MP DTE counselling date 2023 कब से शुरू होगी : जानिए Academic calendar 2023 | MP DTE counselling kab se start hogi | MP DTE counselling 2023 date | MP DTE counselling rounds | MP DTE counselling fees | MP DTE counselling colleges | MP DTE counselling benefits | MP DTE counselling kya hai
दोस्तों स्कूल में जब हमें एडमिशन लेना हो तो हम डायरेक्ट स्कूल जाकर ही प्रवेश ले लेते हैं लेकिन जब बात आती है college admission लेने की तो फिर इस मामले मे काफी लोगो को जानकारी नही होती और उन्हें समझ नही आता कि आखिर college admission कैसे ले, तो इसी सिलसिले में हम आपको बताएंगे कि College में Admission कैसे ले l
MP DTE counselling date 2023
दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते है कि स्कूल में एडमिशन लेने के लिये डायरेक्ट स्कूल जाना पड़ता है लेकिन आपको बता दें कि कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कॉलेज नही जाना पड़ता है, बल्कि इसके लिए MP DTE counselling में भाग लेना होता है l तो दोस्तों अगर आप भी है मध्य प्रदेश के छात्र और लेना चाहते हैं मध्य प्रदेश के किसी प्राइवेट अथवा सरकारी कॉलेज में प्रवेश, तो इस पोस्ट को आखिर तक ज़रूर पढ़ें, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको MP DTE counselling से संबंधित समस्त जानकारी देंगे l
MP DTE counselling 2023 date overview
Topic | MP DTE counselling date 2023 |
Organization | Madhya Pradesh Directorate of Technical Education |
Academic year | 2023-24 |
State | Madhya Pradesh |
Qualification | 12th class pass |
Article type | Counselling for Admission |
Counselling | MP DTE counselling |
Location | Madhya Pradesh |
Counselling start date | 15 June 2023 |
2nd Round start | 4 August 2023 |
Eligibility | mentioned in MP DTE counselling’ |
Official website | dte.mponline.gov.in |
MP DTE counselling kya hai
दोस्तों MP DTE counselling मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जारी की गई काउंसलिंग है जो की मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए ही शुरू की गई है l बता दें कि इस काउंसलिंग में मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्य के विद्यार्थी भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है और ये काउंसलिंग पुर्णतः ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है l MP DTE counselling केवल मध्य प्रदेश के कॉलेज में ही प्रवेश दिलाती है l तो आगर आप केवल मध्य प्रदेश के ही कॉलेज मे एडमिशन लेना चाहते हैं तो ही MP DTE counselling registration करें अन्यथा आप इसमे registration न कराएं l
MP DTE counselling registration
दोस्तों बात करें MP DTE counselling registration की तो दोस्तों इसके लिए एक पोर्टल बनाया गया है जिसमे विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है l अधिक जानकारी के लिए आप हमारी MP DTE Counselling की समस्त पोस्ट पढ़ सकते हैं l जिसमें हमने रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तार से बताया है l
MP DTE counselling registration fees
दोस्तों रजिस्ट्रेशन फीस बताने से पहले आपको बता दे कि MP DTE counselling में एक नही बल्कि कई round होते है और सभी के लिए आवेदन व रेजिस्ट्रेशन की अलग – अलग फीस होती है l बता दे की जब आप MP DTE counselling registration 1st time करते हैं तो इसमे आपको कोई शुल्क नही देना है , हाँ लेकिन जब आप Choice filling apply करते हैं तब आपको 1430 रुपये का भुगतान करना होगा l MP DTE counselling registration fees structure समझने के लिए हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l
MP DTE counselling rounds
दोस्तों MP DTE counselling में कुल 4 राउंड होते है और सभी राउंड की विशेषताए होती है l राउंड कुछ इस प्रकार के होते हैं :
- MP DTE counselling 1st round
- MP DTE counselling 2nd round
- MP DTE counselling CLC round
- MP DTE counselling IBC round
यदि आप एक बार MP DTE counselling registration कर लेते हैं तो उसके बाद आपको हर राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन नही करना पड़ेगा l आपको मात्र फिर राउंड के लिये apply करना होगा l बताये गए सभी राउंड के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें l
MP DTE counselling apply कैसे करें
दोस्तों बात करे आवेदन प्रक्रिया की तो आपको सभी राउंड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा l आपको कही भी जाने की ज़रूरत नही है l हां लेकिन यदि आपने पहले राउंड के लिए आवेदन किया और उसके बाद आपको college allot नही हुआ या हो भी गया, लेकिन आप 2nd round में जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन करने के साथ -साथ आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा l
MP DTE counselling kab se start hogi
दोस्तों अब बात करें कि वर्ष 2023 में MP DTE counselling kab se start hogi , तो फिलहाल इसको लेकर कोई अपडेट नहीं मिली l हर साल MP DTE counselling June-July के बीच शुरू हो जाती है, इस साल भी उम्मीद है कि अगस्त के दूसरे हफ्ते से ही MP DTE counselling start/शुरू हो जाएगी l अभी आप लोगों के पास काफी लंबा समय है, इस लंबे समय में आप भी डिसाइड कर लीजिए की किस कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहते हैं l
Academic calendar for MP DTE Counselling 2023
दोस्तों बात करें एकेडमिक कैलेंडर की तो जैसे ही MP DTE counselling शुरू हो जाएगी तो आपको Academic calendar भी दे दिया जाएगा l expected time table के लिए अब हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l जिसमें आप समझ जाएंगे कि रजिस्ट्रेशन की दिनांक, फर्स्ट राउंड में चॉइस फिलिंग करने, एलॉटमेंट लेटर जारी करने की तिथि कितनी होती है और कितने दिनों का समय मिलता है l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि MP DTE counselling date 2023 कब से शुरू होगी : जानिए Academic calendar 2023 उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका MP DTE counselling से रिलेटेड सभी डाउट क्लियर हो चुका होगा l यदि किसी भी प्रकार की शंका है यह कोई सवाल पूछना है तो कमेंट शुरू करें l एमपी डीटीई काउंसलिंग की समस्त अपडेट पाने के लिए हम से जुड़े l
FAQs related to MP DTE counselling date 2023
MP DTE counselling से college में एडमिशन कैसे ले?
दोस्तों एमपीडीटीई काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब जो भी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं उस कॉलेज की चॉइस फिलिंग करें l आप चाहे तो एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 10-10 कॉलेज भर सकते हैं l
MP DTE counselling की last date क्या है?
दोस्तों अभी तो काउंसलिंग शुरू भी नहीं हुई है l काउंसलिंग अगस्त के महीने से शुरू होगी जोगी अक्टूबर तक चलेगी l अंतिम तिथि की कोई भी गणना नहीं की जा सकती l
MP DTE Counselling से सरकारी कॉलेज में एडमिशन कैसे लें?
दोस्तों आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उस कॉलेज का नाम चॉइस फिलिंग में भरें l यदि आप उस कॉलेज के पात्र होंगे तो आपको Allotment letter मिल जाएगा, अन्यथा आप दूसरे कॉलेज भी जरूर भरे हैं जिसे मिलने की उम्मीद ज्यादा हो l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |