Mp scholarship portal 2.0 | Mp scholarship obc

Mp scholarship portal 2.0

दोस्तों हर students का यही सवाल है कि Mp scholarship portal 2.0 का फाॅर्म वह क्यों नहीं भर पा रहे हैं, क्या Mp scholarship portal 2.0 में आवेदन करने के लिए दूसरा पोर्टल लाॅन्च किया जाएगा, क्या इस साल हमें Mp scholarship portal 2.0 नहीं मिलेगी, क्या अब हमें काॅलेज की फीस पूरी भरनी पड़ेगी। 

Mp scholarship portal 2.0 काम क्यों नहीं कर रहा, वहां रजिस्ट्रेशन का option क्यों नहीं मिल रहा है इत्यादि लोगों के सवाल आ रहे हैं तो आज की पोस्ट में हमसे जितना हो सके हम आपको सही जानकारी देने का प्रयास करेंगे कि क्यों हो रहे हैं छात्र परेशान Mp scholarship portal 2.0

Mp scholarship portal 2.0

दोस्तों पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष 2021-22 में भी छात्रों को Mp scholarship portal 2.0 में परेशानी हो रही है। उन्हें डर इस बात का लग रहा है कि जिस काॅलेज में उन्हें scholarship के आधार पर एडमिशन मिला है कहीं ऐसा न हो कि Mp scholarship portal 2.0 फाॅर्म न भरने पर उन्हें ही काॅलेज की पूरी फीस का भुगतान करना पड़े। पहले तो हम यह जानते हैं क्यों हो रही Mp scholarship portal 2.0 में दिक्कत

Mp scholarship portal 2.0
Mp scholarship portal 2.0

Mp scholarship portal 2.0 क्यों हो रहे हैं छात्र परेशान

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि एमपी में यदि आप किसी काॅलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं और यदि आप OBC, SC,ST वर्ग के अतंर्गत आते हैं तो ऐसे में इंजीनियरिंग करने के लिए सरकार आपको लगभग 28 हजार रूप्ये scholarship सालाना देती है इसी के चलते काॅलेज में ज्यादातर यह देखने को मिलता है कि students की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण काॅलेज वाले उसका एडमिशन scholarship के आधार पर कर देते है।

मतलब कि अब उसे शिक्षण शुल्क (Tuition Fees) देने की जरूरत नहीं है जब उसकी scholarship आएगी तो काॅलेज वाले उसी scholarship को फीस के रूप में रख लेंगे। इसी Policy के तहत कई छात्र-छात्राओं ने काॅलेज में BTech course के लिए एडमिशन करा लिया और अब जब उन्हें scholarship का फाॅर्म भरना है तो पोर्टल काम ही नहीं कर रहा है। और छात्र-छात्राओं को टेंशन हो रही है कि कहीं काॅलेज की फीस अब उन्हीं के जेब से न ली जाए। 

Mp scholarship portal 2.0 छात्र को परेशान होने की ज़रुरत नहीं 

दोस्तों बता दें कि यदि Mp scholarship portal 2.0 काम नहीं कर रहा है या अभी Mp scholarship portal 2.0 फाॅर्म भरना शुरू नहीं हुआ है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब आप काॅलेज में एडमिशन करा रहे थे तो उस वक्त यह तय किया गया था कि छात्र को फीस देने की जरूर नहीं है काॅलेज वाले उसकी scholarship को फीस के रूप् में ले लेंगे। तो जब आपकी बात यह तय हुई थी तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। अब Mp scholarship portal 2.0 फाॅर्म भरा जाए या न भरा जाए आप काॅलेज में बे-झिझक पढ़ाई करते रहें।

लेकिन हां एक बात का खास ख्याल रहे कि यदि Mp scholarship portal 2.0पोर्टल चालू हो गया और आपने फाॅर्म नहीं भरा या Mp scholarship portal 2.0 फाॅर्म भरने में कोई मिस्टेक हो गई और scholarship आपके खाते में नहीं आती है तो ऐसे में काॅलेज आपकी जेब से ही फीस वसूलेगा। क्योंकि यह आपकी लापरवाही का सबब है।

क्यों हो रहा है scholarship का इंतजार

मध्यप्रदेश के सरकारी और मान्यता प्राप्त काॅलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं जो पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के अंतर्गत आते हैं उन विद्यार्थियों को पिछले तीन साल से scholarship का इंतजार करना पड़ रहा है। बता दें कि प्रदेश के लगभग 8 लाख छात्र-छात्राओं को scholarship के लिए सरकार से बार बार बजट की मांग भी करनी पड़ रही है। और यही कारण है कि इस साल भी Mp scholarship portal 2.0 पोर्टल बंद है।

Mp scholarship portal 2.0 OBC के 8 लाख छात्र को है इंतज़ार 

दोस्तों मात्र पोस्ट मैट्रिक करने वाले लगभग 6 लाख स्टूडेंट्स हर वर्ष इस scholarship के लिए आवेदन करते हैं और इनमें केवल 5 लाख लोगों को ही पोस्ट मेट्रिक स्काॅलरशिप का लाभ मिलता है। बाकी के 1 लाख लोग इससे वंचित रह जाते हैं। 

एक आंकड़े के अनुसार वर्ष 2019-20 में लगभग 26,402 विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति नहीं दी गई थी। और वर्ष 2020-21 की बात करें तो लगभग 3,87,124 विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिला। जिसे पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने भी स्वीकार किया है।विभाग के अनुसार वर्ष 2020-21 में 4,85,708 विद्यार्थियों के लिए 515 करोड 13 लाख से अधिक की राशि की मंजूरी की गई थी जिनमें से साढ़े तीन लाख विद्यार्थियों को वजीफा दिया गया और बाकी के 137,867 अभी भी लाइन में लगे हुए हैं।

Mp scholarship portal 2.0 की गई शिकायतें

दोस्तों तीन साल से छात्रों को उनकी scholarship नहीं दी जा रही है ऐसे में सीएम हेल्प लाइन में अब तक 45 हजार शिकायतें की गई हेैं और यह बढ़ते ही जाएंगी,क्योंकि मात्र 19 महीनों में 43,566 शिकायतें भेजी गई हैं। और इनमें से 6,416 शिकायतों का निराकरण होना शेष है। 

छात्रवृत्ति में हो रही दुविधा को देख शासन से 1200 करोड़ की डिमांड

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने पोस्ट मेट्रिक विद्यार्थियों की बकाया scholarship देने के लिए वित विभाग को 1200 करोड़ रूप्ये देने का प्रस्ताव भेजा है। दूसरे अनुपूरक में 100 करोड़ का प्रावधान किया गया। इस राशि से दो साल की बकाया scholarship दी जाएगी। 

दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट से Mp scholarship portal 2.0 इसके बारे में काफी कुछ जानने को मिला, ऐसे ही रेगुलर अपडेट पाने लिए आप हमारी वेबसाइट touseefacademy.com पर रेगुलर विजिट करते रहिए और अपना कीमती वक़्त निकालकर पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment