MP Board migration correction process : घर बैठे होगा सुधार, जानिए प्रक्रिया

कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की मार्कशीट जितनी महत्वपूर्ण होती है उतना ही महत्वपूर्ण migration certificate भी होता है l जब भी हमे किसी संस्था में प्रवेश लेना होता है तो TC के साथ – साथ हमे migration भी देना पड़ता है l बिना migration जमा किये, हमे किसी भी कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में admission नही दिया जाता l इससे पता चलता

MP Board migration correction process | MPBSE migration correction | MP Board migration name correction | MP Board migration date of birth correction

है की जिस प्रकार हमारी मार्कशीट में जानकारी सही होना चाहिए उसी प्रकार migration certificate में भी हमारी सभी जानकारी जैसे – नाम, जन्मतिथि, उम्र, अभिभावक नाम, स्कूल इत्यादि सही होना चाहिए l 

MP Board migration correction process

आज के इस आर्टिकल में हम आपको MP Board migration certificate correction process बताएंगे l जिसे पढ़ने के बाद आप भी अपने सभी महत्वपूर्ण दास्तावेज़ों का महत्व समझ पाएंगे और उन्हें ठीक करा पाएंगे l पहले तो हम आपको बताना चाहेंगे कि MP Board marksheet correction process की तरह ही migration correction process है l इसे भी ठीक करने की प्रक्रिया online है l आप बिना भोपाल जाए, अपने माइग्रेशन को सही करा सकते है, बशर्ते आपको पूरी प्रक्रिया अच्छी तरह मालूम होनी चाहिए l 

MP Board migration correction process overview

TopicMP Board migration correction process
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education
Article typeMigration Correction
BoardMP Board
Class10th & 12th
year2022
Apply processonline
Official websitempbse.mponline.gov.in

MPBSE migration correction

दोस्तों migration सही करने से पहले आप ये चेक कर लीजिये कि आपकी मार्कशीट में तो कही गड़बड़ी नही है l यदि मार्कशीट में कोई गड़बड़ी है तो आप पहले अपनी MP Board marksheet correction कराए उसके बाद आपको migration certificate सही करने की ज़रूरत नही होगी l आटोमेटिक माशिमं आपके रेकॉर्ड में संशोधन सही करके migration update कर देता है l जिसके बाद आप online migration order कर सकते है l 

MP Board migration correction process
MP Board migration correction process

अगर आपकी मार्कशीट सही हो और केवल migration में गड़बड़ी हो या कोई सुधार करना हो तो ऐसी स्थिति में आप इसके लिए online आवेदन कर सकते है l जिसकी प्रक्रिया इस आर्टिकल में आपको बताई जा रही है l MP Board migration certificate correction process के साथ-साथ हम आपको बताएंगे कि आप नया migration कैसे प्राप्त कर सकते है और उसे कैसे उपयोग में ला सकते हैं l क्योंकि बिना प्राचार्य के सिग्नेचर किये, आप उसका उपयोग नही कर सकते है l 

MP Board migration correction apply online

कक्षा 10वीं अथवा कक्षा बारहवीं Migration certificate correction के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा l जिसके लिए आपके पास केवल 10वीं अथवा कक्षा बारहवीं का रोल नंबर होना चाहिए l आइए अब हम जानते हैं कि माइग्रेशन में करेक्शन कैसे करें 2022 एवं MP Board migration correction apply online कैसे करें l

  • MP Board migration correction online apply करने के लिए सबसे पहले आपको mpbse.mponline.gov.in पर जाना है
  • Counter Based Forms पर क्लिक करें
  • अब जो पेज खुलेगा उसमें आपको 5th ऑप्शन (Duplicate/Correction – Marksheet/Migration/Certificate) में Application Entry Form पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का फॉर्म खुलेगा –
image 10
  • इस फॉर्म में आपको कक्षा, परीक्षा का चयन करना है एवं दस्तावेज प्रकार में आपको Migration correction का चयन करना है, जिस वर्ष में आपने कक्षा पास की थी उस वर्ष का चयन करना है
  • अब आपको रोल नंबर एवं कैप्चा भरना है
  • उसके बाद ‘ सबमिट करें’ पर क्लिक करना है
  • अब जो फॉर्म खुलेगा तो उसमें आपको पहचान पत्र के लिए बताए गए दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज का चयन करके अपलोड करना है और उस कार्ड का नंबर दर्ज करना है
  • अब आपको TC & दाखिल खारिज अपलोड करना है, टीसी एवं दाखिल खारिज कैसे निकालना है, यह जानने के लिए क्लिक करें – Document for correction
  • आपको अपने घर का सही पता भरना है (इसी पते पर आप की डुप्लीकेट मार्कशीट पहुंचाई जाएगी)
  • अब आपको ‘ सबमिट करें’ पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने MP Board migration correction form का Preview खुलेगा, इसे आप को ध्यान से पढ़ कर आगे बढ़ना है
  • अब आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना है, जिसके लिए आप Debit card, PayTm, UPI का भी इस्तेमाल कर सकते हैं l
  • Payment successful हो जाने के बाद आपको MP Board migration correction application form का प्रिंट आउट निकाल देना है

तो दोस्तों इस तरह से आप MP Board migration correction के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l आवेदन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आपके घर के पते पर migration certificate प्रिंट करके पहुंचा दी जाएगी और उसके बाद आपको MP Board migration certificate पर सील एवं सिग्नेचर अपने प्राचार्य से करा लेना है l

MPBSE migration correction seal & signature

जब आप New migration certificate प्राप्त कर लेंगे, तो आपको एक काम और करना होगा जिसके बिना आपकी MP Board migration certificate वैध नहीं होती l आपको अपनी MP Board migration certificate स्कूल ले जाना है जहां से आप ने कक्षा कक्षा 12वीं पास की थी l वहां की प्राचार्य से आपको MP Board new Migration में seal & signature करा लेना है, इसके लिए आपको कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है l

Conclusion

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि किस प्रकार आप MP Board migration correction online करवा सकते हैं l इसकी हमने संपूर्ण आपको प्रक्रिया बता दी है l यदि आप एमपी बोर्ड के अन्य किसी दस्तावेज में संशोधन कराना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर पूछें l एवं इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए Marksheet correction पर क्लिक करें l

Migration status check : Click here

FAQs – MP Board migration correction process

migration सुधारने में कितने समय लगता है?

जैसे ही आप migration correction के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं, तो उसके बाद आपको समन्वय संस्था के अपने आवेदन को approved कराना होता है l उसके बाद मंडल में आपका आवेदन पहुंचाया जाता है l इन सभी प्रक्रिया में 2 से 3 हफ्ते का समय लग जाता है l

नया माइग्रेशन सर्टिफिकेट घर कब तक भेजा जाता है

जैसे ही समन्वय संस्कृति आपका आवेदन approved किया जाता है तो मंडल में आपका दस्तावेज प्रिंट कर दिया जाता है और पोस्ट के द्वारा आपके घर में 2 हफ्ते के अंदर डिलीवरी कर दी जाती है l

माइग्रेशन करेक्शन का आवेदन शुल्क कितना है

10 साल के अंदर के माइग्रेशन सुधार हेतु आवेदन शुल्क ₹325 है l

मेरी 12वीं कक्षा की मार्कशीट में गड़बड़ी हो गई है, तो क्या मुझे माइग्रेशन भी सही कराना होगा

आप की मार्कशीट में कोई गड़बड़ी है, तो आपको केवल मार्कशीट सही कराना होगा l जैसे ही आप की मार्कशीट सही होती है तो माइग्रेशन भी सही कर दिया जाता है, इसके लिए केवल आपको duplicate migration online order करना होता है, जिसकी प्रक्रिया के लिए हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं l

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment