Mpbse Marksheet Correction document | अंकसूची में सुधार करने के लिए दस्तावेज

Mpbse Marksheet Correction document | MP Board marksheet correction documents | अंकसूची में सुधार करने के लिए दस्तावेज | marksheet correction required documents | documents required for marksheet correction | MP Board marksheet documents

इस आर्टिकल में हम आपको माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश बोर्ड की Mpbse Marksheet Correction document बताएंगे l ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने MP Board के द्वारा कक्षा दसवीं अथवा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है और उनकी अंकसूची में किसी प्रकार की गड़बड़ी है, तो अंकसूची में सुधार करने के लिए दस्तावेज जो जो भी लगने हैं, उसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी l तो अगर आप भी Mpbse Marksheet Correction कराना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Mpbse Marksheet Correction document complete कर लेना है l

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Mpbse Marksheet Correction document

दोस्तों किसी भी प्रकार के दस्तावेज में संशोधन करने के लिए हमें सबूत के तौर पर कुछ ऐसे दस्तावेज देने पड़ते हैं, जिन से यह साबित हो जाए कि संबंधित दस्तावेज में हमारा नाम गलत लिखा हुआ है, जबकि हमारा नाम सबूत के तौर पर दिए जाने वाले दस्तावेज पर लिखा हुआ है l कहने का अर्थ है कि Mpbse Marksheet Correction के लिए हमे कुछ दस्तावेज की जरूरत होती है, जिसके अलग-अलग कार्य होते हैं l

अगर आप भी अपनी Mpbse Marksheet Correction कराना चाहते हैं तो उसके लिए बताए गए दस्तावेज को तैयार करके रख ले l आवेदन की प्रक्रिया और मार्कशीट संशोधन के बाद घर तक डिलीवरी होने की प्रक्रिया के लिए हमारे दूसरे आर्टिकल ( mp board marksheet correction rules ) को पढ़ें l इस आर्टिकल में हम केवल आपको Mpbse Marksheet Correction document की लिस्ट देंगे, ताकि आप सबसे पहले Mpbse Marksheet Correction document तैयार कर ले तभी उसके बाद की प्रक्रिया आपके लिए आसान होगी l

Mpbse Marksheet Correction process

दोस्तों सबसे पहले तो आपको यह समझना होगा कि Mpbse Marksheet Correction process इतनी आसान नहीं है l लेकिन हां आपको हम इतना जरूर बताना चाहेंगे कि मध्य प्रदेश कोर्ट के किसी भी दस्तावेज जैसे कक्षा दसवीं की मार्कशीट, कक्षा 12वीं की मार्कशीट या माइग्रेशन में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए आपको भोपाल जाने की अब बिल्कुल भी जरूरत नहीं है l इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भी आपके पास बताए गए दस्तावेज होना जरूरी है l

Mpbse Marksheet Correction document overview

TopicMpbse Marksheet Correction document
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal
Article typeMarksheet correction process
Document typeMarksheet
Class10th & 12th
BoardMP Board
State Madhya Pradesh
Apply processOnline
Required documentsmentioned in below
MPBSE OfficeBhopal Madhya Pradesh
Official websitempbse.mponline.gov.in

अंकसूची में सुधार करने के लिए दस्तावेज

सबसे पहले तो आपको यह समझना जरूरी है कि Mpbse Marksheet Correction करने के लिए आपको जिन जिन दस्तावेज की जरूरत होगी, वह दस्तावेज आपको स्कूल से, जिला शिक्षा अधिकारी से व अन्य संस्थाओं से लेना होगा l मतलब कि बताए गए दस्तावेज आपको संबंधित संस्थाओं से लेना होगा l साथ ही आप चाहे कक्षा 12वीं की मार्कशीट में संशोधन कराएं, या कक्षा दसवीं की मार्कशीट में, आपको इन्हीं डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी l

Mpbse Marksheet Correction document

अब यह बात करते हैं वह कौन से Mpbse Marksheet Correction document है जिसकी हमें अंकसूची में सुधार करने के लिए जरूरत पड़ेगी l नीचे हमने बताया है कि आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और वह दस्तावेज आपको कहां से प्राप्त होगा l

कक्षा दसवीं की अंकसूची में सुधार करने के लिए दस्तावेज

  1. आठवीं की टीसी
  2. दाखिला खारिज (जहां आपने कक्षा छठवीं में प्रवेश लिया है)
  3. पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, या शपथ पत्र

दोस्तों यह तीनों वे दस्तावेज हैं जिनकी जरूरत आपको MP Board Marksheet Correction process in Hindi online apply करते समय होगी l इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस जानकारी में आप सुधार करवाना चाहते हैं, वह जानकारी इन तीनों दस्तावेज में सही होनी चाहिए l

Mpbse Marksheet Correction document
Mpbse Marksheet Correction document

मिसाल के तौर पर यदि आप अपनी मार्कशीट में जन्मतिथि सही करवाना चाहते हैं, तो आपकी कक्षा आठवीं की टीसी में जन्मतिथि सही होना चाहिए l दाखिला खारिज में जन्मतिथि सही होना चाहिए l पहचान के तौर पर दिए जाने वाले पैन कार्ड अथवा वोटर आईडी कार्ड अथवा शपथ पत्र में जन्मतिथि सही होना चाहिए l

अंकसूची में सुधार करने के लिए दस्तावेज कहां मिलेगा

यदि आप बताए गए तीनों दस्तावेज को समझ नहीं पा रहे हैं या आप जानना चाहते हैं कि यह तीनों दस्तावेज आखिर कहां से मिलेंगे, तो घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि हम आपको नीचे बता रहे हैं कि यह दस्तावेज आपको कहां से मिलेंगे l

  • कक्षा आठवीं की टीसी

दोस्तों जहां से कक्षा आठवीं पास की है आपको इस स्कूल में जाना है और एक आवेदन पत्र लिखना है l जिसमें विषय आपको लिखना होगा – अंकसूची में सुधार करने के लिए कक्षा आठवीं की टीसी लेने बाबत उसके बाद आपको हेड मास्टर से कक्षा आठवीं की टीसी ले लेना है

  • दाखिला खारिज

जिस स्कूल में आपने कक्षा पहली या कक्षा छठवीं में प्रवेश लिया है, उस स्कूल में जाकर आपको एक आवेदन पत्र देना होगा जिसमें आपको बताना होगा कि आप दाखिला खारिज क्यों ले रहे हैं l उसमें विषय होगा – अंकसूची में सुधार करने के लिए दाखिला खारिज लेने बाबत उसके बाद आपको संबंधित स्कूल से दाखिला खारिज ले लेना है

इनकी जरूरत केवल आपके पहचान के लिए है l मतलब की इन तीनों में से किसी एक दस्तावेज की आपको जरूरत होगी l यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड या शपथ पत्र नहीं है, तो आप पैन कार्ड बनवा लें l या आप चाहे तो जन्म प्रमाण पत्र भी उपयोग में ला सकते हैं l

दस्तावेज तैयार होने के बाद क्या करें

दोस्तों यदि आपके पास तीनों दस्तावेज कंप्लीट हो जाते हैं तो अब आपको दाखिला खारिज और टीसी में अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के पास जाना है और दाखिला खारिज में सील एवं सिग्नेचर करा लेना है l जिला शिक्षा अधिकारी से सील एवं सिग्नेचर कराने के लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं है l

टीसी एवं दाखिला खारिज लेने के लिए आवेदन पत्र

यदि आप जानना चाहते हैं कि टीसी एवं दाखिला खारिज लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें, तो इसके लिए हमारे दूसरे आर्टिकल ( Marksheet Correction Application in Hindi ) पर जाएं l वहां हमने आपको यह भी बताया है कि यदि स्कूल के हेडमास्टर आपको दाखिल खारिज एवं टीसी नहीं देते, तो आपको क्या करना होगा l

Conclusion

तो दोस्तों अंकसूची की इस सीरीज में हमने आपको Mpbse Marksheet Correction document बता दिया है, ताकि जब आप MP Board marksheet correction online apply करें तो अंकसूची में सुधार करने के लिए दस्तावेज आपको पता रहे और आप सफलता पूर्वक आवेदन कर सके l

FAQs – Mpbse Marksheet Correction document

12वीं की अंकसूची में संशोधन करने के लिए कौन सी कक्षा की टीसी लगेगी

यदि आप 12वीं कक्षा की अंकसूची में सुधार करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप कक्षा बारहवीं की टीसी या कक्षा 10वीं की टीसी दे सकते हैं l

कक्षा आठवीं की अंकसूची में सुधार कैसे होगा

कक्षा आठवीं की अंकसूची में अपना नाम व जन्म तारीख सही करवाने के लिए आप स्कूल के प्राचार्य से संपर्क करें l

स्कूल के प्राचार्य टीसी नहीं दे रहे तो क्या करें

ऐसी स्थिति में आप एक शपथ पत्र बनवा लें, उसके बाद शपथ पत्र को स्कूल में जमा करें; आपको टीसी दे दी जाएगी l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Leave a Comment