MP DTE counselling Fees | DTE MP counselling fees 2024 | MP DTE choice filling fees | MP DTE counselling registration fees | MP DTE counselling fees structure | mp dte counselling clc round fees | All round fees
किसी भी कॉलेज में प्रवेश हम डायरेक्ट नहीं ले सकते l इसके लिए हमें काउंसलिंग करनी पड़ती है l मध्य प्रदेश के सभी प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए हमें MP DTE counselling में Registration कराना होता है l जिसमें विद्यार्थियों को 1st round, 2nd round, CLC round etc के लिए आवेदन करना होता है l इन सभी round और registration process के लिए विद्यार्थियों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होता है l
इस आर्टिकल में हम आपको mp dte counselling fees 2024 बताएंगे l बहुत से विद्यार्थियों को पता नहीं होता कि mp dte counselling registration के समय उन्हें कितने खर्चे आएंगे या कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए काउंसलिंग में कितने पैसे खर्च होंगे l तो ऐसे विद्यार्थी जो वर्ष 2024 में मध्यप्रदेश के कॉलेज में mp dte counselling 2024 के माध्यम से प्रवेश लेना चाहते हैं, तो वह यह आर्टिकल जरूर पढ़ें, ताकि उन्हें mp dte counselling fees 2024 की सभी जानकारी मिल सके l
MP DTE counselling Fees
दोस्तों MP DTE counselling Fees बताने की वजह यह है कि इस काउंसलिंग में हमें प्रत्येक राउंड के लिए शुल्क का भुगतान करना होता है l बहुत सी प्रक्रिया ऐसी होती है जो विद्यार्थी स्वयं ही कर सकता है l इसके लिए उसे केवल आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ता है l MP DTE counselling में रजिस्ट्रेशन से लेकर Admission मिलने तक आपको हर चरण के लिए MP DTE counselling Fees जमा करना होता है l
मध्य प्रदेश के जितने भी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं उन सभी में प्रवेश लेने हेतु MP DTE counselling जल्दी ही शुरू होने वाली है l ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा बारहवीं पास कर ली है और वह मध्य प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेना चाहती हैं तो उन्हें अब केवल MP DTE counselling registration कराने की जरूरत है l जिसकी तिथि अभी घोषित नहीं की गई है l ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने JEE Main exam 2024 दिया है और उसे क्वालीफाई किया है, तो उन्हें अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज मिलने के चांस है l
MP DTE counselling Fees 2024
जो विद्यार्थी भी मध्य प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो उन्हें इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए l MP DTE counselling Fees 2024 के साथ साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि आप किस प्रकार MP DTE counselling Fees का भुगतान कर सकते हैं l 1st round, 2nd round, CLC round etc के लिए कितना शुल्क लिया जाता है l इन सभी पर आज विस्तार से चर्चा की जाएगी l MP DTE counselling 2024 जल्दी ही शुरू होने वाली है l इसमें रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको MP DTE counselling Fees जान लेना बहुत जरूरी है l
मध्य प्रदेश डायरेक्टरेट आफ टेक्निकल एजुकेशन काउंसलिंग के द्वारा मध्य प्रदेश के कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है l इस काउंसलिंग में 3 चरण होते हैं, जिसकी संपूर्ण जानकारी हमने पिछले आर्टिकल में दे चुकी है l तीनों चरणों में रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन शुल्क अलग-अलग है, तो अगर आप भी इस काउंसलिंग मे रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो उससे पहले आप mp dte counselling fees 2024 अच्छे से समझ ले, ताकि आपको कोई भी परेशानी ना आए l
MP DTE counselling Fees overview
Topic | MP DTE counselling Fees |
Organization | Directorate of Technical Education (Madhya Pradesh) |
State | Madhya Pradesh |
Article type | College Admission |
College type | All Private & Govt. College |
Session | 2024 |
Counselling | MP DTE counselling |
Registration process | Online |
Fees pay mode | Online |
Official website | dte.mponline.gov.in |
MP DTE counselling Fees details
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि MP DTE counselling में टोटल चार चरण होते हैं एवं चारों चरण के लिए हमें शुल्क का भुगतान करना होता है l इस आर्टिकल में हम आपको चारों चरणों के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी देंगे l नीचे आप देख सकते हैं MP DTE counselling All rounds
- MP DTE counselling registration
- MP DTE counselling 1st round
- MP DTE counselling 2nd round
- MP DTE counselling Internal Branch Change
- MP DTE counselling CLC round
MP DTE counselling registration
काउंसलिंग शुरू करने की सबसे पहली जो प्रक्रिया है वह MP DTE counselling registration करना है l आप MP DTE counselling online registration कर सकते हैं l यह बिल्कुल निशुल्क है l अगर आप आसपास के किसी साइबर कैफे के पास से MP DTE counselling के काम कराएंगे तो आपको MP DTE counselling registration के लिए ₹50 शुल्क देना होगा l
MP DTE counselling 1st round fees
जब आप MP DTE counselling registration करा लेते हैं तो उसके बाद आपके आवेदन को Verify किया जाता है l सभी जानकारी ठीक होने के बाद आप MP DTE counselling 1st round के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आपको ऑनलाइन मोड से ₹1530 शुल्क का भुगतान करना होगा l
MP DTE counselling 2nd round fees
अगर आपने MP DTE counselling के लिए Registration नहीं कराया है और आप MP DTE counselling 2nd round के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तब आपको पहले MP DTE counselling registration कराना होगा, जिसके लिए ₹50 शुल्क लगेगा l उसके बाद आप MP DTE counselling 2nd round के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसका शुल्क ₹1030 है l
MP DTE counselling Internal Branch Change fees
दोस्तों जब आपको 1st round या 2nd round में कॉलेज Allot हो जाता है और आपस में प्रवेश ले लेते हैं, तो MP DTE counselling आपको एक बेहतर मौका देता है, वह है Internal Branch Change का l Internal Branch Change का फायदा यह होता है कि, आपको जो ब्रांच मिली है, अगर आप उससे खुश नहीं है, तो आप मनपसंद ब्रांच Choice filling करके MP DTE counselling Internal Branch Change के लिए आवेदन कर सकते हैं l
यदि Internal Branch Change के माध्यम से आपको मनचाही ब्रांच मिल जाती है, तो ऑटोमेटिक आपका एडमिशन उस ब्रांच में कर दिया जाता है l यदि आपको दूसरी ब्रांच नहीं मिलती, तो जिस ब्रांच में आप ने प्रवेश लिया था, वह ब्रांच में ही आपका प्रवेश माना जाएगा l इसमें आपको परेशान होने की या कॉलेज के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है l
बात करें MP DTE counselling Internal Branch Change fees की, तो दोस्तों MP DTE counselling Internal Branch Change fees इतनी कम है कि आप ना चाहते हुए भी Internal Branch Change के लिए जरूर आवेदन करेंगे l Internal Branch Change के लिए मात्र ₹100 शुल्क निर्धारित किया गया है l
MP DTE counselling CLC round fees
जब विद्यार्थियों को दोनों round में से किसी भी round के जरिए कॉलेज नहीं मिलता, तो ऐसे में विद्यार्थियों के पास एक आखरी मौका होता है वह है MP DTE counselling CLC round. College Level Counselling (CLC) round यह एक ऐसा राउंड है जिसमें विद्यार्थी कॉलेज के स्तर पर प्रवेश लेता है l CLC round के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन है, आप चाहे तो कॉलेज में विजिट करके भी CLC round के जरिए प्रवेश ले सकते हैं, बात करें आवेदन शुल्क की तो CLC round fees ₹1030 है l
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको MP DTE counselling के सभी चरणों का विवरण देकर लगने वाली MP DTE counselling Fees के बारे में जानकारी दी है l उम्मीद करते हैं कि आपको प्रत्येक राउंड के लिए MP DTE counselling Fees structure समझ आ चुका होगा l किससे संबंधित कोई कंफ्यूजन हो तो हमें कमेंट करके पूछो l
FAQs – MP DTE counselling Fees
MP DTE counselling Fees कहां जमा करते हैं
दोस्तों जब आप MP DTE counselling के लिए आवेदन करते हैं, तभी आपको ऑनलाइन मोड से MP DTE counselling Fees जमा करना होता है, जिसके लिए आप PayTm, UPI, Debit card इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं l
मैंने 1st round के लिए आवेदन किया था लेकिन College allot नहीं हुआ
तो क्या मुझे 2nd round के लिए फिर से fees जमा करना होगा ??
Ans.>> जी नहीं! अगर आपको 1st round में कोई भी College allot नहीं हुआ है, तो आप डायरेक्ट 2nd round के लिए आवेदन कर सकते हैं l इसके लिए आपको fees देने की जरूरत नहीं है l
इंटरनल ब्रांच चेंज का शुल्क कितना है
इंटरनल ब्रांच चेंज करने के लिए आपको मात्र ₹100 शुल्क का भुगतान करना है
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |