MPTAAS Portal Scholarship 2022 | mptaas scholarship 2022 registration | mptaas scholarship | mptaas registration | mptaas portal
MPTAAS Portal Scholarship 2022 के लिए काफी विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं | कई छात्र-छात्राएं MPTAAS Portal Scholarship 2022 registration तो करवा लिए हैं, लेकिन MPTAAS Portal Scholarship 2022 की KYC नहीं हो पा रही है | इस कारण वह कंफ्यूज है कि उन्हें स्कॉलरशिप दी जाएगी या नहीं | किसी भी scholarship में आवेदन करने से पहले हमें यह पता होना चाहिए कि उस स्कॉलरशिप की नियम एवं शर्तें क्या है |
MPTAAS Portal Scholarship 2022
आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि MPTAAS Portal Scholarship 2022 में रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको क्या क्या प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी | किन दस्तावेजों में आपको मोबाइल नंबर लिंक कराने की जरूरत पड़ेगी | आप की MPTAAS Portal Scholarship 2022 की KYC कैसे की जाएगी | इन सब पर आज हम चर्चा करेंगे |
दोस्तों अगर आप भी टेंशन फ्री होकर MPTAAS Portal Scholarship 2022 प्राप्त करना चाहते हैं तो आवेदन करने से पहले यह पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आपके सभी दस्तावेज सत्यापन के समय कोई परेशानी ना आए और सफलतापूर्वक आपके खाते में स्कॉलरशिप ट्रांसफर कर दी जाए |
MPTAAS scholarship 2022 registration
दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप MPTAAS scholarship 2022 registration ऑनलाइन कर सकते हैं | इसके अलावा आप यह भी जानेंगे कि MPTAAS scholarship 2022 registration के वक्त आपको कौन सी गलती नहीं करना है | MPTAAS scholarship 2022 registration के समय लगने वाले सभी दस्तावेज, अंतिम तिथि और आवश्यक जानकारी के लिए आप हमारी दूसरी पोस्ट पर विजिट करें |
MP Scholarship Portal 2.0 OBC : नहीं देनी होगी कॉलेज की फीस
MPTAAS Scholarship : Full Details 2022
MP Scholarship Kab Aayegi 2022
MPTAAS Scholarship Helpline Number
Mptaas Portal Scholarship 2022 Last Date
CBSE marksheet correction process
mptaas scholarship 2022 registration
mptaas scholarship 2022 registration
दोस्तों MPTAAS Portal Scholarship 2022 में scholarship के लिए आवेदन करने से पहले आपको एक नहीं बल्कि कई बातों का ध्यान रखना है और सावधानी से आपको आवेदन करवाने हैं | यदि आप निम्न बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो हो सकता है कि आप scholarship प्राप्त ना कर पाए और आपको कॉलेज अथवा institute fees अपनी जेब से भरनी पड़े |
MPTAAS Portal में रजिस्ट्रेशन करने से पहले निम्न बातों का रखें ध्यान
- दोस्तों MPTAAS Portal Scholarship 2022 में registration करने से पहले आपको एक सक्रिय खाता में अपना पर्सनल मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा
- बैंक खाता सक्रिय है और आधार कार्ड लिंक नहीं है तो पहले आपको अपने बैंक खाते में KYC करानी होगी, जिसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड बैंक अकाउंट में संलग्न करना होगा
- एक बात का याद रखें कि बैंक खाते में आपको अपने पर्सनल मोबाइल नंबर ही लिंक करना है
- जो बैंक खाता में आप scholarship की राशि चाहते हैं, वह बैंक खाता जीरो बैलेंस अकाउंट अथवा जनधन खाता नहीं होना चाहिए
- यदि आप के पास खुद का बैंक खाता नहीं है तो पहले आपको स्वयं का एक सेविंग अकाउंट खुलवाना होगा | जिसमें Full KYC और पर्सनल मोबाइल नंबर लिंक कराना अनिवार्य है
तो दोस्तों इन सारी बातों को अगर आप फॉलो करेंगे तो MPTAAS Scholarship 2022 में registration के बाद आपकी आधार कार्ड के नंबर से बैंक खाते की सारी जानकारी ले ली जाएगी और आप scholarship अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकेंगे | बैंक खाते में पर्सनल मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए जिससे आपको scholarship राशि बैंक में आने पर मैसेज मिल जाएगा |
All scholarship documents are corrected
दोस्तों MPTAAS Portal Scholarship 2022 में आवेदन करने से पहले आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आपके समस्त दस्तावेजों में आपका नाम और आप के अभिभावकों का नाम, साथ ही जन्मतिथि ; यह सब सही होना चाहिए अन्यथा आपको registration के बाद scholarship में आवेदन करने में परेशानी हो सकती है |
नीचे जो महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं उन पर ध्यान दें और उसे पहले कंप्लीट करें तभी आप MPTAAS Portal Scholarship 2022 registration करें अन्यथा आपकी scholarship form रिजेक्ट कर दी जा सकती है |
- विद्यार्थी के सभी दस्तावेज जैसे जाति प्रमाण पत्र, बोर्ड द्वारा जारी मार्कशीट, आधार कार्ड, समग्र आईडी, इन सब में सही नाम होना चाहिए
- विद्यार्थी का समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक होना चाहिए
- विद्यार्थी के सभी आवश्यक दस्तावेजों में जन्म तारीख एक समान होनी चाहिए
- विद्यार्थी के आधार कार्ड में वैध मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
- संबंधित संस्था में विद्यार्थी का सही नाम और जन्म तारीख दर्ज होना चाहिए
- MPTAAS Portal Scholarship 2022 में registration के वक्त एडमिशन दिनांक पूछी जाती है तो एक बार प्रवेश तिथि दर्ज करने के बाद अब इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं कर सकते अतः आप को चाहिए कि एडमिशन स्लिप में एक बार प्रवेश दिनांक अवश्य जांच लें, उसके बाद ही फॉर्म में Admission date भरें |
तो दोस्तों पहले इन प्रक्रियाओं को आपको फॉलो करना है | जब सभी दस्तावेजों में आपके नाम सही होंगे तभी आपकी MPTAAS Portal Scholarship 2022 का आवेदन पास किया जाएगा और आपके खाते में scholarship राशि भेजी जाएगी |
mptaas scholarship 2022 registration
दोस्तों MPTAAS scholarship 2022 में एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, इस पोर्टल पर विशेष तौर पर 2021 – 22 के नवीनतम आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं | अगर अभी तक आपने MPTAAS scholarship 2022 के लिए आवेदन नहीं किया है तो नीचे हमने कंप्लीट प्रक्रिया बताई है कि किस प्रकार आप ऑनलाइन MPTAAS scholarship 2022 registration form भर सकते हैं तो आइए जानते हैं
- सबसे पहले आपको MPTAAS portal पर विजिट करना है जिसका लिंक नीचे दिया गया है
- उसके बाद यदि आपने पोर्टल पर MPTAAS scholarship 2022 registration कर रखा है तो यूजर आईडी – पासवर्ड और कैप्चर भर के लॉगइन बटन पर क्लिक करें
- यदि आप MPTAAS Portal पर पहली बार आए हैं और अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो लिंक पर क्लिक करके बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें और MPTAAS Portal पर रजिस्ट्रेशन करें
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर आईडी – पासवर्ड और कैप्चर भर के लॉगइन बटन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने MPTAAS scholarship 2022 का डैशबोर्ड खुल जाएगा
- डैशबोर्ड के नीचे साइड में आपको PMS (Post Matric Scholarship) पर क्लिक करना है
- फिर आपको तीन ऑप्शन दिए जाएंगे, आपको फर्स्ट ऑप्शन – Application Apply पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमें एडमिशन ईयर में 2021 – 22 सिलेक्ट करना है
- और एप्लीकेशन टाइप में fresh सेलेक्ट करना है
- तथा कोर्स में first year सेलेक्ट करना है
- अब आपको Go for Apply बटन पर क्लिक करना है
- अब जो फॉर्म खुलेगा उसमें आपको संबंधित संस्था की जानकारी भरनी है
- महाविद्यालय के राज्य का चयन करें जिसमें आपको मध्यप्रदेश सेलेक्ट करना है
- बाजू में आपको जिस जिले में कॉलेज है उस जिले का नाम सेलेक्ट करना है
- फिर आपको महाविद्यालय का नाम बॉक्स में सर्च करके सेलेक्ट करना है
- अब जिस भी कॉलेज या संस्था में आप ने प्रवेश लिया है तो प्रवेश के समय आपको एडमिशन स्लिप दी गई थी जिसमें दिनांक दी गई थी वह प्रवेश दिनांक आपको प्रवेश तिथि में सही-सही भरनी है
एक बात का खास ख्याल रखें कि एक बार प्रवेश तिथि दर्ज करने के बाद उसमें दोबारा कोई बदलाव नहीं किया जा सकता तो बेहतर है कि प्रवेश स्लिप में एक बार चेक कर ले कि आप जो दिनांक भरे हैं या भरने जा रहे हैं वह सही है या नहीं
- अब आपको एडमिशन आईडी दर्ज करनी है जो कि एडमिशन स्लिप में दी होती है
- अब आपको फैमिली आय प्रमाण पत्र अपलोड करना है
Mobile se documents kaise upload karein
- आय प्रमाण पत्र अपलोड करने के बाद आपको Get Admission details पर क्लिक करना है
- आपके सामने एडमिशन की सारी जानकारी खुल जाएगी
- अब आपको Save & Next बटन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक form खुलेगा जिसमें आपकी सारी जानकारी होगी यदि किसी प्रकार का कोई सुधार करना हो तो अभी आप सुधार कर सकते हैं
- सभी जानकारी सही होने पर नीचे स्क्रोल करना है और चेक बॉक्स पर क्लिक करना है
- फिर आपको submit बटन पर क्लिक करना है
- फिर पॉपअपविंडो में आपसे पूछा जाएगा क्या आप MPTAAS scholarship 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको हां बटन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने MPTAAS scholarship 2022 registration form का preview आ जाएगा आपको एक बार सारी जानकारी पढ़ लेना है, सब जानकारी सही होने के बाद पेज स्क्रोल डाउन करना है
- फिर बॉक्स में tick करना है जहां लिखा होगा – मैं यहां घोषणा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी पूर्णता सत्य है
- फिर आपको नीचे submit बटन पर क्लिक करना है l
अब आपको अपने आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लेना है, तो दोस्तों इस तरह से कुछ स्टेप में आप MPTAAS scholarship 2022 registration ऑनलाइन कर सकते है | उम्मीद करते हैं कि आपको MPTAAS scholarship 2022 registration की सारी जानकारी मिल चुकी होगी यदि MPTAAS scholarship 2022 registration के समय कोई परेशानी आ रही है तो आप मुझे कमेंट करें |
mptaas portal server down
दोस्तों एक बात का खास ख्याल रखना mptaas portal कभी – कभार काम नहीं करता है, इस कारण आवेदन के समय छात्र बहुत परेशान है | ऐसे में छात्रों को जल्दी से जल्दी MPTAAS Portal Scholarship 2022 के लिए आवेदन कर देना चाहिए | mptaas scholarship 2022 registration की प्रक्रिया हमने बता दिया है, लिंक कर क्लिक करके पोस्ट पर विजिट करें और बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके MPTAAS Portal Scholarship 2022 के लिए आवेदन कर दें।
mptaas portal not working!
दोस्तों आपको पता होना चाहिए कि mptaas scholarship 2022 registration करने से पहले आपको mptaas portal पर हितग्राही पंजीयन करना होगा जिसके बारे में आप दूसरी पोस्ट से जानकारी ले सकते हैं | जब छात्र हितग्राही पंजीयन कर लेता है तो उसके बाद उसे mptaas scholarship 2022 form भरना होता है जिसमें उसे परेशानी आ रही है |
तो दोस्तों आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि MPTAAS Portal Scholarship 2022 के लिए आप तभी आवेदन कर सकेंगे जब आपकी संबंधित संस्थाओं में फॉर्म फॉरवर्ड कर दिया जाएगा, फॉर्म फॉरवर्ड होते ही आप MPTAAS Portal Scholarship 2022 के लिए आवेदन कर सकेंगे |
Conclusion
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी से आपको MPTAAS Portal Scholarship 2022 के संबंध में काफी कुछ समझ आया होगा | जैसे कि आवेदन करने से पहले आपको बैंक खाता एक्टिवेट कराना है, Full KYC कराना है, खुद का पर्सनल नंबर लिंक कराना है | इसके बाद हमने आपको बताया कि आवेदन करने से पहले जो आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने हैं उसमें आपका आधार कार्ड लिंक होना चाहिए और सभी दस्तावेजो में आपकी जन्म तारीख और आपके नाम की सही स्पेलिंग होनी चाहिए |
साथ ही हमने आपको यह भी बता दिया कि MPTAAS Portal Scholarship 2022 में आवेदन करने से पहले आपको हितग्राही पंजीयन करना होगा | तो दोस्तों इसी तरह की सहायता पूर्वक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट touseefacademy.com पर विजिट करें आपको हर scholarship की सही जानकारी दी जाएगी और उसके बारे में A To Z इंफॉर्मेशन भी प्रोवाइड की जाएगी; शुक्रिया |
FAQs – MPTAAS Portal Scholarship 2022
MPTAAS Portal Scholarship 2022 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
विद्यार्थी MPTAAS Portal Scholarship 2022 में फिलहाल तो आवेदन कर सकते हैं, लेकिन अभी अंतिम तिथि की कोई घोषणा नहीं की गई है |
Scholarship में आवेदन करने से पहले क्या हमें MPTAAS Portal पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा ?
जी हां विद्यार्थियों को पहले हितग्राही पंजीयन कराना होगा उसके बाद ही वह scholarship के लिए आवेदन कर पाएंगे |
MPTAAS scholarship 2022 registration में कौन कौन आवेदन कर सकता है ?
दोस्तों MPTAAS scholarship 2022 registration में ओबीसी, एससी , एसटी कैटेगरी के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है |
MPTAAS scholarship 2022 last date क्या है?
दोस्तों MPTAAS scholarship 2022 last date की घोषणा नहीं की गई है, विद्यार्थियों को चाहिए कि जल्द से जल्द आवेदन करें अन्यथा MPTAAS scholarship portal बाद में काम करना बंद भी कर सकता है |
MPTAAS scholarship की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
Official website – tribal.mp.gov.in
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |