MP DTE Counselling 2024 start : इस महीने से, चेक करो वेबसाइट

MP DTE Counselling 2024 start : इस महीने से, चेक करो वेबसाइट | MP DTE Counselling कैसे काम करती है | कब से शुरू होगी MP DTE Counselling | मशहूर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश का आसान तरीका

दोस्तों जैसा कि अब कक्षा 12वीं के बोर्ड एग्जाम हो चुके हैं और अब विधार्थी करियर को लेकर सोच-विचार कर रहे हैं ऐसे में जो विधार्थी ने इंजीनियरिंग करने का तो सोचा है लेकिन एक ये भी फ़िल्टर लगाया है कि इंजीनियरिंग करेंगे तो सिर्फ और सिर्फ मध्य प्रदेश के अन्दर! तो ऐसी कंडीशन में उसे मालूम होना चाहिए कि मध्य प्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश कैसे मिलता है l

MP DTE Counselling 2024 start

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि MP DTE Counselling 2024 start कब से होगा और इसके लिए हमें क्या-क्या तैयारी करना चाहिये और MP DTE Counselling 2024 किसके लिए है, कैसे काम करता है, इत्यादि मुद्दों पर हम विशेष चर्चा करेंगे l दोस्तों कक्षा 12वीं और JEE Main क्रैक करने के बाद हर विधार्थी चाहते हैं कि उसे एक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश मिल सके जिसके लिए वह रात-दिन एक करके पढाई भी करता है, लेकिन सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण अच्छा पढ़ते हुए भी वह एक सही कॉलेज में प्रवेश नहीं ले पाता है, इसी समस्या को हल इस आर्टिकल में किया गया है l

MP DTE Counselling 2024 start overview

TopicMP DTE Counselling 2024 start
OrganizationMadhya Pradesh Directorate of Technical Education
Session2024
Article typeCounselling
CounsellingMP DTE Counselling
Start from15 June 2024 expected
End DateSeptember 2024
Official websitedte.mponline.gov.in

MP DTE Counselling कैसे काम करती है

दोस्तों स्कूल में तो जब हमें एडमिशन लेना होता है तो हम डायरेक्ट स्कूल जाकर एडमिशन ले लेते हैं लेकिन कॉलेज में ऐसा नहीं है l बल्कि कॉलेज में एडमिशन के लिए पहले हमें स्टेट वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करना होता है l साथ ही मध्य प्रदेश के किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में यदि हमें प्रवेश लेना हो तो इसके लिए हमें पहले MP DTE Counselling में apply करना होता है उसके बाद हमारे JEE Main Rank के अनुसार हमें कॉलेज allot किया जाता है l

MP DTE Counselling 2024 start
MP DTE Counselling 2024 start

कब से शुरू होगी MP DTE Counselling

दोस्तों मार्च का महीना चल रहा है और बोर्ड परीक्षा मध्य प्रदेश में समाप्त हो चुकी है अब इसके बाद डायरेक्टरेट आफ टेक्निकल एजुकेशन यानी एमपीडीटीई के तरफ से काउंसलिंग स्टार्ट की जाएगी। आपको बता दे कि सत्र 2024 में इस काउंसलिंग का प्रारंभ June 2024 से शुरू हो जाएगा, सबसे पहले काउंसलिंग के लिए विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करेंगे और उसके बाद निश्चित तिथि में चॉइस फिलिंग की जाएगी। यदि आप MP DTE Counselling की सभी अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं और इसके संबंधित गाइडेंस लेना चाहते हैं तो हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जरूर ज्वॉइन करें।

मशहूर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश का आसान तरीका

दोस्तों मध्य प्रदेश में जितने भी मशहूर इंजीनियरिंग कॉलेज है चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी उन सभी में एडमिशन आपको डायरेक्ट कॉलेज जाकर नहीं मिलता है बल्कि इसके लिए आपको अनिवार्य रूप से MP DTE Counselling में रजिस्ट्रेशन करना होता है और उसके बाद Choice filling में आपको उन सभी कॉलेज के नाम ब्रांच के साथ भरना होता है जिसकी प्रायोरिटी आप देना चाहते हैं, इसके पश्चात JEE MAIN की RANK के अनुसार ही आपको कॉलेज और उसकी ब्रांच अलॉट की जाएगी।

यदि आपको पहले राउंड में मनपसंद कॉलेज नहीं मिलता है तो आप 2nd राउंड में भी जा सकते हैं इसके अलावा कॉलेज लेवल काउंसलिंग के माध्यम से भी आप अपने फेवरेट कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। MP DTE Counselling के बारे में सभी update प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़े। 

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment