MP online Allotment Letter 2023 : जारी हुआ, मन पसंद कॉलेज नहीं मिला क्या करें

MP online Allotment Letter 2023

MP online Allotment Letter 2023 | DTE allotment letter download | MP Online Allotment Letter PG | MP online allotment letter 2023-24 | MP College allotment letter admission process | College physical verification

दोस्तों MP DTE Counselling का 1st Round पूरा हो चूका है और हाल ही में Allotment Letter भी जारी कर दिया गया है l जिन लोगों को उम्मीद के मुताबिक college मिला तो वह तो खुश हैं लेकिन जिन लोगों को वह college नहीं मिला जो वह चाहते थे, तो उन्हें बेहद दुःख होगा, लेकिन इस आर्टिकल को पढने के बाद उनका दुःख ख़त्म हो जाएगा और वह अपना favorite college प्राप्त कर सकते हैं l

MP online Allotment Letter 2023

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि MP online Allotment Letter 2023 download करें और इसके बाद क्या करें, College मैं Admission के लिए कैसे जाएं, मनपसंद नहीं मिली तो क्या करें, इत्यादि टॉपिक पर हम विशेष चर्चा करेंगे l तो अगर आपने भी 1st Round में चॉइस फिलिंग की थी और आपको College Allot हो गया है तो अब आप college जाकर एडमिशन ले सकते हैं l

MP online Allotment Letter 2023
MP online Allotment Letter 2023

MP Online Allotment Letter PG overview

TopicMP online Allotment Letter 2023
OrganizationMadhya Pradesh Directorate of Technical Education
Academic year2023-24
StateMadhya Pradesh
Article typeCollege Admission
CounsellingMP DTE counselling
LocationMadhya Pradesh
Round1st Round
Admission Last Date8 August 2023
Eligibilitymentioned in MP DTE counselling’
Official websitedte.mponline.gov.in

DTE allotment letter download

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों आइए पहले हम यह जान लेते हैं कि DTE allotment letter download कैसे करें ; इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर जाना है उसके बाद

image edited
  • काउंसलिंग के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें
  • उसके बाद जो पेज खुलेगा उसे नीचे की तरफ ले जाए
image 1
  • अब Print Allotment Letter मैं Click Here बटन पर क्लिक करें
  • अब आपका अलॉटमेंट लेटर खुल जाएगा

तो दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे अलॉटमेंट लेटर निकाल सकते हैं l ध्यान रहे कि इसे संभाल कर रखें एडमिशन के वक्त यह डॉक्यूमेंट आपको देना होगा l

MP College allotment letter admission process

दोस्तों एलॉटमेंट लेटर प्राप्त करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपको कौन सा कॉलेज अलॉट हुआ है और कौन सी ब्रांच l यदि आप Allotted College में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप 3 अगस्त से 8 अगस्त 2023 शाम 5:00 बजे तक MP College allotment letter admission ले सकते हैं l इसके बाद आपको एडमिशन नहीं दिया जाएगा, Allotment letter निरस्त कर दिया जाएगा l

दोस्तों एलॉटमेंट लेटर जारी होने के बाद हमें कॉलेज में एडमिशन कैसे लेना है, यह जानने के लिए हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें, जिसमें हमने A to Z Admission slip मिलने तक की प्रक्रिया बताइए l

College physical verification

दोस्तों ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस आर्टिकल को जरूर पढ़ें l इस आर्टिकल में हमने आपको ऐसी बातें बताई हैं जो कि आपको गूगल में कहीं नहीं मिलेगी l उसके बाद बता दें कि जब आप एडमिशन के लिए कॉलेज विजिट करते हैं तो विजिट करना ही आपका College physical verification हो जाता है l उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस होती है, और उसके बाद आपका एडमिशन कर दिया जाता है l

मन पसंद कॉलेज नहीं मिला क्या करें

दोस्तों आप लोगों में से अधिकांश स्टूडेंट ऐसे होंगे जिनको मनपसंद कॉलेज या मनपसंद ब्रांच नहीं मिली, तो ऐसी स्थिति में आपको क्या करना होगा l अगर आप यह जानना चाहते हैं तो अब जहां बताना चाह रहे हैं इसे पूरा पढ़ें l दोस्तों यदि आप जो कॉलेज चाहते थे वह कॉलेज आपको नहीं मिला है, और वह कॉलेज आपने चॉइस फिलिंग में भरा था तो आपके पास अभी भी मौका है कि आप 1st Round Upgrade के लिए आवेदन कर दें l जब आप 1st Round Upgrade करते हैं तो इसके बाद दोबारा से Choice filling के तहत College Allot किया जाता है l

जो कॉलेज आपको मिला है उस कॉलेज के ऊपर जिन कॉलेज का नाम भरा था उन्हीं में से कोई एक कॉलेज आपको दिया जाएगा l यदि आपको कोई भी कॉलेज या नई ब्रांच नहीं मिलती, तो आपको जो पहले कॉलेज अलॉट हुआ था वह कॉलेज आपका शेष रहेगा और आप चाहे तो उसमें 15 अगस्त से 2023 तक एडमिशन ले सकते हैं l यदि आपको कुछ समझ ना आया हो तो आप हमें Message कर सकते हैं l

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Attention : यदि आप वर्ष 2023 में किसी college में एडमिशन लेना चाहते हैं और आपको इस मामले में guidance चाहिए तो आप हमारे Instruction Program में शामिल हो सकते हैं, जहाँ आप मात्र 26/- में हमसे College Admission के लिए गाइडेंस प्राप्त कर सकते हैं l इस हेतु Home page पर दिए गए QR Code में पेमेंट करें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *