MP Board Retotalling – rechecking process kya hai : आज नहीं जाना तो कब जाना

MP Board Retotalling – rechecking process kya hai : आज नहीं जाना तो कब जाना | इन स्टूडेंट्स को नहीं कराना चाहिए Retotalling – Rechecking

दोस्तों बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हो जाने के बाद कई विधार्थियों के रिजल्ट में लापरवाही नज़र आती है l जैसे किसी विधार्थी ने हिंदी विषय में पूरे प्रश्न को सही तरीके से हल किया हो लेकिन अनजाने में उसे 28 अंक मिले या फिर 48 जो कि बहुत ही कम है, ऐसी कंडीशन में विधार्थी के पास एक आप्शन रहता है कि वह MP Board Retotalling & rechecking process को फॉलो करे l

MP Board Retotalling – rechecking process kya hai

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि MP Board Retotalling – rechecking process kya hai और हम किस प्रकार अपने प्राप्तांको को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं l दोस्तों रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रत्येक छात्र को बहुत ख़ुशी होती है कि उसके एक साल की मेहनत का रिजल्ट खुलने वाला है लेकिन वह विधार्थी निराश हो जाते हैं जिन्हें उनकी उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता l

MP Board Retotalling - rechecking process kya hai
MP Board Retotalling – rechecking process kya hai

ऐसे कई विधार्थी हैं जिनकी कॉपी ठीक से चेक न होने के कारण वह फ़ैल हो जाते थे और कई तो ऐसे भी थे कि जिनका नाम मेरिट लिस्ट में होना चाहिए था परन्तु उत्तर पुस्तिका में ठीक से जाँचन हो पाने के कारण उनका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आ सका l तो अगर आप चाहते हैं कि आगामी वर्ष में होने वाली बोर्ड परीक्षा में आपके साथ ऐसा कुछ न हो या हो तो उसकी भरपाई कैसे करें तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l

MP Board Retotalling kya hai

दोस्तों Retotalling एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमे विधार्थी की उत्तर पुस्तिका को दोबारा से जांचा जाता है, लेकिन retotaling में केवल प्रश्न के मिले अंकों की काउंटिंग की जाती है न कि दोबारा से अंक बढ़ाये जाते हैं l आप यूँ समझें कि अगर आपने 10 प्रश्न को हल किया था लेकिन कॉपी में केवल 7 ही प्रश्न के नंबर मिले हैं तो ऐसे में retotaling के ज़रिये आपके 3 प्रश्नों के अंको को जोड़ दिया जाएगा और ऐसे आपके मार्क्स बढ़ जाएँगे l

MP Board Rechecking kya hai

दोस्तों Rechecking एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे विधार्थी की उत्तर पुस्तिका को बारीकी से दोबारा चेक किया जाता है l बता दें कि यदि विधार्थी को किसी उत्तर के कम अंक मिले हैं तो Rechecking के ज़रिये दोबारा जांचने पर उसके अंक बढ़ने की संभावना होती है l हां लेकिन Rechecking के लिए आवेदन की फीस ज्यादा होती है l

इन स्टूडेंट्स को नहीं कराना चाहिए Retotalling – Rechecking

दोस्तों यदि आप बोर्ड परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट है जैसे कि आपके परसेंटेज बनना चाहिए था 87% लेकिन आपके बने केवल 77% तो आप Retotalling – rechecking के लिए आवेदन कर सकते हैं l परन्तु अगर आपका परसेंटेज बनना चाहिए था 93% लेकिन आपको मिले केवल 90% तो इस दशा में आपको Retotalling – rechecking के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए अन्यथा आपके मार्क्स कम भी हो सकते हैं l

MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment