MP DTE Counselling 2023 for BTech : इस बार विद्यार्थियों की होगी बल्ले बल्ले, जानिए महत्वपूर्ण दिनांक

MP DTE Counselling 2023 for BTech

MP DTE Counselling 2023 for BTech | MP DTE counselling started | When MP DTE Counselling is start? | What is MP DTE Counselling

वर्ष 2023-24 मैं जो भी विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं तो उनके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकल कर आई है l दोस्तों मध्य प्रदेश डायरेक्टरेट आफ टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा चलाई जाने वाली काउंसलिंग session 2023-24 के लिए शुरू कर दी गई है l बता दें कि JEE Main के आधार पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 15 जून से कर दी गई है l सभी कैंडिडेट 23 जुलाई 2023 तक MP DTE Counselling 2023 registration online कर सकते हैं l

तो दोस्तों यदि आप भी मध्य प्रदेश के किसी टेक्निकल कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको MP DTE Counselling 2023 registration कराना होगा, जो कि एक ऑनलाइन प्रक्रिया है l यदि आप रजिस्ट्रेशन करने में देरी करते हैं तो आपको मनपसंद कॉलेज मिलने के चांस घट जाते हैं l बेहतर है कि आप 20 जुलाई के पहले ही मध्य प्रदेश डायरेक्टरेट आफ टेक्निकल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा ले l

MP DTE Counselling 2023 for BTech

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि MP DTE Counselling 2023 for BTech क्या होता है एवं इस काउंसिलिंग की प्रक्रिया क्या होती है l इस काउंसलिंग में कितने राउंड होते हैं और किस प्रकार हम इस काउंसलिंग के माध्यम से किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं l दोस्तों MP DTE यानी Madhya Pradesh Directorate of Technical Education Counselling 2023 15 जून से शुरू हो चुकी है l मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्य के विद्यार्थी इस हेतु रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं l

MP DTE counselling started overview

TopicMP DTE Counselling 2023 for BTech
OrganizationMadhya Pradesh Directorate of Technical Education
Academic year2023-24
StateMadhya Pradesh
Qualification12th class pass with JEE Main
Article typeCounselling for Admission
CounsellingMP DTE counselling
LocationMadhya Pradesh
Counselling start date15 JUNE 2023
Last date23 July 2023
Eligibilitymentioned in MP DTE counselling’
Official websitedte.mponline.gov.in
MP DTE Counselling 2023 for BTech
MP DTE Counselling 2023 for BTech

When MP DTE Counselling is start?

तो इसका जवाब यह है कि आप अभी भी सोए हुए हैं और आपने अभी तक आधिकारिक वेबसाइट चेक नहीं की, क्योंकि यदि आपने वेबसाइट से की होती तो When MP DTE Counselling is start? वाला सवाल आप नहीं पूछते l बता दें कि एमपीडीटीई काउंसलिंग 2023 के रजिस्ट्रेशन 15 जून 2023 से शुरू हो चुके हैं, जिसकी अंतिम तिथि 23 जुलाई है l इसके अलावा इस काउंसलिंग में कुछ तीन राउंड होते हैं, जो कि आगे बताए गए हैं l

MP DTE counselling rounds

  1. First Round
  2. First Round Upgrade
  3. Second Round
  4. Based on Qualifying Exam
  5. Internal Branch Change
  6. College Level Counselling

दोस्तों इन सभी रावण के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l या आप चाहे तो डायरेक्ट हमें व्हाट्सएप मैसेज करके भी इन राउंड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l

Counclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि MP DTE Counselling 2023 for BTech | MP DTE counselling started | When MP DTE Counselling is start? | What is MP DTE Counselling शुरू हो चुकी है l उम्मीद करते हैं कि आप भी जल्दी से जल्दी इस काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करा कर अपने फेवरेट कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे l यदि आपको कॉलेज में प्रवेश लेते समय कोई भी परेशानी आए तो आप हमें कमेंट करके solution मांग सकते हैं l

FAQs related to MP DTE counselling started

DTE MP Online में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

दोस्तों इसके लिए आपको अधिकारी की वेबसाइट पर जाना है l वहां पर आप आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं l इसके अलावा रजिस्ट्रेशन की step by step process जानने के लिए हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l

MP DTE Counselling में CLC Round क्या होता है?

दोस्तों CLC Round यानी College Level Counselling Round एक ऐसा राउंड है जहां कॉलेज के स्तर पर काउंसलिंग की जाती है l इस हेतु आपको डायरेक्ट कॉलेज जाना है और वही से आपका रजिस्ट्रेशन होगा और वहीं पर आपको कॉलेज में प्रवेश भी मिल जाएगा l

MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *