान की थी जिसमें (माता का नाम फ़रीन नाज़ है) त्रुटि है। इस कारण शाला के रिकाॅर्ड में भी मेरी माता जी का नाम फ़रीन नाज़ हो गया, जिसका मैं स्वयं जिम्मेदार हूँ। मैंने कक्षा 10वीं वर्ष 2020 में पास की और मेरी इस लापरवाही के सबब कक्षा 10वीं की मार्कशीट में भी मेरी माता जी नाम फ़रीन नाज़ हो गया।
मुझे कक्षा 10वीं की मार्कशीट में संशोधन (जिसमें मेरी माता जी का सही नाम फरहीन नाज़) कराना है। जिसके लिए शाला का रिकाॅर्ड में संशोधन होना अतिआवश्यक है। मैंने कक्षा 5वीं की मार्कशीट एवं टी.सी. में संशोधन करा लिया है।
अतः आपसे अनुरोध है कि आप शाला के सभी रिकाॅर्ड (मार्कशीट, दाखिल पंजी आदि) में संशोधन करने की कृपा करें। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
प्रार्थी
जुनैद अहमद
माता का मार्कशीट एवं स्कूल रिकाॅर्ड में नाम – फ़रीन नाज़
माता का सही नाम – फरहीन नाज़
संलग्न दस्तावेज़
1. कक्षा 5वीं की मार्कशीट (फोटोकाॅपी)
2. पूर्व की संस्था से प्राप्त टी.सी. (मूल प्रति/ऑरिजनल)
दिनाँक: हस्ताक्षर – …………………………..
दोस्तों आपको आवेदन पत्र के साथ एक पेज में अच्छी तरह से जो भी गलती मार्कशीट में स्पेल्लिंग/जन्मतिथि की हुई है उसे लिखकर दे दें l कुछ इस प्रकार :
Record | Record in Marksheet | सही जानकारी/स्पेल्लिंग |
---|---|---|
Student Name | Junaid Ahmed | Junaid Ahmed |
छात्र का नाम | जुनैद अहमद | जुनैद अहमद |
Father’s Name | Sameer Ahmed | Sameer Ahmed |
पिता का नाम | समीर अहमद | समीर अहमद |
Mother’s Name | Fareen Naaz | Farheen Naaz |
माता का नाम | फ़रीन नाज़ | फरहीन नाज़ |
Date of Birth | 31/02/2005 | 31/02/2002 |
स्कूल वाले अंकसूची में सुधार न करें तो क्या करें
दोस्तों अगर आप अपने स्कूल में आवेदन पत्र दे देते हैं लेकिन इसके बावजूद आपके प्राचार्य अंकसूची में सुधार नहीं करते हैं तो इस स्थिति में आप उन्हें शपथ पत्र बनवाकर दे दें, इसके बाद वह मना नहीं करेंगे l शपथ पत्र आप किसी अधिवक्ता कार्यालय से बनवा सकते हैं l आवेदन पत्र के साथ इसे भी अपने स्कूल में जमा कर दें l
MP Board Marksheet Correction Step #2
दोस्तों जब आपके अंकसूची कक्षा 1 से 9वीं तक सही हो जाती है तो उसके बाद आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों को तैयार कर लेना है l नीचे बताए गए ये दस्तावेज़ आपको अपने शाळा से मिल जाएगा जिसके लिए आप एक आवेदन पत्र जमा कर दें l
- दाखिला-खारिज
- टी.सी.
- पहचान-पत्र
- ऑरिजनल मार्कशीट
Duplicate TC & दाखिल ख़ारिज के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी
फारान उच्च. माध्य. विद्यालय
गोहलपुर, जबलपुर (म.प्र.)
विषय : टी.सी. एवं दाखिल – पंजी की द्वितीय प्रति प्राप्त करने के सन्दर्भ में।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं जुनैद अहमद, पिता-समीर अहमद , कक्षा 12वीं आपकी शाला से वर्तमान वर्ष (2020 – 2021) में उत्तीर्ण की है। मेरी कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट में (माता जी के नाम में) त्रुटि हो गई है और ऑनलाइन आवेदन के लिए मुझे टी.सी. एवं दाखिल-पंजी की आवश्यकता है।
अतः आपसे अनुरोध है कि आप मुझे कक्षा 9वीं में प्रवेश के समय प्रस्तुत की गई टी.सी. एवं दाखिल पंजी की द्वितीय प्रतिलिपि प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद
प्रार्थी
जुनैद अहमद
हस्ताक्षर – …………………….
दिनाँक –
दस्तावेज़ समझ नहीं आया 😔
S.No. | Document | Explain |
---|---|---|
1 | दाखिला – खारिज | आप जिस संस्था में 10वीं/12वीं पास किए हैं उस संस्था का दाखिला-खारिज। दाखिला-खारिज में जिला शिक्षा अधिकारी की सील एवं हस्ताक्षर आवश्यक है। (seal and signature is necessary of DEO) उदाहरण – आपने 6वीं कक्षा में दूसरे स्कूल में प्रवेश लिया और वहीं से 10वीं पास की तो आपको 6वीं के दाखिला-खारिज की आवश्यकता होगी। |
2 | टी.सी. | यदि आप 10वीं की मार्कशीट में संशोधन कराना चाहते हैं तो आपको 8वीं की टी.सी. लेनी होगी। यदि आप 12वीं की मार्कशीट में संशोधन कराना चाहते हैं तो आपको 10वीं की टी.सी. अथवा 12वीं की टी.सी. की आवश्यकता होगी। |
3 | पहचान – पत्र | पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, एफिडेविट पत्र, जन्म प्रमाण पत्र इनमें से कोई एक प्रूफ छात्र का होना आवश्यक है। |
4 | ऑरिजनल मार्कशीट | दोस्तों आपके पास जो मार्कशीट है उसे भी आपको तैयार रखना है, इसे भोपाल भेजा जाएगा l |
यदि आप इन 4 दस्तावेजों को प्राप्त कर लेते हैं तो इसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
MP Board Marksheet Correction kaise kare पहले यह जानें
दोस्तों आपको MP Board Marksheet Correction kaise kare इसके लिए आवेदन से पहले ये समझना होगा कि आपको दाखिल ख़ारिज में जिला शिक्षा अधिकारी के सील सिग्नेचर होना ज़रूरी है l साथ ही टीसी आपको ओरिजिनल/डुप्लीकेट होना चाहिए उसकी फोटो कॉपी बिलकुल नहीं चलेगी l
MP Board Marksheet Correction online apply kaise kare #3
दोस्तों आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड अंकसूची संशोधन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया उपलब्ध है l चाहे आप कक्षा 10वीं की सुधार कराए या कक्षा 12वीं की l दोनों ही अंकसूची में आप ऑनलाइन संशोधन करा सकते हैं, जिसके लिए आवेदन हेतु आप साइबर कैफ़े/MP Online वाले के पास जा सकते हैं या आपके पास कंप्यूटर/लैपटॉप है तो आप स्वंय MP Board Marksheet Correction online apply कर सकते हैं l तो आइये जानते है कि हम खुद ही घर बैठे MP Board Marksheet Correction online apply kaise kare :
- MP Board Marksheet Correction online apply करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाए
- इसके बाद Counter Based Forms पर क्लिक करें
- अब आपको 5वे नंबर पर Duplicate/Correction-Marksheet/Migration/Certificate में Application Entry Form पर क्लिक करना है
- आपके सामने कुछ इस तरह का Form खुलेगा-
- दोस्तों जैसे ही आप इस Form को भरेंगे तो आपके सामने आपकी जानकारी खुल जाएगी
- इस Form में आपको पहले पहचान पत्र प्रकार में, आधार कार्ड को छोड़कर कोई भी एक डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करना है जैसे पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/शपथ पत्र/जन्म प्रमाण पत्र
- उसके बाद आपको Document Number डालना है और उसे Upload करना है
- इसके बाद आप अपनी अंकसूची में जिन भी चीजों को सुधारना चाहते हैं, उस ऑप्शन को टिक करें, आप चाहे तो एक से ज्यादा चीजों को भी टिक करके सुधरवा सकते हैं
- इसके बाद आपको अपने घर का सही पता और मोबाइल नंबर देना है
- इसके बाद submit बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने फॉर्म का preview खुलेगा, अच्छी तरह से एक बार देख लीजिये और जो गड़बड़ी हो तो उसे Edit बटन पर क्लिक करके सही करें
- दोस्तों फाइनल submit करने के बाद अब आपको आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है
- आवेदन शुल्क कितना लगेगा, ये जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद जब पेमेंट हो जाती है तो आपका आवेदन सफल्तापूर्वक दर्ज हो जाता है l
तो दोस्तों अब आपने सफलतापूर्वक MP Board Marksheet Correction online apply कर दिया है l आपके पास जो फॉर्म का प्रिंटआउट निकलेगा उसमे नीचे समन्वय संस्था का पता दिया होगा l उस पते को ध्यान में रखें आगे की कार्यवाही वही से होगी l
MP Board Marksheet Correction process #4
दोस्तों MP Board Marksheet Correction online apply करने के बाद आपको अपने आवेदन (ऑनलाइन आवेदन वाले फाॅर्म की स्लिप) की और उपर्युक्त दस्तावेज़ (दाखिला-खारिज, टी.सी., पेन कार्ड) के तीन-तीन सेट बनाना है। दो सेट फोटोकाॅपी वाले और एक सेट में आपको ऑरिजनल मार्कशीट तथा ऑरिजनल दाखिला-खारिज (जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी की सील एवं सिग्नेचर हो) के साथ पेन कार्ड और टी.सी की फोटोकाॅपी लगाना है।
इसके बाद सम्बंधित समन्वय संस्था में आपको ये तीनो सेट ले जाकर जमा करना है l यदि आपको इसमें 15 दिन से ज्यादा का समय लगता है तो भी कोई बात नहीं l परन्तु जल्द ही जमा कर देना बेहतर होगा l जब आप समन्वय संस्था में दस्तावेज़ जमा कर देते हैं तो उसके बाद आप 15 दिनों का इंतेज़ार करें आपकी मार्कशीट में सुधार कर दिया जाएगा l
मध्य प्रदेश बोर्ड अंकसूची संशोधन का कुल खर्च
दोस्तों कोई भी डॉक्यूमेंट में करेक्शन करना काफी मुश्किल होता है l सबसे ज्यादा तो अंकसूची में संशोधन करना होता है l मुश्किल के साथ-साथ इसमें खर्च भी बहुत लगता है l यदि आपका काम नहीं बन पा रहा तो धैर्य रखें बस प्रक्रिया को फॉलो करें l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MP Board Marksheet Correction में कुल खर्च लगभग 800-1k रूपये लग सकते हैं l
भोपाल नहीं जाना समन्वय संस्था करेगी काम
दोस्तों अच्छी बात ये है कि इस सारी प्रक्रिया में आपको बिलकुल भी भोपाल कार्यालय जाने की ज़रुरत नहीं होगी l आपका सारा काम समन्वय संस्था करेगी l यहाँ तक कि मार्कशीट भी लेने के लिए आपको वहां नहीं जाना होगा, बल्कि मार्कशीट खुद आपके घर आएगी l
MP Board Marksheeet Correction के लिए दस्तावेज़ की फोटो
1. एपलीकेशन फाॅर्म (ऑनलाइन आवेदन के बाद प्राप्त फाॅर्म)
2. दाखिला-खारिज
3. पेन कार्ड
4. टी.सी.
MP Board Marksheet correction status check kaise kare #5
नीचे हमने बताया है कि आप माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश कक्षा दसवीं अथवा कक्षा 12वीं MPBSE marksheet correction status कैसे चेक कर सकते हैं l साथ ही आपको यह भी पता चल जाएगा कि आप की अंकसूची प्रिंट हो चुकी है या नहीं, या आप की अंकसूची पोस्ट ऑफिस में या घर में पहुंच गई है या नहीं l तो आइए देखते हैं हम MPBSE marksheet correction status online
- MPBSE marksheet correction status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको mpbse.mponline.gov.in पर आना है
- उसके बाद आपको Counter Based Form पर क्लिक करना है
- अब आपको 5th option में Duplicate/Correction Application Status पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने इस प्रकार का एक पेज खुलेगा –
- इसमें आपको अपना Roll No. वर्ष का चयन, परीक्षा का प्रकार और कैप्चा भरना है
- अब Show Status पर क्लिक करे
- अब आपके सामने अंकसूची की वर्तमान MPBSE marksheet correction status खुल जाएगी
MPBSE marksheet correction status में आपको Document print status, Application no. Dispatch no. के साथ-साथ अन्य जानकारी मिल जाती है l यदि स्टेटस में Application Verified From Samanvya Sanstha & Document Printed लिखा हुआ आ रहा है, तो कांग्रेचुलेशन क्योंकि अब आप की मार्कशीट प्रिंट होना निश्चित है l यदि आप की मार्कशीट प्रिंट हो चुकी है और आप पता करना चाहते हैं कि मार्कशीट घर कब आएगी, तो नीचे बताई गई प्रक्रिया पढ़ें l
नई मार्कशीट घर कब आएगी ऐसे करें पता
दोस्तों अगर आपने MPBSE marksheet correction status check कर लिया है और आप जानना चाहते हैं कि आखिर आप की अंकसूची वर्तमान समय में कहां है या घर कब तक आएगी, तो इसके लिए आप नीचे बताई गई प्रक्रिया ध्यान से पढ़ें l MPBSE marksheet correction status में आपको एक Dispatch no. दिया जाता है, जिससे आप अपने दस्तावेज की स्थिति को track कर सकते हैं l तो आइए जानते हैं MPBSE marksheet correction status delivery in home
MPBSE marksheet delivery track
जब आप MPBSE marksheet correction status चेक करते हैं, तो स्टेटस में आपको Tracking ID दी जाती है l उसे नोट करें
- उसके बाद इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं
- Track N Trace में Consignment को सेलेक्ट करके Tracking ID दर्ज करें
- Evaluate the Expression को solve करके Track Now पर क्लिक करें
अब आपके सामने संशोधित अंकसूची की वर्तमान स्थिति दिखने लगेगी, जिसमें बताया जाएगा कि आपका दस्तावेज कहां पहुंचा और उसकी डिलीवरी कब तक कर दी जाएगी l
Conclusion
दोस्तों मुमकिन है कि जब आप मध्य प्रदेश बोर्ड अंकसूची में संशोधन कराने के लिए कोशिश करें तो आप हार मान जाए लेकिन दोस्तों यह कोई बड़ी समस्या 😟 नहीं है हमारे टीम मेम्बर के साथ भी ऐसा ही हुआ था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पूरी प्रोसेस को फॅालो किया और आज मार्कशीट में संशोधन हो गया। 😀😃😄
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |