दोस्तों जितने भी परीक्षाएं होती हैं उनमें से हर कोई पास नहीं हो पाता l अधिकांश विद्यार्थी पास तो हो जाते हैं लेकिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी फेल भी होते हैं l अब जो विद्यार्थी फेल हो जाते हैं या उन्हें लगता है कि उन्होंने मेहनत ज्यादा की थी लेकिन प्राप्तांक कम है तो ऐसे में क्या करना चाहिए, यह जानना सभी विद्यार्थी के लिए जरूरी है l दरअसल विद्यार्थी जितनी मेहनत करता है, जब उससे कम अंक मिलते हैं तो विद्यार्थी को परेशानी के आलम में समझ नहीं आता, कि क्या करना चाहिए l
MP Board retotaling कराओ हो जाओ पास
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि MP Board retotaling क्या है, MP Board retotaling apply online कैसे करना है, किन लोगों को MP Board retotaling कराना चाहिए l दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश बोर्ड से हैं और आपने इस वर्ष कक्षा दसवीं अथवा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है तो इसका रिजल्ट मई में घोषित किया जाएगा l रिजल्ट घोषित करने के बाद अधिकांश विद्यार्थियों के प्राप्त अंकों में कमी होगी और वह दोबारा से कॉपी रिचेक करवाना चाहेंगे l
MP Board retotaling apply online
जिस विद्यार्थी को लगता है कि उसके प्राप्तांक उसकी गुंजाइश से कम मिले हैं तो विद्यार्थी चाहे तो MP Board retotaling के लिए आवेदन कर सकता है l रिटोटलिंग प्रोसेस वह प्रक्रिया है जिसमें विद्यार्थियों की कॉपियों को दोबारा से चेक किया जाता है, लेकिन कॉपियों को चेक करने के दौरान नंबर नहीं दिए जाते बल्कि, जो अंकित दिए गए हैं केवल उनका मिलान कर कुल प्राप्तांक में संशोधन किया जाता है l
इसका फायदा यह होता है कि किसी लापरवाही के कारण यदि विद्यार्थी को किसी प्रश्न का अंक नहीं दिया गया है या फिर अंको को जोड़ने में कोई गलती हो गई है तो ऐसे में उसके अंक बढ़ जाएंगे l जिस प्रश्न में विद्यार्थी को अंक नहीं दिए गए थे उसमें भी अंक दिए जाएंगे और इस प्रकार रिटोटलिंग करके दोबारा से विद्यार्थी के रिजल्ट में करेक्शन किया जाएगा l
MP Board retotaling के लिए आवेदन कब से
दोस्तों मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परिणाम मई के महीने में घोषित किया जाना है l रिजल्ट घोषित होने के बाद आप MP Board retotaling apply online कर सकते हैं l MP Board retotaling apply online करने का तरीका जानने के लिए हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l इसके लिए आपको आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा, संपूर्ण प्रक्रिया के लिए कृपया हमारा द्वितीय आर्टिकल पढ़ें l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |