MP Scholarship kitni aati hai : OBC, SC/ST वाले ज़रूर देखें : ITI Diploma मिलते हैं 8 हज़ार | MP OBC Scholarship kitni aati hai | MP SC/ST Scholarship kitni aati hai | MP School Scholarship kitni aati hai
दोस्तों जितने भी विधार्थी scholarship form भरते हैं तो उनके मन में एक सवाल ज़रूर आता है कि उन्हें scholarship कितनी दी जाएगी, हम सभी जानते ही हैं कि scholarship amount इस बात पर निर्भर करता है कि विधार्थी किस केटेगरी का है और कौनसा कोर्स कर रहा है, इसीलिये scholarship amount फिक्स नहीं होता है, साथ ही ये इस पर भी निर्भर करता है कि आपके संस्था की वार्षिक फीस कितनी लगती है, तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि मध्य प्रदेश में विधार्थियों को कितनी स्कालरशिप दी जाती है, तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l
MP Scholarship kitni aati hai
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि MP Scholarship kitni aati hai : OBC, SC/ST वाले ज़रूर देखें, दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार प्रत्येक विधार्थी को उनकी पात्रता के अनुसार छात्रवृत्ति देती है, किसी विधार्थी को साल में 10 हज़ार मिलते हैं तो किसी विधार्थी को महीने के 3 हज़ार रूपये, अगर आप भी मध्य प्रदेश से हैं और छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं तो इस पोस्ट को पढ़कर आप जान सकते हैं कि आपको MP Scholarship kitni दी जाएगी l
MP Scholarship kitni aati hai overview
Topic | MP Scholarship kitni aati hai |
Organization | MP Scholarship Portal |
Session | 2024 |
Article type | MP Scholarship |
State | Madhya Pradesh |
Beneficiary | OBC/ST/SC |
Apply mode | Online |
TA Home | touseefacademy.com |
MP OBC Scholarship kitni aati hai
दोस्तों पहले बात करें OBC वाले विधार्थी की तो दोस्तों इन्हें scholarship स्कूल/कॉलेज के वार्षिक शुल्क के अनुसार दी जाती है l सामान्यत: इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को प्रत्येक वर्ष लगभग 29 हज़ार रूपये दिए जाते हैं l इसके अलावा जो विधार्थी स्कूल में है तो उन्हें 5 हज़ार से लेकर 10 हज़ार रूपये दिए जाते हैं l scholarship के लिए किस पोर्टल पर आवेदन करते हैं इसके लिए आप हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l
MP SC/ST Scholarship kitni aati hai
दोस्तों बात करें MP SC/ST Scholarship kitni aati hai तो इनकी scholarship सबसे ज्यादा आती हैं l इंजीनियरिंग छात्र को लगभग 40 हज़ार रूपये छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाते हैं और स्कूल में उनकी फीस के लगभग दोगुना scholarship दी जाती है l इसके अलावा SC/ST केटेगरी को होस्टल फीस भी दी जाती है, एवं अन्य छात्रवृत्ति के भी ये पात्र होते हैं l
- बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें
- khate me mobile number kaise link kare
- Kotak Mahindra Bank Credit Card
MP School Scholarship kitni aati hai
दोस्तों जो विधार्थी स्कूल में पढाई कर रहे हैं तो वह मध्य प्रदेश के सभी विधार्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसमे उन्हें उनके स्कूल की वार्षिक फीस के अनुसार scholarship दी जाती है l सामान्यत: कक्षा 6वीं में पढने वाले विधार्थी को 3 हज़ार रूपये और कक्षा 10वीं में पढने वाले विधार्थी को 5 हज़ार रूपये दिए जाते हैं l
MP College Scholarship kitni aati hai
दोस्तों बात करें कॉलेज में पढने वाले विधार्थियों की तो ये निर्भर करता है कि विधार्थी ने किस कॉलेज में किस कोर्स के लिए एडमिशन लिया है l सामान्यत: इंजीनियरिंग के लिए मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति विभाग लगभग 30 से 40 हज़ार रूपये सालाना scholarship देती है l इसके अलावा बीएससी और बीए वाले विधार्थी को 7 से 8 हज़ार रूपये सालाना दिए जाते हैं l
MP Diploma ITI Scholarship kitni aati hai
दोस्तों मध्य प्रदेश में केवल स्कूल-कॉलेज वालों को scholarship नहीं दी जाती है बल्कि डिप्लोमा वाले स्टूडेंट और जो लोग आईटीआई करते हैं उन्हें भी scholarship दी जाती है l आपको बता दें कि इन विधार्थियों को हर साल लगभग 8 हज़ार रूपये छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाते हैं l
MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |