MP Board migration certificate status : tracking dispatch status online

MP Board migration certificate status | MP Board migration status check online | How to track mp board migration online | MP Board duplicate migration tracking dispatch status | Online Migration Certificate download | MP online Migration Certificate Status

मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को उनकी मार्कशीट के साथ-साथ माइग्रेशन भी दिया जाता है l यदि हमारी मार्कशीट में कोई गड़बड़ी होती है, उसे ठीक कराना पड़ता है l जो रिकॉर्ड हमारी मार्कशीट में होता है वही सेम रिकॉर्ड हमारे माइग्रेशन में भी होता है l यदि हमारी मार्कशीट में पिता का नाम गड़बड़ है, तो माइग्रेशन में भी हमारे पिता का नाम गड़बड़ ही होगा l ऐसी स्थिति में जब Marksheet Correction कर दी जाती है तो हमें Migration certificate भी दूसरा मंगवा लेना चाहिए l

MP Board migration certificate status

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे MP Board migration certificate status check कैसे कर सकते हैं l दोस्तों जब हम mp board migration online apply कर देते हैं तो उसके बाद हम अपने माइग्रेशन सर्टिफिकेट की वर्तमान स्थिति देख सकते हैं l यह चेक करना काफी आसान है l यदि हम डुप्लीकेट माइग्रेशन के लिए आवेदन करते हैं तो डुप्लीकेट माइग्रेशन हमारे घर तक पहुंचाया जाता हैं l हालांकि इसमें लगभग 2 हफ्ते का समय लगता है l

MP Board migration certificate status
MP Board migration certificate status

Mp online Migration Certificate Status overview

TopicMP Board migration certificate status
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education
Article typeDocument status
BoardMP Board
Class10th & 12th
year2024
Apply processonline
Official websitempbse.mponline.gov.in
MP Board duplicate migration tracking dispatch status

Online migration correction

दोस्तों अगर आपके माइग्रेशन में किसी प्रकार की त्रुटि है l या आपके सर्टिफिकेट में कोई गड़बड़ी हो चुकी है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l माइग्रेशन करेक्शन की संपूर्ण प्रक्रिया जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें l माइग्रेशन करेक्शन के बाद आप उसकी स्थिति इस पोस्ट में बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से जान सकते हैं l

How to check MP Board migration certificate status

दोस्तों जब हम डुप्लीकेट माइग्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो हमें एक Application number दिया जाता है l लेकिन आप केवल रोल नंबर से ही MP Board migration certificate status check online कर सकते हैं l आइए जानते हैं की आधिकारिक वेबसाइट से माइग्रेशन सर्टिफिकेट की वर्तमान स्थिति का पता कैसे लगाएं –

  1. MP Board migration certificate status check करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाएं
  2. उसके बाद Counter Based Forms पर क्लिक करें
MP Board migration status check online
MP Board migration status check online

अब आपको 5th serial number पर Duplicate/Correction Application status पर क्लिक करना है

उसके बाद इस पेज में आपको अपना Roll number; year; Exam type; Captcha भरना है

How to track mp board migration online
How to track mp board migration online

उसके बाद Show status पर क्लिक करना है

MP online Migration Certificate Status
MP online Migration Certificate Status

अब आपके सामने आपके Document का स्टेटस खुल जाएगा l इसमें आपको बता दिया जाएगा कि आपका माइग्रेशन प्रिंट हुआ है या नहीं, उसके बाद भेजा गया है या नहीं l किस तारीख को dispatch किया गया है यह जानकारी दी आपको दे दी जाती है l

इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे MP Board migration certificate status online check कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी l

MP Board migration track by tracking id

दोस्तों जब आपका डॉक्यूमेंट मंडल से dispatch कर दिया जाता है तो आपको एक Dispatch number दिया जाता है l यह एक ट्रैकिंग आईडी होती है, जिसकी सहायता से आप India Post वेबसाइट के माध्यम से अपने डॉक्यूमेंट की वर्तमान स्थिति का पता लगा सकते हैं l इसके लिए आपको indiapost.gov.in पर जाना है और उसके बाद दी गई ट्रैकिंग आईडी भर देना है l आपके सामने आपके डॉक्यूमेंट की सारी जानकारी खुल जाएगी l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि MP Board migration certificate status किस प्रकार चेक कर सकते हैं l और हमारे डॉक्यूमेंट यानी माइग्रेशन सर्टिफिकेट की वर्तमान स्थिति कहां है, या वह कहां तक पहुंच चुका है l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके काफी helpful होगी l इस पोस्ट से संबंधित सुझाव – शिकायत के लिए कमेंट करें l

FAQs – MP Board migration certificate status

Migration certificate कितने दिनों में घर आता है?

दोस्तों जब आप migration certificate के लिए आवेदन कर देते हैं तो उसके बाद आपके माइग्रेशन को प्रिंट किया जाता है और फिर इंडिया पोस्ट के जरिए आपके घर तक पहुंचाया जाता है l इन सभी प्रक्रिया में 15 से 20 दिन लगते हैं l

मैंने माइग्रेशन कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक डॉक्यूमेंट प्रिंट नहीं हुआ?

यदि माइग्रेशन करेक्शन के आवेदन के समय दिए गए दस्तावेज में कोई त्रुटि होगी, या रिकॉर्ड सही नहीं होगा तो आपका आवेदन पेंडिंग में रहेगा l बेहतर है कि जब आप किसी भी प्रकार के दस्तावेज संशोधन से संबंधित आवेदन करें तो दस्तावेज को एक बार जरूर जांच लें l यदि आपका माइग्रेशन प्रिंट हो चुका है तो उसे घर तक आने में 1 महीने भी लग सकते हैं l

डुप्लीकेट माइग्रेशन मंगाने के कितने पैसे लगते हैं?

इसके लिए आपको लगभग ₹350 देना पड़ता है l और यदि आप माइग्रेशन मिलने से 3 महीने के अंदर माइग्रेशन में करेक्शन कर आते हैं तो आपका निशुल्क ही करेक्शन किया जाता है और फ्री ऑफ कॉस्ट घर में डिलीवरी की जाती है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment