MP DTE Counselling 2023 last date | MP DTE Counselling की अंतिम तिथि | 2nd round last date | Time table for session 2023
दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मध्य प्रदेश डायरेक्टरेट आफ टेक्निकल एजुकेशन काउंसलिंग शुरू हो चुकी है और जल्दी ही 1st round के लिए choice filling होना भी शुरू हो जाएगी l दोस्तों कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए हमें काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है l कई ऐसे विद्यार्थी हैं जो कक्षा बारहवीं के बाद कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं लेकिन, उन्हें ना तो MP DTE Counselling के बारे में पता होता है, और ना ही पता होता है कि संबंधित कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलेगा l
मध्य प्रदेश के सभी प्राइवेट एवं गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए MP DTE Counselling में रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है l इस मामले में यदि आप और अधिक जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके College Admission के रिकॉर्डिंग काफी कुछ जान सकते हैं l इस आर्टिकल में तो हम आपको बताएंगे MP DTE Counselling 2023 last date क्या है, तो यदि आप भी MP DTE Counselling 2023 last date जानने के इच्छुक हैं तो इस आर्टिकल को आगे तक पढ़े l
MP DTE Counselling 2023 last date
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की MP DTE Counselling 2023 last date क्या है l हम कब तक इस काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, चॉइस फिलिंग में गड़बड़ी को कैसे सुधारें, second round की काउंसलिंग कब शुरू होगी एवं कब खत्म होगी l College Level Counselling की अंतिम तिथि क्या है, हम 2023 में कब तक कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं l इन सभी टॉपिक पर आज विशेष रूप से चर्चा करेंगे l
MP DTE Counselling की अंतिम तिथि
दोस्तों MP DTE Counselling की अंतिम तिथि इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस राउंड के लिए अंतिम तिथि जानना चाहते हैं l आपको बता दें कि यह काउंसलिंग कुल 3 राउंड पर समाप्त होती है l जिसमें पहला तथा दूसरा राउंड एवं तीसरा राउंड – College Level Counselling का होता है l इन सभी में जो सबसे पहली प्रक्रिया है वह Registration process होती है l बता दें कि MP DTE Counselling registration last date 23 July 2023 है l आइए दोस्तों round wise जानते हैं कि किस round की अंतिम तिथि क्या है –
1st round last date
दोस्तों 23 जुलाई शाम 5:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप 27 जुलाई 2023 तक चॉइस फिलिंग कर सकते हैं l कहने का अर्थ है कि आप फर्स्ट राउंड की सारी प्रक्रिया 27 जुलाई 2023 तक ही संपन्न कर सकते हैं l इसके बाद आपको फर्स्ट राउंड के लिए मौका नहीं दिया जाएगा l यदि आप 1st round में कोई editing करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप 27 जुलाई 2023 तक ही edit कर सकते हैं l
1st round upgrade last date
बात करें प्रथम चरण अपग्रेड की तो दोस्तों प्रथम चरण अपग्रेड करने हेतु आप 3 अगस्त से 8 अगस्त के बीच आवेदन कर सकते हैं l इसके बाद आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा l 11 अगस्त से 16 अगस्त के बीच आपको कॉलेज अलॉट किया जाएगा और इसी भीतर आपको कॉलेज में एडमिशन लेना होगा l
2nd round last date
अब बात करें द्वितीय चरण की तो दोस्तों यदि आपने 1st round के लिए registration नहीं किया था और आप 2nd round में जाना चाहते हैं तो पहले आपको 2nd round के लिए registration करना होगा l 2nd round हेतु रजिस्ट्रेशन 4 अगस्त से 17 अगस्त 2023 तक कर सकते हैं l इसके लिए choice filling आप 5 August से 21 August 2023 तक कर सकते हैं l यदि आप choice filling में कोई सुधार करना चाहते हैं तो 20 & 21 August 2023 तक ही आप सुधार कर सकते हैं l
Based on Qualifying Exam last date
दोस्तों अब बात करें अर्हकारी परीक्षा के स्तर पर काउंसलिंग की तो इसके रजिस्ट्रेशन की तिथि 20 जून से 17 अगस्त 2023 तक है l चॉइस फिलिंग आप 5 अगस्त से 21 अगस्त 2023 तक कर सकते हैं l चॉइस फिलिंग में सुधार के लिए आपको केवल दो ही दिन का समय मिलता है 20 एवं 21 अगस्त l इसके बाद 26 से 30 अगस्त 2023 के बीच आपको कॉलेज अलर्ट किया जाएगा और इसी बीच आपको कॉलेज में एडमिशन लेना होगा l
College Level Counselling last date
दोस्तों अब बात करें एक अहम काउंसलिंग राउंड की जिसे हम संस्था स्तर की काउंसलिंग भी कहते हैं l इस काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 4 सितंबर से 8 सितंबर 2023 तक है l एवं इसके सेकंड राउंड हेतु रजिस्ट्रेशन की तिथि 11 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक है l इस राउंड हेतु आपको संबंधित कॉलेज में जाकर ही रजिस्ट्रेशन करना होगा l
Time table for session 2023
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको MP DTE counselling के समस्त Rounds की last date बता दी है l यूं कहें कि MP DTE Counselling session 2023 के लिए जारी समय सारणी को बहुत ही अच्छी तरीके से बता दिया गया है l यदि आपको इस संबंध में कोई डाउट हो या आपके मन में कोई प्रश्न हो तो कमेंट करके जरूर पूछें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
FAQs related to MP DTE Counselling 2023 last date
एमपीडीटीई काउंसलिंग की अंतिम तिथि क्या है?
दोस्तों एमपीडीटीई काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2023 है l एवं 2nd round की अंतिम तिथि 17 अगस्त है l
एमपी डीटीई में कॉलेज लेवल काउंसलिंग क्या है?
दोस्तों CLC round यानी कॉलेज लेवल काउंसलिंग एक ऐसा रावण होता है, जो कि कॉलेज के स्तर पर संचालित किया जाता है l इस हेतु आपको जिस कॉलेज में प्रवेश लेना है उस कॉलेज में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होता है l
एमपी काउंसलिंग में कितने राउंड होते हैं?
दोस्तों इस कॉलेज में तकरीबन पांच राउंड होते हैं 1st Round ; 1st Round Upgrade ; 2nd Round ; Based on Qualifying Exam ; CLC Round इन सभी रावण के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अवश्य पढ़ें l