MP DTE counselling 2022 | MP DTE counselling registration | MP DTE counselling kya hai | MP DTE counselling all rounds | MP DTE counselling required documents | MP DTE counselling eligibility | MP DTE counselling documents required | DTE MP registration 2022 | MP DTE counselling allotment latter | process of MP DTE counselling
स्कूल की पढ़ाई करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु विद्यार्थी अपने मनपसंद की कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं l लेकिन आज के इस दौर में किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेना बहुत कठिन हो गया है l क्योंकि आज का दौर नया दौर है, जिसमें हर एक क्षेत्र चाहे वह इंजीनियरिंग हो या मेडिकल, प्रत्येक क्षेत्र में हमें Competition देखने को मिलता है l
आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे MP DTE counselling 2022 के बारे में l बताया जाएगा कि MP DTE counselling 2022 क्या होता है, यह किस प्रकार की काउंसलिंग है, इस काउंसलिंग के जरिए हम किन कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं, इस काउंसलिंग में कितने रंग होते हैं, इस काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे, क्या इस काउंसलिंग से हम IIT, IIIT NIT जैसे बड़े-बड़े राष्ट्रीय स्तर वाले कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं, MP DTE counselling 2022 कब से शुरू होगी l इसके लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है, कौन लोग इस काउंसलिंग का लाभ उठा सकते हैं l इन सभी टॉपिक को आज हम इसी पोस्ट में कवर करेंगे l
MP DTE counselling 2022
दोस्तों अगर आपने भी कक्षा 12वीं पास कर ली है और एक बढ़िया कॉलेज में प्रवेश लेने की सोच रहे हैं, तो यह पोस्ट आप आखिर तक जरूर पढ़ें l विशेष तौर पर आज हम मध्य प्रदेश के सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेने की बात करेंगे, और बताएंगे कि प्रवेश लेने से पहले आपको क्या करना चाहिए l दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं या मध्य प्रदेश के किसी कॉलेज में ग्रेजुएशन करने की सोच रहे हैं, तो आप हम से जुड़े रहे, ताकि MP DTE counselling 2022 से लेकर कॉलेज में एडमिशन मिलने तक हम आपकी मदद कर सके l
MP DTE counselling kya hai
अगर आपने कक्षा बारहवीं इसी वर्ष पास की है तो आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर MP DTE counselling kya hai ? तो दोस्तों आपको बता दें की किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए हमें काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है, काउंसलिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें योग्यता रखने वाले छात्र भी आवेदन करते हैं और वह छात्र भी आवेदन करते हैं जो कॉलेज में प्रवेश नहीं ले पाएंगे l
काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के बाद जब छात्र छात्राओं को सीट अलाउड होती है, तो वह सीट केवल उन्हीं छात्रों को अलॉट की जाती है जो उसके लिए पात्रता रखते हैं l मतलब कि उन छात्रों का नाम हटा दिया जाता है जो संबंधित कॉलेज में प्रवेश नहीं ले सकते l
अब आप सोच रहे होंगे कि यह काम तो डायरेक्ट भी हो सकता है l हम कॉलेज में जाएं और एडमिशन की बात करें, अगर हमारे qualification कम हैं तो वह प्रवेश नहीं देंगे, और अगर हम प्रवेश लेने के लिए पात्रता रखते हैं तो हमें प्रवेश मिल जाना चाहिए l
तो दोस्तों ऐसा इसलिए नहीं होता है क्योंकि आज के इस दौर में पढ़ने लिखने अर्थात ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है l साथ ही ऑनलाइन के जमाने में छात्र-छात्राओं और संस्थाओं की सुविधा के लिए अब काउंसलिंग भी ऑनलाइन की जा रही है, ताकि हर कोई घर बैठे ही देख सके कि वह कॉलेज जिसमें वह प्रवेश देना चाहते हैं उसमें उसे प्रवेश दिया जाएगा या नहीं l
MP DTE counselling full form
MP DTE counselling फुल फॉर्म Madhya Pradesh Directorate of Technical Education counselling है l नाम ही से समझ आ रहा है की MP DTE counselling को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित किया जाता है, और इस counselling से मध्य प्रदेश के कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है l Madhya Pradesh Directorate of Technical Education counselling मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश दिलाने वाली काउंसलिंग है l आता जो भी छात्र मध्य प्रदेश के किसी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो उन्हें MP DTE counselling 2022 में रजिस्ट्रेशन करना होगा l
What is the process of MP DTE counselling
मध्य प्रदेश डायरेक्टरेट आफ टेक्निकल एजुकेशन काउंसलिंग की प्रक्रिया क्या है, तो दोस्तों process of MP DTE counselling काफी आसान है l आप जिस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, उस कॉलेज के बारे में पहले आप अच्छे से समझ लेना है, साथ ही आपको तीन से चार कॉलेज के बारे में और अच्छे से जान लेना है l कॉलेज पसंद करने के बाद जब MP DTE counselling 2022 शुरू होगी तो उसमें आपको रजिस्ट्रेशन कर देना है l
MP DTE counselling rounds
MP DTE counselling 2022 के द्वारा आपको अपने मनपसंद कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए तीन मौके दिए जाते हैं l मतलब कि MP DTE counselling 3 round में होती है l और आप तीनों राउंड को आजमा कर अपने पसंद के कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं l आपको इस बात का ध्यान रखना है, की प्रवेश आपको उसी कॉलेज में दिया जाएगा जिसके लिए आप एलिजिबल हैं l तो आपको उस कॉलेज को अधिक प्रायोरिटी देना है जिस कॉलेज में प्रवेश होने के चांस सबसे अधिक हो l
1st round
MP DTE counselling मे रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब आपको निर्धारित तिथि के अंदर 1st round के लिए अप्लाई कर देना है l 1st round में आपको choice filling के समय उस कॉलेज को सबसे ऊपर भरना है जिस में प्रवेश मिलने के चांस सबसे अधिक हो और वह आपकी पसंद का हो l उसके बाद आपको उस कॉलेज को भरना है कि पहले वाला कॉलेज ना मिले तो आप उस कॉलेज में प्रवेश ले पाए, और इसी प्रकार आपको जितनी चाहे उतनी कॉलेज भर देना है l
उसके बाद allotment letter जारी किया जाएगा, जिसमें बताया जाएगा कि 10 छात्र छात्राओं को कौन सा कॉलेज Allot हुआ है l
College Allot होने के बाद क्या करें
दोस्तों पहले राउंड में ही अगर आपको कॉलेज अलॉट हो जाता है, तो आपको यह देखना है कि आपको मनपसंद कॉलेज अलॉट हुआ है या वह कॉलेज और आउट हो गया जिसमें आप प्रवेश नहीं लेना चाहते l अगर आप को अलॉट किया गया कॉलेज में प्रवेश लेना है, तो आपको फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए कॉलेज जाना होगा, और अगर अलॉट किए गए कॉलेज में प्रवेश नहीं देना चाहती, तो आप सेकंड राउंड के लिए अप्लाई करें l
2nd round
सेकंड राउंड में भी आपको फर्स्ट राउंड की तरह ही अप्लाई करना है और चॉइस फिलिंग करना है, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है की फर्स्ट राउंड में काफी छात्र छात्राओं को कॉलेज अलॉट हो जाता है तो वहां जाकर वह कॉलेज में प्रवेश ले लेते हैं l जिस कारण सेकंड राउंड में चीट कम बचती है, और फिर उन्हें ही अलॉटमेंट लेटर मिलता है जिसके Jee Main मैं अच्छे रहे हो, तो आपको सेकंड राउंड में सोच समझकर चॉइस फिलिंग करना है, ताकि आपको सेकंड राउंड में कॉलेज अलाउड हो जाए l
College Level Counselling (CLC) round
यदि किसी कारणवश आपने फर्स्ट राउंड और सेकंड राउंड दोनों के लिए ही आवेदन नहीं किया है या दोनों रावण में आपको किसी भी कॉलेज के लिए एलॉटमेंट लेटर नहीं मिला, या जो कॉलेज अलॉट हुआ है आप वहां प्रवेश नहीं देना चाहते l तब ऐसी स्थिति में आपके पास केवल एक ही ऑप्शन बसता है और वह है College Level Counselling (CLC) round
CLC round में आप आवेदन करें, लेकिन आपको बता दें की फर्स्ट राउंड और सेकंड राउंड में काफी छात्र छात्राओं को कॉलेज रोड हो जाता है तो वह वहां जाकर प्रवेश दे देते हैं l जिसके बाद सभी कॉलेज में केवल5-10 या10-20 सीट ही खाली होती है, तो बेहतर है कि आप CLC round हेतु कॉलेज विजिट करके उनसे बात करें l हो सकता है कि आपको आपकी मनपसंद कॉलेज में मनपसंद ब्रांच के साथ seat allot कर दी जाए l
MP DTE counselling registration
दोस्तों MP DTE counselling 2022 registration हेतु आपको ध्यान देना है कि आप MP DTE counselling के लिए पात्र हो l और सभी आवश्यक दस्तावेज आपके पास हो, तभी आप MP DTE counselling registration कर सकेंगे l आपको पता क्योंकि MP DTE counselling registration करने के बाद ही आप 1st round, 2nd round और CLC round के लिए apply कर सकते हैं l
MP DTE counselling eligibility
दोस्तों MP DTE counselling 2022 के लिए कौन-कौन छात्र आवेदन कर सकते हैं या यूं कहें किक इन छात्र-छात्राओं को इस काउंसलिंग के जरिए मध्य प्रदेश के कॉलेज में प्रवेश किया जाएगा, इसके लिए पात्रता क्या है वह हमने नीचे बताया है l तो आइए जानते हैं l
- मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
- कक्षा बारहवीं मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए l
- Jee Main Exam qualified या Jee Main Exam दिया हो l
- सभी दस्तावेज पूरे होना चाहिए l
MP DTE counselling documents required
दोस्तों जब आप MP DTE counselling के लिए registration कराएंगे तो उस समय आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए, ताकि counselling के समय कोई परेशानी ना आए l नीचे हमने बताया है की MP DTE counselling के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है l
- आधार कार्ड
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- Jee Main Admit card
- Jee Main score card
- passport size photo
- अन्य दस्तावेज
MP DTE counselling 2022 apply online
वर्ष 2022 में सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षा पूरे systematic रूप से ली गई है l विशेष तौर पर मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड पर आयोजित की गई थी l जो कि मार्च में ही समाप्त हो गई थी l
बीते कुछ वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षा के क्षेत्र में जो हानि हुई थी उससे काफी सारे ऐसे काम नियत तिथि में ना होकर 1 महीना या 2 महीना बात पूर्ण किए गए थे l आपको बता दें कि इसके पहले MP DTE counselling सितंबर के महीने में शुरू की गई थी जो कि नवंबर तक चली थी l
लेकिन इस बार हालात सही है और बोर्ड परीक्षा के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं तो मुमकिन है कि इस वर्ष MP DTE counselling 2022 apply online अगस्त के महीने से शुरू हो जाए l और कॉलेज का 1st semester सितंबर के महीने से प्रारंभ कर दिया जाएगा l यह कोई आधिकारिक घोषणा नहीं बल्कि अनुमानित रूप से बताया गया है l
Conclusion
आशा करते हैं कि MP DTE counselling 2022 के बारे में आपको संपूर्ण जाने मिल चुकी होगी दोस्तों हमने आपको MP DTE counselling 2022 apply online की प्रक्रिया बताई है तथा इसके तीनों राउंड फर्स्ट राउंड सेकंड राउंड तथा थर्ड राउंड के बारे में विस्तार से बता दिया है आखिर में बता दे कि वर्ष 2022 के लिए अभी एमपी टीईटी काउंसलिंग की प्रारंभ है होने की तिथि घोषित नहीं की गई है जैसे ही MP DTE counselling 2022 प्रारंभ होगी हम आपको सूचना दे देंगे।
FAQs – MP DTE counselling 2022
क्या बिना काउंसलिंग के हमें कॉलेज में प्रवेश मिल जाएगा ?
जी नहीं दोस्तों आप चाहे सरकारी कॉलेज में प्रवेश ले या प्राइवेट कॉलेज में सबसे पहले आपको MP DTE counselling 2022 काउंसलिंग के जरिए प्रवेश दिया जाएगा
तीनों राउंड में अगर कॉलेज अलॉट नहीं हुआ तो क्या करें ?
यदि ऐसा होता है तो अब आपको ड्रॉप लेना पड़ेगा क्योंकि तीन और और करावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है कि जिससे आप कॉलेज में प्रवेश ले सके
क्या out of Madhya Pradesh के लोग भी इस काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ?
जी हां दोस्तों मध्य प्रदेश से बाहर के विद्यार्थी जैसे उत्तर प्रदेश बिहार व अन्य राज्य के विद्यार्थी भी MP DTE counselling 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते कर सकते हैं और मध्य प्रदेश के किसी भी कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |