मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं | mp board marksheet correction rules

मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं | mp board marksheet correction rules in Hindi | मार्कशीट सुधार बोर्ड ऑनलाइन MP 2022 | मार्कशीट सुधार बोर्ड ऑनलाइन MP 2022 | मार्कशीट सुधार आवेदन | अंकसूची में संशोधन की प्रक्रिया

अंकसूची प्रमाण पत्र में यदि कोई गड़बड़ी है जैसे छात्र का नाम गलत है, अभिभावकों का नाम गलत है या उसकी जन्म तारीख में कोई गलती है, तो उस गड़बड़ी को सुधार करने की एक बहुत लंबी प्रक्रिया होती है l मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अंकसूची प्रमाण पत्र में सुधार की प्रक्रिया को अब बेहद आसान कर दिया है l जैसा कि हम सभी जानते हैं कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश का कार्यालय भोपाल में है और इससे जुड़े सभी प्रक्रियाएं वहीं पर होती हैं l गौरतलब है कि मार्कशीट में संशोधन कराने के लिए किसी भी विद्यार्थी चाहेगा कक्षा दसवीं का हो या 12वीं का, उसे भोपाल जाने की जरूरत नहीं है l

कहने का अर्थ है कि अंकसूची प्रमाण पत्र में यदि कोई गड़बड़ी है और उसे सुधार करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको माध्यमिक शिक्षा मंडल के कार्यालय भोपाल जाने की बिल्कुल जरूरत नहीं होगी यह काम अब आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं l लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अंकसूची प्रमाण पत्र में संशोधन कराना इतना आसान नहीं होता l अतः आपको एक बेहतर गाइड मिलना जरूरी है, जो आपको एक एक स्टेप को विस्तार से बता सके l इसी बात को ध्यान रखते हुए हमने यह आर्टिकल तैयार किया है l

मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे mp board मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं साथ ही मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं, यह भी आपको इसी आर्टिकल में जानने को मिलेगा l तो अगर आप की पुरानी से पुरानी अंकसूची में कोई गलती है और आपको जॉब के समय या अन्य किसी कार्य के समय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में परेशानी हो रही है, तो अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि, अब आप की अंकसूची मात्र 15 दिनों में ठीक होकर आपके घर पर पहुंचाई जाएगी l

mp board marksheet correction rules in Hindi

इस आर्टिकल में हम आपको mp board मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं in hindi के साथ-साथ एक एक स्टेप भी बताएंगे l 15 दिन की स्ट्रैटेजी में आपको क्या-क्या करना होगा, इन सब की जानकारी आपको mp board marksheet correction rules में बताई जाएगी l mp board marksheet correction निम्न चरणों में संपूर्ण होगा l

  1. स्कूल के रिकॉर्ड सही कराना
  2. समस्त दस्तावेज इकट्ठा करना
  3. ऑनलाइन आवेदन करना है
  4. संलग्न दस्तावेज का सेट बनाना
  5. समन्वय संस्था में दस्तावेज जमा करना
  6. घर के पते पर मार्कशीट प्राप्त करना

यही छह चरण मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं rules है l और आपको इस पोस्ट में एक एक स्टेप को बारीकी से समझाया जाएगा, ताकि आपको अपने स्कूल के किसी भी ब्रोकर से मदद लेने की जरूरत ना पड़े और ना ही एक्स्ट्रा पैसे देने की l हम आपको mp board marksheet correction का तरीका ऑनलाइन बताएंगे l यदि कोई भी परेशानी हो तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं l

mp board marksheet correction rules overview

Topicmp board marksheet correction rules
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education
Article typeMarksheet Correction
BoardMP Board
Class10th & 12th
year2022
Apply processonline
Official websitempbse.mponline.gov.in

मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं पहले यह जाने

इस आर्टिकल में हम आपको mp board मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं बता रहे हैं l mp board marksheet correction process in Hindi केवल एक ही आर्टिकल में बता पाना संभव नहीं है l इसीलिए हमने इस टॉपिक को जारी रख के इसकी कोई series बना दी है, ताकि आपको एक-एक प्रक्रिया भली-भांति समझ आए l ध्यान रहे कि हम जो भी बता रहे हैं, इसके अलावा आपको कुछ एक्स्ट्रा करने की जरूरत नहीं होगी l

स्कूल के रिकॉर्ड सही कराना

दोस्तों पहला mp board marksheet correction rules यही है कि आप जिस स्कूल में कक्षा 10वीं अथवा 12वीं पास किए हैं, उस स्कूल में जाकर सभी कक्षाओं की मार्कशीट एवं टीसी में संशोधन (सुधार) कराएं l इसके लिए सबसे पहले आपको यह पता करना है कि आप की मार्कशीट में जो गलत नाम हुआ है, वह केवल कक्षा दसवीं की मार्कशीट में हुआ है या नौवीं कक्षा की मार्कशीट में भी! यदि यदि गड़बड़ी कक्षा आठवीं या 9वी के रिजल्ट से शुरू हुई है और उसके बाद कक्षा दसवीं में भी वही गड़बड़ी हुई है, तो ऐसे में आपको पहले स्कूल के रिकॉर्ड सही कराना होगा l

मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं
मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं

स्कूल का रिकॉर्ड सही कराने के लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखना होगा l जिसमें आपको स्कूल वालों को यह बताना है कि आप की कक्षा दसवीं अथवा 12वीं की मार्कशीट में गड़बड़ी हो चुकी है जिसमें आप सुधार करवाना चाहते हैं, और इसके लिए आपको स्कूल के सभी अंकसूची एवं टीसी में सुधार करवाना होगा l स्कूल का रिकॉर्ड सही कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें l यह जानने के लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल पढ़ें l

समस्त दस्तावेज इकट्ठा करना

संबंधित स्कूल से रिकॉर्ड सही करा लेने के बाद आपको तीन आवश्यक दस्तावेज तैयार कर देना है l वह कौन से दस्तावेज हैं एवं कहां से मिलेंगे, यह जानने के लिए दूसरे आर्टिकल को पढ़ें l इस बात का खास ध्यान रखें कि दाखिला खारिज में जिला शिक्षा अधिकारी की सील एवं सिग्नेचर होना अनिवार्य है l

ऑनलाइन आवेदन करना

बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स तैयार कर देने के बाद आपको MP Board marksheet correction online apply करना होगा l जिसके लिए आप अपने घर के आस-पास किसी भी नजदीकी MP Online shop या CSC Centre या साइबर कैफे में जाकर MP Board marksheet correction online apply करवा सकते हैं l इसके लिए आपको MP Online portal charge भी देना होता है l

संलग्न दस्तावेज का सेट बनाना

जब आप ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं, तो उसके बाद MP Board marksheet correction online apply करते समय जो जो भी दस्तावेज अपलोड किया है, उसके कम से कम तीन सेट फोटोकॉपी के बना देना है l एक सेट में आपको अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अटैच करना है l

समन्वय संस्था में दस्तावेज जमा करना

ऑनलाइन आवेदन के पश्चात आपको जो receipt मिली है उसके नीचे समन्वय संस्था का नाम दिया होगा, तो आपको तीनों सेट को ले जाकर जिले की समन्वय संस्था में जमा करना है l आपको जो ऑनलाइन receipt मिलती है, उसमें 15 दिन के अंदर-अंदर दस्तावेज को जिले की समन्वय संस्था में जमा करने के लिए कहा जाता है l अगर आप 15 दिन से ज्यादा लेट कर देते हैं, तो उसने परेशानी वाली बात नहीं है l क्योंकि आप 15 दिनों के बाद भी अगर दस्तावेज जमा करते हैं तो, आपकी एप्लीकेशन को अप्रूव कर दिया जाता है l

घर के पते पर मार्कशीट प्राप्त करना

समन्वय संस्था में जैसे ही आप अपने दस्तावेज जमा कर देते हैं, तो उसके बाद आपकी एप्लीकेशन को समन्वय संस्था द्वारा वेरीफाई किया जाता है, यदि सभी जानकारी सही होती है तो आपकी एप्लीकेशन को अप्रूव कर दिया जाता है l उसके बाद आप की मार्कशीट छपना शुरू हो जाती है l जैसे ही अंकसूची प्रिंट कर दी जाती है तो उसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल के कार्यालय द्वारा स्पीड पोस्ट के जरिए आप की मार्कशीट को घर के पते पर पहुंचा दिया जाता है l इसमें कम से कम 15 दिन का समय लगता है l

संशोधित अंकसूची मिलने के बाद की प्रक्रिया

स्पीड पोस्ट के जरिए जब आप की अंकसूची को घर के पते पर पहुंचा दिया जाता है और आप को आप की मार्कशीट मिल जाती है, तो उसके बाद आपको स्कूल जाना है और संशोधित अंकसूची में अपने प्राचार्य की सील एवं सिग्नेचर करा देना है l संशोधित अंकसूची में जब आप के प्राचार्य की सील एवं सिग्नेचर हो जाएगी तभी आप की अंकसूची को वैध माना जाएगा l तो इस बात का जरूर ध्यान रखें l

मार्कशीट में संशोधन में ना करें यह गलती

1ज्यादा पैसा खर्च करने से बचें l
2संशोधित अंकसूची में लेमिनेशन ना करें l
3ओरिजिनल अंकसूची को समन्वय संस्था में जरूर जमा करें l
4संशोधित मार्कशीट में प्राचार्य की सील एवं सिग्नेचर जरूर कराएं l
5यदि MP Board marksheet correction online apply स्वयं करना चाहते हैं तो कंप्यूटर का उपयोग करें l
6नई अंकसूची को 3 महीने के अंदर सुधार के लिए भेज दे l इससे निशुल्क संशोधन किया जाएगा l

MP Board marksheet correction के लिए कुल कितने खर्च आएंगे और आवेदन का शुल्क कितना होगा, यह हमने दूसरी आर्टिकल में बताया है, कृपया उसे पढ़े l साथ ही उसी आर्टिकल में आपको यह भी बताया गया है कि आप किस प्रकार MP Board marksheet correction online apply कर सकते हैं l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको mp board marksheet correction rules बताया है l जिसमें हमने बताया है कि आप अगर अंकसूची में सुधार करवाना चाहते हैं तो आपको क्या-क्या स्टेप लेना होगा l यदि आपको ‘मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं’ से संबंधित कोई सुझाव या कन्फ्यूजन हो, तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें l

FAQs – मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं

हाईस्कूल की मार्कशीट में संशोधन कैसे करें?

यदि आप कक्षा 10वीं की अंकसूची में सुधार करवाना चाहते हैं तो, आप जिस बोर्ड से कक्षा दसवीं पास की है उस बोर्ड के नियम के अनुसार अंकसूची में सुधार करवा सकते हैं l इसके लिए आप हमारी वेबसाइट पर संबंधित बोर्ड की अंकसूची सुधार वाला आर्टिकल पढ़ें l

मेरी कक्षा दसवीं की मार्कशीट में जन्मतिथि गलत हो गई है क्या मैं इसे सही कर सकता हूं

जी हां! यदि आप मध्य प्रदेश बोर्ड से कक्षा दसवीं पास किए हैं तो, आप मार्कशीट में जन्मतिथि को बिना भोपाल जाए भी सही करा सकते हैं l इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा l

10वीं की मार्कशीट कैसे निकाले?

अलग-अलग बोर्ड की मार्कशीट निकालने की प्रक्रिया भी अलग-अलग है l यदि आप मध्य प्रदेश बोर्ड से कक्षा दसवीं की मार्कशीट निकालना चाहते हैं, तो इसके यह आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और निर्धारित शुल्क का भुगतान करके मार्कशीट निकाल सकते हैं l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment