mptaas scholarship 2022-23 last date obc | mptaas छात्रवृत्ति 2022-23 | mptaas obc scholarship renew 2022-23 | mptaas छात्रवृत्ति 2022-23 apply online
mptaas scholarship 2022-23 last date obc : छात्रवृत्ति के मामले में अभी मध्यप्रदेश में काफी विद्यार्थी परेशान नजर आ रहे हैं l बात ही कुछ ऐसी है कि कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि OBC विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप फॉर्म भरने में, फॉर्म renew करने, एवं scholarship approval में दिक्कत हो रही है l वर्ष 2021 में mptaas portal पर ओबीसी के विद्यार्थियों के लिए भी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए थे, जिसमें सभी कॉलेज के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने आवेदन किया था l और इनमें केवल अभी तक SC/ST विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप आई है l
mptaas scholarship 2022-23 last date obc
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे mptaas छात्रवृत्ति 2022-23 के बारे में विस्तार से, इसी के साथ आपको यह भी बताया जाएगा क्या mptaas scholarship 2022-23 last date obc क्या है l पहली बात तो यह कि जिन कैंडिडेट की भी वर्ष 2021 की छात्रवृत्ति आ चुकी है उनकी scholarship form renew होना शुरू हो चुके हैं l लेकिन अभी तक जिन भी कैंडिडेट की स्कॉलरशिप नहीं आई है, विशेष रूप से ओबीसी कैंडिडेट की, तो उनके आवेदन को अभी रोका गया है l
mptaas छात्रवृत्ति 2022-23 overview
Topic | mptaas छात्रवृत्ति 2022-23 & last date |
Organization | Madhya Pradesh Tribal Affairs Automation System scholarship |
State | Madhya Pradesh |
Article type | Student scholarship |
Scholarship type | Post matric scholarship |
Category | OBC/SC/ST |
Academic year | 2022-23 |
Last date | Please read article carefully |
Eligibility | please visit “Scholarship’ section |
Scholarship receive | Student Bank account |
Apply mode | Online |
Official website | tribal.mp.gov.in |
mptaas छात्रवृत्ति 2022-23
mptaas portal एक स्कॉलरशिपोर्टल है जिसमें पहले केवल एससी एसटी कैटेगरी के विद्यार्थी ही स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते थे l इस पोर्टल में हर प्रकार की स्कॉलरशिप जैसे-पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, छात्रावास स्कॉलरशिप व अन्य स्कॉलरशिप भी शामिल है l वर्ष 2021-22 में ओबीसी के विद्यार्थियों के लिए भी इस पोर्टल को खोल दिया गया है और अब से इसमें एससी एसटी कैटेगरी के साथ-साथ ओबीसी कैटेगरी के विचार की गई स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर रहे हैं l पहले स्कॉलरशिप के लिए आवेदन mp scholarsip portal पर किए जाते थे, लेकिन किसी कारण से उस पोर्टल को अकादमिक वर्ष के लिए बंद कर दिया गया है l
mptaas छात्रवृत्ति 2022-23 apply online
दोस्तों अकादमिक वर्ष 2022-23 के लिए स्कॉलरशिप आवेदन शुरू हो चुके हैं l जिंदगी विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप आ चुकी है अब वह नए वर्ष 202223 के लिए स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं l ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पिछले वर्ष आवेदन तो किया था लेकिन अभी तक उनकी स्कॉलरशिप अप्रूव नहीं हुई है, उन्हें आवेदन नहीं करना है l उन्हें कुछ दिनों का और इंतजार करना है l जिन जिन विद्यार्थियों की भी स्कॉलरशिप अप्रूव की गई है, अब वह अपना स्कॉलरशिप फॉर्म रिन्यू कर सकते हैं l
OBC विद्यार्थी कब करें आवेदन
दोस्तों अगर आप OBC विद्यार्थी हैं और पिछले वर्ष आपने एडमिशन लिया है तो इस वर्ष के लिए आप scholarship form renew नहीं कर सकते l क्योंकि अभी obc कैंडिडेट की स्कॉलरशिप नहीं आई है l हालांकि कुछ कुछ विद्यार्थियों के फॉर्म अप्रूव कर दिए गए हैं l आपको 1 महीने का लगभग, और इंतजार करना है इसके बाद आपका form renew होना शुरू हो जाएगा l
कब आएगी obc candidate scholarship
दोस्तों जब तक ओबीसी कैंडिडेट की form approved नहीं हो जाते, तब तक किसी भी कैंडिडेट की स्कॉलरशिप नहीं आएगी l आपके आवेदन को approved जल्दी ही कर दिया जाएगा, बशर्ते आपने फॉर्म में सही जानकारी भरी हो और आपकी संस्था से application verified कर दी गई हो, अन्यथा आपका फॉर्म पेंडिंग में रहेगा और आप रिन्यू नहीं कर पाएंगे l बेहतर है कि आप 1 से 2 महीने का और इंतजार करें, उसके बाद ही एक्शन ले l
mptaas scholarship 2022-23 last date obc
दोस्तों जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि अभी तक ओबीसी विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप नहीं आई है, क्योंकि जब स्कॉलरशिप पिछले वर्ष की आई नहीं है तो इस वर्ष के लिए आप आवेदन कि नहीं कर पाएंगे l जैसे ही स्कॉलरशिप आती है तो विद्यार्थियों के वर्ष 20022-23 के लिए आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे l बात करें स्कॉलरशिप की आखिरी तारीख की, तो अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं l अतः लास्ट डेट बताना संभव नहीं l
MPTAAS scholarship Student help
दोस्तों यदि आप mptaaas helpline से संपर्क करना चाहते हैं, या उनसे बात करना चाहते हैं l तो नीचे हमने एक लिंक दिया है, उस लिंक पर क्लिक करके आप mptaas helpline के सारे नतीजे देख सकते हैं, जिसमें आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अवश्य दी जाएगी l आप कांटेक्ट करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि mptaas scholarship 2022-23 last date obc क्या है एवं mptaas छात्रवृत्ति 2022-23 कब आपको मिल पाएगी l उम्मीद करते हैं किस आर्टिकल के माध्यम से आप तक सही जानकारी पहुंच चुकी होगी l यदि स्कॉलरशिप से संबंधित कोई सुझाव या कन्फ्यूजन हो तो कमेंट शुरू करें l इसी तरह के अपडेट पाने के लिए हम से जुड़े रहे l
FAQs – mptaas scholarship 2022-23 last date obc
मेरे 202122 में स्कॉलरशिप के लिए mptaas पर आवेदन किया था, मेरा आवेदन अभी तक approved नहीं हुआ?
दोस्तों ऐसी स्थिति में आपको पहले यह देखना है कि आप किस कैटेगरी के हैं l यदि आप एससी एसटी कैटेगरी के हैं तो आपको परेशान होना पड़ेगा, लेकिन यदि आप ओबीसी कैटेगरी के हैं तो आपको केवल इंतजार करना है l कुछ ही दिनों में आपके आवेदन को अप्रूव कर दिया जाएगा l
ओबीसी की स्कॉलरशिप कितनी आती है?
दोस्तों प्रत्येक वर्ष ओबीसी कैंडिडेट को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 29 हजार के लगभग स्कॉलरशिप दी जाती है l यह स्कॉलरशिप विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई लिखाई में लगने वाले खर्चे के लिए दी जाती है l
मैं ओबीसी केटेगरी का विद्यार्थी हूं क्या मैं भी छात्रावास स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता हूं?
छात्रावास स्कॉलरशिप केवल एससी एसटी कैटेगरी के लोगों को ही दी जाती है l ओबीसी के विद्यार्थियों को छात्रावास स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिलता और ना ही वह उसके लिए आवेदन कर सकते हैं l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |