MP DTE counselling Internal Branch Change | MP DTE counselling all rounds | MP DTE counselling IBC round | DTE MP online Internal Branch Change | Internal Branch Change apply fees | Internal Branch Change process | Internal Branch Change apply online | Internal Branch Change last date
MP DTE counselling session 2022 के इस अर्टिकल में हम आपको बताएंगे Internal Branch Change के बारे में l दोस्तों अगर आप zero – hero वाली ब्रांच प्राप्त करना चाहते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के, बिना रिश्वत दिए बिना कॉलेज के चक्कर काटे, बिना किसी बड़े शुल्क के; यदि हा, तो बने रहिये हमारे साथ क्योंकि हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप Online ही अपनी कॉलेज में ब्रांच परिवर्तन करा सकते हैं l यदि आपको भी नही मिल पाई कोई अच्छी ब्रांच, तो ऐसे कर सकते हैं Internal Banch Change!
MP DTE counselling Internal Branch Change
दोस्तों हम में से हर किसी को पता होता है कि विद्यार्थियों को जो भी कॉलेज मिलता है वह उनकी योग्यता पर मिलता है l college में कौनसी ब्रांच किस स्टूडेंट्स को देना है, ये JEE MAIN की Rank पर निर्भर करता है l अलग – अलग कॉलेज का cut off भी अलग अलग होता है l जिन विद्यार्थियों की JEE Main Rank कम होती है तो उन्हें Mechanical Engineering, Civil Engineering, Industrial & Production Engineering, Electrical Engineering etc मिल ही जाता है; वहीं जिनकी JEE MAIN में Rank अच्छी होती है तो उन्हें Computer Science & Engineering, Information Technology, Artificial Intelligence, Electronics & Communication Engineering etc Branches मिलती है l
MP DTE Internal Branch Change overview
Topic | MP DTE counselling Internal Branch Change |
Organization | Madhya Pradesh Directorate of Technical Education |
Academic year | 2022-23 |
State | Madhya Pradesh |
Qualification | 12th class pass |
Article type | Counselling for Admission |
Counselling | MP DTE counselling |
Location | only for Madhya Pradesh |
Counselling start date | August 2022 |
Eligibility | mentioned in MP DTE counselling” |
Official website | dte.mponline.gov.in |
Internal Branch Change round कैसे काम करता है, Internal Branch Change के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है, कौन लोग Internal Branch Change के लिए आवेदन कर सकते हैं, किन लोगों की ब्रांच परिवर्तन नही की जाएगी, क्या दोबारा admission लेना होगा, यदि ब्रांच नही बदलती तो पुरानी ब्रांच शेष रहेगी या नही; इन सभी टॉपिक्स को इस आर्टिकल में कवर किया जाएगा, तो बने रहिये हमारे साथ l
MP DTE counselling all rounds
अब title देखकर तो आप लोग सोच रहे होंगे कि जब Rank के आधार पर विद्याथियों को Branch/seat allot होती है तो फिर किसी विद्यार्थी को Mechanical Engineering Branch से सीधे Computer Science Branch कैसे मिल सकती है l तो दोस्तों ऐसा होगा निश्चित ही होगा, लेकिन इसके लिए “रुको ज़रा सबर करो” l क्योंकि जब आप इतनी फायदेमंद चीज़ें जान ही रहे हैं तो क्यों न इसके बारे में विस्तार से पूरा ज्ञान लिया जाए, ताकि आने वाली Generation को college और branch choose करने में दर ब दर भटकना न पड़े l

DTE MP online Internal Branch Change
दोस्तों MP DTE counselling में ही एक और बहुत ही महत्वपूर्ण राउंड होता है जिसका नाम – Internal Branch Change है l इसका अर्थ है आंतरिक रूप से ब्रांच बदलना l दोस्तों इस round से आप कॉलेज में ही अंदर ही अंदर ब्रांच बदल सकते हैं, जिसके लिए आपको दोबारा से Admission लेने की ज़रूरत नही पड़ेगी l एक बार यदि कॉलेज में Admission हो जाता है तो फिर आपको केवल Internal Branch Change online apply करना है उसके बाद आटोमेटिक आपकी ब्रांच बदल दी जाएगी और आपको न कॉलेज का चक्कर काटने के ज़रूरत होगी और न ही रिश्वत देने की l
MP DTE counselling Internal Branch Change 2022
मन पसंद ब्रांच या कॉलेज न मिले तब क्या करना चाहिए
MP DTE counselling 2022 rounds
ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने कॉलेज में Admission ले लिया है और वह अपनी ब्रांच बदलना चाहते हैं तो उनके लिए विशेष रूप से ये राउंड रखा गया है, जिसमे विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और बिना कॉलेज विजिट किये, घर बैठे ब्रांच बदल सकता है l दोस्तों यदि आपको इस बात पर पुख्ता यकीन नही हो रहा है तो आप किसी भी Counselling experts से पूछ सकते हैं l Internal Branch Change जैसा कि नाम से ही समझ आता है कि ये ब्रांच परिवर्तन करने वाला राउंड है, तो आइये जानते है कि कैसे काम करता है Internal Branch Change
MP DTE counselling Internal Branch Change
दोस्तों ये एक ब्रांच परिवर्तन करने वाला राउंड होता है जिसमे admitted students हिस्सा ले सकते हैं l इसमे आवेदन की प्रक्रिया और choice filling की प्रक्रिया भी बाकी राउंड की तरह ही होती है l आपको Internal Branch Change online apply करने के लिए केवल choice filling करना होता है और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है, फिर आपकी choice filling के अनुसार ब्रांच बदल दी जाती है l

Internal Branch Change apply fees
वैसे तो MP DTE counselling 1st round fees ₹1500 एवं 1st round upgrade fees ₹1030 होती है, लेकिन दोस्तों Internal Branch Change fees मात्र ₹100 लगती है l अब यदि कोई विद्यार्थी जिसका मन नहीं है ब्रांच अपडेट कराने का, तो वह भी Branch change कराएगा, क्योंकि इसके लिए मात्र उसे ₹100 खर्च करने होंगे l वैसे तो इंटरनल ब्रांच चेंज का फायदा प्रत्येक विद्यार्थी को उठाना चाहिए l
Internal Branch Change process
दोस्तों जब विद्यार्थियों का प्रवेश लेना बंद हो जाता है, अर्थात सेकंड राउंड खत्म हो जाता है तो उसके बाद Internal Branch Change process शुरू हो जाती है l जिसमें सभी Admitted students participate करते हैं l Internal Branch Change process कुछ इस तरह है –
- Admission in any College
- Apply & Choice filling for Internal Branch Change
- Pay ₹100 online
- Print receipt
- Check status
- Congratulation!!!
Internal Branch Change apply online
दोस्तों जब MP DTE counselling session 2022 का 2nd round खत्म हो जाएगा तो उसके बाद Internal Branch Change option activate हो जाएगा l Internal Branch Change online apply करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है कृपया इसे पढ़ें l
- Internal Branch Change online apply के लिए सबसे पहले आपको dte.mponline.gov.in पर जाना है
- उसके बाद काउंसलिंग के लिए कोर्स चुनें, पर क्लिक करें –

- अब ग्रेजुएट प्रोग्राम>बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी>काउंसलिंग के लिए आवेदन करें पर क्लिक करें
- उसके बाद S.No. 6 में आन्तरिक ब्रांच परिवर्तन के सामने Click Here पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमे आपको अच्छी तरह से Choice filling करनी है
- उसके बाद ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अब अपने आवेदन का प्रिंट आउट निकाल दीजिए
दोस्तों इस तरह से आप Internal Branch Change online apply कर सकते हैं l
Internal Branch Change last date
Internal Branch Change की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है l ये प्रक्रिया 12 अक्टूबर को शुरू की जाएगी जो कि 13 अक्टूबर 2022 शाम 5 बजे तक चलेगी l यदि आप भी किसी कॉलेज में प्रवेश ले लेते हैं तो उसके बाद Internal Branch Change के लिए ज़रूर आवेदन करें क्योंकि इसके लिए केवल आपको ₹100 का भुगतान करना होगा l
किन लोगों की ब्रांच परिवर्तन नही की जाएगी
दोस्तों ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 1st round, 2nd round & Based on qualifying exam में भी किसी भी कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया है, तो उन लोगों को Internal Branch Change का कोई लाभ नहीं मिलेगा और ना ही वे इसके लिए आवेदन कर सकेंगे l क्योंकि ब्रांच उसी की चेंज होगी, जितने किसी कॉलेज या संस्था में प्रवेश लिया होगा l
Conclusion
तो दोस्तों MP DTE counselling session 2022 के इस अर्टिकल में हमने आपको Internal Branch Change के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है और बताया कि किस प्रकार आप अपनी ब्रांच मात्र 100 रूपये में घर बैठे बदल सकते है l यदि आपको काउंसलिंग से सम्बंधित कोई मदद चाहिए या कॉलेज एडमिशन से सम्बंधित कोई भी confusion हो तो कमेंट करें l जल्द ही आपकी बेहतर सहायता की जाएगी l
FAQs – MP DTE counselling Internal Branch Change
क्या हमें ब्रांच परिवर्तन के बाद फिर से कॉलेज जाकर एडमिशन लेना होगा?
जी नहीं दोस्त! आपने एक बार अगर एडमिशन करा लिया है और Internal Branch Change में आवेदन करने से ब्रांच बदल गई है तो आपका एडमिशन आटोमेटिक ही न्यू ब्रांच में कर दिया गया है l आपको दोबारा एडमिशन लेने की ज़रुरत नहीं है l इसके लिए आप चाहे तो अपनी एडमिशन स्थिति भी चेक कर सकते हैं l
आन्तरिक ब्रांच परिवर्तन प्रक्रिया कब से शुरू होगी?
दोस्तों 12 अक्टूबर 2022 को Internal Branch Change round शुरू कर दिया जायेगा और 13 अक्टूबर शाम 5 बजे तक MP DTE counselling Internal Branch Change के लिए आवेदन कर सकते हैं l
Internal Branch Change registration fees कितनी लगती है?
दोस्तों Internal Branch Change fees मात्र ₹100 लगती है l इसके बाद आपको कोई शुल्क देने की ज़रुरत नहीं है l
Internal Branch Change में आवेदन करने के बाद यदि ब्रांच नहीं बदली तब क्या करें
दोस्तों यदि आपकी ब्रांच नहीं बदलती है तो कोई बात नहीं, जो ब्रांच पहले थी आप उसी ब्रांच में admitted रहेंगे l आपका एडमिशन कैंसिल नहीं किया जाएगा l