MP Board marksheet correction process in hindi : अब नहीं जाना होगा भोपाल! जानिए आवेदन प्रक्रिया,शुल्क

MP Board marksheet correction process in hindi | mpbse marksheet correction | mp board marksheet correction online | mp board marksheet correction 2023 | mp board marksheet correction mp online

MP Board marksheet correction के इस Part 3 में हम जानेंगे MP Board marksheet correction process in hindi आगे बढ़ने से पहले यदि आपने Part 1 ( mp board marksheet correction rules ) & Part 2 ( Mpbse Marksheet Correction document ) आर्टिकल नहीं पढ़ा है, तो कृपया उसे पहले पढ़ें l पिछले आर्टिकल में हमने आपको बताया है की मार्कशीट में सुधार करने के लिए आपको किन किन दस्तावेज की जरूरत होगी और वह दस्तावेज आप कहां से और कैसे प्राप्त करेंगे l इस आर्टिकल में हम आपको MP Board marksheet correction online apply करने का तरीका बताएंगे l

यदि आपने Marksheet में संशोधन हेतु लगने वाले दस्तावेज को तैयार कर लिया है और जिला शिक्षा अधिकारी से दाखिला खारिज में सील एवं सिग्नेचर भी करा के रख लिया है, तो अब आपको यह Part 3 MP Board marksheet correction process in hindi पढ़ना है और MP Board marksheet correction online apply भी करना है जिसका पूरा तरीका हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे l

MP Board marksheet correction process in hindi

MP Board marksheet correction process in hindi जो कि ऑनलाइन है, इस बारे में step by step आपको गाइड किया जाएगा, ताकि आप जब MP Board marksheet correction online के लिए आवेदन करें तो आपको कोई परेशानी ना आए और आपका आवेदन सफलतापूर्वक approve किया जा सके l

बिना भोपाल जाए अब होगा अंकसूची में सुधार

मध्य प्रदेश बोर्ड की कक्षा दसवीं या कक्षा 12वीं कीअंकसूची संशोधन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है l आपको एक बार भी माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश के उच्च कार्यालय भोपाल में जाना नहीं होगा l मतलब की यदि आप माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश से कक्षा 10वीं या 12वीं पास किए हैं तो आपको मार्कशीट या माइग्रेशन में संशोधन के लिए ऑनलाइन सुविधा दी जा रही है l

MP Board marksheet correction process in hindi overview

TopicMP Board marksheet correction process in hindi
OrganizationMPBSE (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) Bhopal
Article typeMarksheet correction
Apply processonline
Apply feesmentioned in below
Document typeMarksheet
Class10th & 12th
Official websitempbse.mponline.gov.in

MP Board marksheet correction 2022

वर्ष 2022 में आपको हम MP Board marksheet correction process in hindi बता रहे हैं l एक बात का खास ध्यान रखें की बताई गई प्रक्रिया किसी भी वर्ष के लिए लागू की गई है l मतलब कि आप इस प्रक्रिया से वर्ष 2023 में या वर्ष 2024 में भी आवेदन कर सकते हैं l अतः आप आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और इंटरनेट की यदि सही जानकारी हो तो स्वयं भी MP Board marksheet correction online आवेदन कर सकते हैं l

MP Board marksheet correction mp online

अंकसूची में सुधार हेतु आवेदन करने के लिए आपके पास कई सारे ऑप्शन है l जिसमें से एक ऑप्शन है कि आप अपने आसपास के किसी नजदीकी MP Online shop में जाकर MPBSE marksheet correction के लिए आवेदन करें, या आप CSC center (या आप किसी भी साइबर कैफे के पास) जाकर आवेदन कर सकते हैं l

MP Board marksheet correction process in hindi
MP Board marksheet correction process in hindi

यदि आप इंटरनेट का थोड़ा बहुत ज्ञान रखते हैं और ऑनलाइन फॉर्म वगैरह भी स्वयं आसानी से भर लेते हैं, तो आप खुद भी MP Board marksheet correction के लिए आवेदन कर सकते हैं l इसके लिए जरूरी है कि आपके पास एक कंप्यूटर अथवा लैपटॉप हो l अन्यथा आप मोबाइल से ठीक तरह से आवेदन नहीं कर पाएंगे l

MP Board marksheet correction process in hindi

दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर अथवा लैपटॉप है और आप खुद ही MP Board marksheet correction online apply करना चाहते हैं, तो हमने नीचे आपको MP Board marksheet correction process in hindi अच्छे तरीके से बताया है, जिसे पढ़ने के बाद आपको MP Board marksheet correction online आवेदन के समय कोई परेशानी नहीं होगी, और आप सफलता पूर्वक आवेदन MP Board marksheet correction के लिए कर सकेंगे l

इस बात का ध्यान रखें कि बताई गई प्रक्रिया केवल मध्य प्रदेश बोर्ड की अंकसूची के लिए है l अन्य बोर्ड की मार्कशीट में संशोधन हेतु दूसरा आर्टिकल पढ़ें l साथ ही साथ बताई गई प्रक्रिया कक्षा 10वीं की अंकसूची एवं कक्षा 12वीं की अंकसूची दोनों के लिए निर्धारित है l तो आइए जानते हैं कि अंकसूची में सुधार हेतु ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करना चाहिए l

  • मध्य प्रदेश बोर्ड की अंकसूची में सुधार करने के लिए सबसे पहले आपको इंटरनेट ब्राउजर पर search करके mpbse.mponline.gov.in पर आना है
  • उसके बाद आपको Counter Based Forms पर क्लिक करना है
mp board marksheet correction online apply
mp board marksheet correction online
  • उसके बाद आपको 5th option – Duplicate/Correction – Marksheet/Migration/Certificate पर आकर Application Entry Form पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा –
MP Board marksheet correction form
mpbse marksheet correction
  • अब जिस वर्ष में आपने कक्षा 10वीं अथवा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी, उस वर्ष का चयन करें
  • उसके बाद आपको कक्षा का चयन करना है, फिर रोल नंबर डालना है
  • उसके बाद आपको दस्तावेज प्रकार में Correction Marksheet को select करना है
  • अब आपको कैप्चा भरना है, उसके बाद submit बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने इस तरह का फॉर्म खुलेगा –
application flling form
mp board marksheet correction online apply
  • इसमें आप की जानकारी खुलेगी और उसके नीचे आपको बताए गए दस्तावेज को अपलोड करना है और घर का पता भरना है
    • इस बात का ध्यान रखें कि आपको पहचान पत्र प्रकार में “आधार कार्ड” को सेलेक्ट नहीं करना है
    • पहचान पत्र प्रकार में आप पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते हैं, जिसका अधिकतम साइज 200kb होना चाहिए और उसका पहचान पत्र क्रमांक भी भरना है
  • अब आप अंकसूची में जो सुधार करवाना चाहते हैं उस पर tick करें
  • यदि आप अपने नाम में संशोधन करवाना चाहते हैं तो अपने नाम को tick करें या आप अभिभावकों के नाम में या जन्म तारीख में संशोधन कराना चाहते हैं तो उस पर tick करें
  • अब आपको अपने घर का सही पता भरना है, इसी पते पर आपकी संशोधित अंकसूची को स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा जाएगा
    • ध्यान रहे कि घर के पते पर आपको मकान नंबर, मोबाइल नंबर और पिन कोड इसे ध्यान पूर्वक भरना है l
  • सभी जानकारी सही होने पर submit बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने Application form का preview open होगा
  • भरी गई और चुनी गई सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ लीजिए
  • उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए Proceed to Pay पर क्लिक करें
    • आवेदन शुल्क इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कितने वर्ष पुरानी अंक सूची में सुधार करवाना चाहते हैं, आवेदन शुल्क को लेकर हमने नीचे तालिका में बताया है कि कितने वर्ष पुरानी अंकसूची के लिए कितना आवेदन शुल्क लगेगा l तथा किस अंकसूची को निशुल्क संशोधित किया जाएगा l
  • शुल्क का भुगतान करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म का 3 प्रिंट आउट निकाल लेना है
  • ध्यान दें कि आवेदन फॉर्म के नीचे आपको आपकी जिले की समन्वय संस्था का नाम दिया होगा जिसमें बताया जा रहा है कि 15 दिन के अंदर आपको अपलोड किए गए दस्तावेज को ले जाकर जमा करना है l इस बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ें l

बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से आप आसानी से MP Board marksheet correction online आवेदन कर सकते हैं l बशर्ते कि आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप हो और आपको इंटरनेट का थोड़ा बहुत ज्ञान है l यदि आप खुद MP Board marksheet correction online आवेदन नहीं कर सकते तो आप नजदीकी एमपी ऑनलाइन शॉप जाकर भी आवेदन करवा सकते हैं, इसके लिए केवल आपको आवेदन शुल्क के साथ-साथ एमपी ऑनलाइन सर्विस चार्ज भी देना होगा l

MP Board marksheet correction fees

दोस्तों कक्षा 10वीं अथवा कक्षा 12वीं की अंकसूची में संशोधन करने के लिए बहुत खर्चे आएंगे l स्कूल से लिए जाने वाले दस्तावेज के लिए भी आपको पैसे देने होंगे l फोटो कॉपी इत्यादि के लिए भी पैसे लगेंगे l इसी के साथ जब आप MP Board marksheet correction online आवेदन करेंगे, तो उस समय भी आपको आवेदन शुल्क देना होगा l

आवेदन शुल्क आप की मार्कशीट कितनी पुरानी है और आप उसमें में कब सुधार करवा रहे हैं इस पर निर्भर करेगा l नीचे हमने बताया है कि किस सत्र के लिए अंकसूची में संशोधन कराएंगे तो बिल्कुल निशुल्क संशोधन किया जाएगा l मध्य प्रदेश बोर्ड अंक सुधार करने के लिए आवेदन शुल्क बहुत ही कम लिया जाता है l जो कि आप तालिका में भी देख सकते हैं l आपको बता दें कि आवेदन शुल्क के साथ-साथ ₹30 पोर्टल चार्ज भी लगता है l

दस्तावेज का प्रकारआवेदन का समयअंतरालआवेदन शुल्क
MP Board 10th/12th marksheet correctionमार्कशीट मिलने के 3 महीने तक₹0
MP Board 10th/12th marksheet correctionमार्कशीट मिलने के 3 महीने बाद₹300
MP Board 10th/12th marksheet correctionमार्कशीट मिलने के 10 साल बाद₹400
MP Board migration correctionमाइग्रेशन मिलने के 3 महीने तक₹0
MP Board migration correctionमाइग्रेशन मिलने के 3 महीने बाद₹300
MP Board migration correctionमाइग्रेशन मिलने के 10 साल बाद₹400

उपर्युक्त तालिका में हमने आपको बता दिया है कि अंकसूची में सुधार करने के लिए आवेदन हेतु कितना शुल्क लगेगा l साथ ही हमने आपको बता दिया है कि ₹30 पोर्टल का शुल्क लगेगा l इसी के साथ यदि आप साइबर कैफे से या एमपी ऑनलाइन शॉप से MP Board marksheet correction के लिए आवेदन करवाते हैं तो उसका भी ₹50-100 चार्ज लग सकता है l

ऑनलाइन आवेदन के बाद क्या करें

दोस्तों सफलतापूर्वक अंकसूची सुधार करने के लिए आवेदन करने के बाद आपको बताए गए दस्तावेज को समन्वय संस्था में ले जाकर जमा करना है l इसके लिए विस्तार से हमने दूसरे आर्टिकल ( mp board marksheet correction rules ) में बता दिया है कि आपको आवेदन के बाद क्या करना है तथा आप को संशोधित अंकसूची कैसे मिलेगी l

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया MP Board marksheet correction process in hindi और बिना भोपाल जाए अपने जिले में रहकर किस प्रकार आप आवेदन करें l आवेदन की प्रक्रिया भी हमने आपको A to Z बता दी है, और आवेदन के समय लगने वाले शुल्क को भी हमने विस्तार से बता दिया है l यदि आपको MP Board marksheet correction process in hindi से संबंधित कोई कंफ्यूजन हो या समस्या, तो आप हमें कमेंट करें l

FAQs – MP Board marksheet correction process in hindi

10वीं की मार्कशीट में करेक्शन कैसे करें?

दोस्तों जो प्रक्रिया हमने बताई है, वह प्रक्रिया कक्षा दसवीं की मार्कशीट में करेक्शन करने के लिए भी लागू की गई है l और इसके लिए भी आपको भोपाल जाने की जरूरत नहीं होगी l

क्या हम माइग्रेशन में भी सुधार कर सकते हैं?

जी हां! यदि आपने मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं पास की है तो बताई गई प्रक्रिया विशेष रूप से मध्यप्रदेश बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए ही है, और इसमें अंकसूची व माइग्रेशन में सुधार करने की प्रक्रिया एक समान है l

10वीं की मार्कशीट एमपी बोर्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें?

इसके लिए आपको बताई गई प्रोसेस के मुताबिक आवेदन करना है और संशोधन के प्रकार में आपको जन्मतिथि का चयन करना है, बाकी की प्रक्रिया वैसे ही होगी l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

16 thoughts on “MP Board marksheet correction process in hindi : अब नहीं जाना होगा भोपाल! जानिए आवेदन प्रक्रिया,शुल्क”

  1. Sir , mene 6april2022 ko 10th ki mark sheet me correction ke liye apply kiya tha Jo ki samanvay sanatha se approved ho gya h but mene status check kiya to usme not printed bta RHA h to sir me kiya karu.

    Reply
  2. Sir, mene 6april2022 ko 10th ki mark sheet me correction ke liye apply kiya tha Jo ki samanvay sanstha se approved ho gya h but abhi mera status me not printed show or RHA h sir me kya karu

    Reply
    • Samanvay sanstha se application approved ho chuka hai?

      agar han to fir aapko helpline number or email karna hoga

      print na hone ki wajah ye bhi hai ki is year mpbse ke pas marksheet correction ko lekar bohot zyada awedan kiye ja rahe hain

      Reply

Leave a Comment