MP DTE counselling 2nd round 2023 : नही मिला कॉलेज? तो अब मिलेगा 100%; बस नही करना ये गलती 

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की अभी MP DTE counselling 2023 का समय चल रहा है जिसमे लाखों विद्यार्थी आवेदन एंव चॉइस फिलिंग करके मनपसंद कॉलेज में प्रवेश ले रहे हैं l इस काउंसलिंग के ज़रिये हम मध्य प्रदेश के कॉलेज में प्रवेश लेते हैं l MP DTE counselling 1st round 2023 complete हो चुका है l अब MP DTE counselling 2nd round 2023 शुरु किया जाएगा, जिसके बारे में हम आपको जानकारी दे रहे है l 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे MP DTE counselling 2nd round 2023 के बारे में l अभी भी बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स है जिन्हें MP DTE counselling 2023 के 1st राउंड में कोई भी कॉलेज allot नही हुआ है l या बहुत से लोगों ने तो MP DTE counselling 1st round 2023 में आवेदन ही नही किया था l तो ऐसे लोगो के लिए अब आता है MP DTE counselling 2nd round 2023! इस round में भी MP DTE counselling 1st round 2023 की तरह आवेदन किया जाता है और choice filling की जाती है l 

तो दोस्तों अगर आपने भी नही किया था MP DTE counselling 1st round 2023 registration या 1st राउंड में नही मिला कोई भी कॉलेज, या नही मिली थी मनपसंद ब्रांच l तो मत हो मायूस, क्योंकि हम हैं आपके साथ l और दे रहे हैं ऐसी जानकारी जिसे जानने के बाद आप भी ले सकते है मध्य प्रदेश के मनपसंद कॉलेज में प्रवेश l कई विद्यार्थी अक्सर MP DTE counselling 2nd round 2023 में गलती कर देते हैं जिसके बाद उन्हें कोई भी कॉलेज allot नही होता और वह पछताते हैं l 

MP DTE counselling 2nd round 2023

दोस्तों MP DTE counselling 2nd round 2023 उन विद्यार्थियों के लिए होता है जिन्हें कोई भी कॉलेज allot नही होता है या जिन्होंने 1st round में आवेदन नही किया था l इस round में पहले round की तरह ही choice filling की जाती है और आवेदन शुल्क का भी भुगतान किया जाता है l तो आइये जानते है कि MP DTE counselling 2nd round 2023 में मनपसंद कॉलेज मिलने चांस कितने होते है l 

MP DTE counselling 2nd round chance 

दोस्तों MP DTE counselling 2023 के 1st round में आपको मनपसंद कॉलेज में मिलने के चांस रहते है, जबकि MP DTE counselling 2nd round 2023 में एक अच्छा कॉलेज और बेहतरीन ब्रांच मिलने की संभावना कम हो जाती है l इसकी वजह ये होती है कि 1st round में जितने भी लोगों को सीट allot होती है तो उनमे से अधिकतर विद्यार्थी college में admission ले लेते है जिस कारण 40-45% seat भर जाती है और फिर competition और बढ़ जाता है l

तो बेहतर यही है कि MP DTE counselling 2nd round 2023 में जो भी कॉलेज मील उसमे admission ले लिया जाए, फिर आप चाहें तो MP DTE counselling Internal Branch Change के लिए आवेदन करके ब्राँच बदलवा सकते है l 

MP DTE counselling 2nd round 2023 overview

TopicMP DTE counselling 2nd round 2023
OrganizationMadhya Pradesh Directorate of Technical Education
Academic year2023-24
StateMadhya Pradesh
Qualification12th class pass
Article typeCounselling for Admission
CounsellingMP DTE counselling 2nd round
Locationonly for Madhya Pradesh
Counselling start date25 Aug 2023
Eligibilitymentioned in MP DTE counselling’
Official websitedte.mponline.gov.in

MP DTE 2nd round choice filling में मत करें ये गलती 

बहुत से विद्यार्थी choice filling में college भरते समय एक बहुत बड़ी गलती ये कर देते हैं कि वह उस कॉलेज को ऊपर भर देते हैं जहां उनका admission हो पाना काफी मुश्किल होता है l यदि आप choice filling में ऐसे ऐसे college भर देते हैं, जहां आपको admission मिल पाना असंभव है तो फिर आपको MP DTE counselling 2nd round 2023 में भी कोई college allot नही होगा l और आपके 3200 रुपये बेकार चले जाएंगे l फिर आपके पास केवल एक ही option बचता है और वह है CLC round 

MP DTE counselling 2nd round 2022
MP DTE counselling 2nd round 2023

MP DTE counselling 2nd round choice filling कैसे करें 

दोस्तों MP DTE counselling 2nd round choice filling करना चाहते हैं तो हमारी बताई गई बातों पर तवज्जोह दें अन्यथा गलत लोगों की सलाह से गलत choice filling कर देने पर जो कॉलेज मिलना होगा, वह भी न मिलेगा l MP DTE counselling 2nd choice filling करने से पहले निम्न काम को अंजाम दें l 

  1. अपनी JEE Main Rank देखें 
  2. उसके बाद जो कॉलेज आपको चाहिए उस कॉलेज का पिछले साल का cut off चेक करिये 
  3. अब जो भी ब्रांच चाहिए तो उस ब्रांच के लिए cut off analysis कीजिये 
  4. अब आप स्वयं ही एक लिस्ट बनाइये जिसमे उस कॉलेज और ब्रांच को ऊपर रखिये जिसमे आपको admission मिलने के पूरे चांस हों l
  5. उसके बाद उस कॉलेज और ब्रांच के नाम लिखिए जिसमे आपको admission लेना हो, जबकि पहले में न मिले तो
  6. इसी तरह से आप 8-10 या इससे अधिक कॉलेज और ब्रांच की लिस्ट तैयार करें
  7. अब आपको choice filling करते समय आखिर से लेकर शुरू तक के नाम choice filling में भरना है 
  8. मतलब की उस कॉलेज को सबसे ऊपर भरें जहां admission मिल पाना मुश्किल है
  9. उसके बाद लिस्ट के अनुसार उस कॉलेज को भरें जहा admission मिल सकता है
  10. आपको choice filling में उस कॉलेज का नाम ज़रूर देना है जहां admission मिलने के चांस 1000% हो

तो दोस्तों इस तरह से अगर आप choice filling करते हैं तो आपको बेहतरीन से बेहतरीन college with branch मिल सकता है l यदि आपकी JEE Main Rank ठीक नही है और college और ब्रांच आपने ऐसे-ऐसे भर दिए हैं जहां कम rank में admission नही मिल सकता, तो फिर आपको MP DTE counselling 2nd round 2023 से हाथ धोना पड़ जाएगा l 

How to apply for MP DTE counselling 2nd round 2023

दोस्तों आइये अब जान लेते हैं की हम MP DTE counselling 2nd round 2023 apply online कैसे कर सकते हैं l दोस्तों MP DTE counselling 2nd round 2023 के लिए प्रत्येक लोग, चाहे उन्होंने 1st round में आवेदन किया था या नही, सभी को 2nd round के लिए आवेदन करना होगा l जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है l 

  1. सबसे पहले आपको dte.mponline.gov.in पर जाना है 
  2. उसके बाद DASHOBARD में आपको “काउंसलिंग के लिए कोर्स चुने>ग्रेजुएट प्रोग्राम>बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी>काउंसलिंग के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करना है 
  3. फिर 4th serial number पर आपको द्वितीय चरण का ऑप्शन मिलेगा, इसमे आपको Registration के सामने Click Here पर क्लिक करना है 
  4. यदि आपने 1st round में आवेदन किया था, तो फिर आपको मात्र choice filling करके application fees submit करना है और यदि आप 1st टाइम आवेदन कर रहे हैं तो आपको अपनी बेसिक जानकारी भरना है और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करना है
  5. आवेदन करने के बाद आपको verification के लिए 1-2 दिन तक इंतेज़ार करना है 
  6. verification complete होने के बाद अब आपको Choice filling करना है, जिसका बहतरीन तरीका हमने ऊपर बता दिया है
  7. उसके बाद आपको 1530/- रुपये शुल्क का भुगतान करना है
  8. अब आपको अपने choice filling और receipt का प्रिंटआउट निकाल लेना है

तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से MP DTE counselling 2nd round 2023 registration & choice filling कर सकते है l 

MP DTE counselling 2nd round 2023 last date

दोस्तों MP DTE counselling 2nd round 2023 के लिए 20 September 2023 से आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे और विद्यार्थी 25 सितम्बर 2023 शाम 5 बजे तक MP DTE counselling 2nd round 2023 के लिए आवेदन कर सकते है l बात करें choice filling की तो आप 21 सितम्बर 2023 से 29 सितम्बर 2023 रात 11:45PM तक choice filling lock कर सकते हैं l 

Registration & choice filling में correction/ संशोधन के लिए आपको आखिर के दो दिन दिए जाते है जिसमे आप अपने आवेदन और choice filling में हुए गड़बड़ी को सही कर सकते है l 

MP DTE 2nd round allotment letter कब आएगा 

दोस्तों जब आप सफलतापूर्वक MP DTE counselling 2nd round 2023 के लिए आवेदन और choice filling कर देते हैं तो इसके बाद अब आपको केवल allotment letter का इंतेज़ार करना है l हालांकि आप चाहे है Common merit list में भी check कर सकते है l यदि Common merit list में आपका नाम है तो इसका अर्थ है कि आपको कोई न कोई कॉलेज तो ज़रूर allot हो गया है l MP DTE counselling 2nd round के लिए allotment letter 5 अक्टूबर 2023 को जारी किया जाएगा l विद्यार्थी 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर शाम 5 बजे के बीच कॉलेज जाकर admission ले सकते है l 

Conclusion

MP DTE counselling 2023 के इस आर्टिकल में हमने आपको MP DTE counselling 2nd round 2023 की कंप्लीट जानकारी दी l हमने आपको बताया कि किस प्रकार आप MP DTE counselling 2nd round 2023 apply online कर सकते हैं एवं MP DTE counselling 2nd round 2023 के लिए choice filling करना है l उम्मीद करते हैं कि अरे द्वारा बताए गए तरीके से आवेदन करने पर आपको अच्छा कॉलेज मिले l MP DTE counselling 2023 से संबंधित अन्य जानकारी हेतु कमेंट करें l

FAQs – MP DTE counselling 2nd round 2023

MP DTE counselling 2nd round 2023 का आवेदन शुल्क कितना है?

दोस्तों MP DTE counselling 2nd round 2023 application fees 1530/- है l 

जिन्होंने 1st round में आवेदन किया था और 2nd round में फिर से आवेदन करना चाहते हैं तो क्या उन्हें दोबारा आवेदन शुल्क देना होगा?

जी हां! यदि किसी ने 1st round में आवेदन किया था और वह 2nd round में फिर से आवेदन करना चाहता है तो इसके लिए उसे फिर से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा l 

क्या एमपीडीटीई काउंसलिंग में थर्ड राउंड भी होता है?

जी नहीं! एमपी टीईटी काउंसलिंग में केवल दो राउंड होते हैं इसके बाद जो राउंड होते हैं वह अर्हकारी परीक्षा के आधार पर और संस्था स्तर की काउंसलिंग वाले राउंड होते हैं l

Leave a Comment