MPTAAS Scholarship 2022-23 | MP OBC Scholarship kab aayegi

MPTAAS Scholarship 2022-23 | MP OBC Scholarship kab aayegi | OBC Scholarship 2022-23 last date | छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर शिकायत नंबर | कॉलेज की छात्रवृत्ति कब आएगी | MP OBC Scholarship kitni aati hai

MPTAAS Scholarship 2022-23 : दोस्तों वर्ष 2023 शुरू हो चुका है और अभी तक OBC वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति नहीं आ पाई है l MPTAAS Scholarship 2022-23 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, दोस्तों बता दें कि 17 मार्च 2023 के दिन से ही सिंगल क्लिक में सभी विद्यार्थियों के खाते में स्कॉलरशिप राशि का भुगतान होना था, लेकिन जब विद्यार्थी अपना Scholarship status check करता है तो पता चलता है कि status में कोई अपडेट नहीं किया गया है l यहां तक कि कुछ विद्यार्थियों के status में verified बस लिखा आ रहा है l

MPTAAS Scholarship 2022-23

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे MPTAAS Scholarship 2022-23 के बारे में और इसी के साथ हम आप को विशेष रूप से यह भी बताएंगे कि MP OBC Scholarship kab aayegi … दोस्तों अगर आप भी OBC वर्ग के विद्यार्थी हैं और आपकी भी अभी तक MP OBC Scholarship नहीं आई है, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें l हम आपको बताएंगे कि स्कॉलरशिप ना आने की स्थिति में हमें क्या करना चाहिए l

MPTAAS Scholarship 2022-23 overview

TopicMPTAAS Scholarship 2022-23
OrganizationMadhya Pradesh Tribal Affairs Automation System scholarship
StateMadhya Pradesh
Article typeStudent scholarship
Scholarship typePost matric scholarship
CategoryOBC/SC/ST
Academic year2022-23
Eligibilityplease visit “Scholarship’ section
Scholarship receiveStudent Bank account
Apply modeOnline
Official websitetribal.mp.gov.in
obc scholarship 2022-23 last date

दोस्तों आगे बढ़ने से पहले हम आपको एक छोटी और बेसिक जानकारी देना चाहते हैं कि MPTAAS portal से पहले केवल SC/ST वर्ग के विद्यार्थी है छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते थे, लेकिन जब MP Scholarship 2.0 पोर्टल बंद हो चुका तो उसके बाद से OBC वर्ग के विद्यार्थियों के लिए भी इस पोर्टल में आवेदन स्वीकार किए जाने लगे l हालांकि यही एक वजह लगती है कि OBC विद्यार्थी की स्कॉलरशिप रुकी हुई है l

OBC Scholarship 2022-23 last date

1st Year वालों के लिए : दोस्तों अगर आप ने वर्ष 2022-23 में किसी संस्था में प्रवेश लिया है और आप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप अभी भी mptaas portal पर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l लेकिन ध्यान रहे कि यह पोर्टल ठीक से काम नहीं करता बेहतर है कि आप जल्दी से जल्दी इस पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर दें l भले ही आप किसी भी (OBC/ST/SC) कैटेगरी के हो, आपको आवेदन करने में देर नहीं करना चाहिए l

MPTAAS Scholarship 2022-23
MPTAAS Scholarship 2022-23

2nd Year वालों के लिए : दोस्तों अगर आप ने वर्ष 2021-22 में किसी कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था और आपने प्रथम वर्ष के लिए ही mptaas portal स्कॉलरशिप आवेदन कर दिया है तो अगर आप SC/ST कैटेगरी के हैं तो आपकी स्कॉलरशिप आ चुकी है, लेकिन अगर आप ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी हैं तो आप जब स्कालरशिप स्टेटस चेक करते हैं तो वहां status में Approved लिखा होता है, लेकिन बैंक खाते में स्कॉलरशिप राशि नहीं आती l

अब आप सोच रहे होंगे कि जब छात्रवृत्ति बैंक खाते में आई ही नहीं है तो 2nd Year के लिए स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कैसे करें l तो दोस्तों हम आपको बता दें कि जब तक आपकी प्रथम वर्ष की छात्रवृत्ति नहीं आ जाती, आप अपने आवेदन को Renew नहीं कर सकते l इसके लिए आपको कुछ समय और इंतजार करना होगा l यही कारण है कि हम आपको OBC Scholarship 2022-23 last date नहीं बता सकते l

छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर शिकायत नंबर

दोस्तों किसी कारणवश आपके सभी दोस्तों के छात्रवृत्ति तो आ चुकी है लेकिन आप की छात्रवृत्ति अभी तक आपके बैंक खाते में नहीं आई है, जबकि आपके बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक है तो ऐसी स्थिति में आपको हम नीचे Helpline number प्रोवाइड कर रहे हैं l जिसमें संपर्क करके आप अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं l

EMAIL IDhelpdesk.tribal@mp.gov.in
Toll Free Number18002333951

OBC Scholarship Helpline Number

दोस्तों ऊपर जो हमने ईमेल एवं टोल फ्री नंबर प्रोवाइड किया है, उसमें आप कांटेक्ट कर सकते हैं l और यदि आप विशेष रूप से OBC scholarship के लिए सहायता चाहते हैं, तो नीचे दिए गए contact detail से संपर्क करें l

Phone Number 10755-2661914
Phone Number 20755-2553329

OBC scholarship Office Address

भोपाल में OBC scholarship का कार्यालय स्थित है l जो रविवार को बंद रहता है l इस ऑफिस के खुलने का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है l जिसका पूरा पता निम्न है –

Address : 69JQ+CXQ, North TT Nagar, TT Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462003

कॉलेज की छात्रवृत्ति कब आएगी

दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश के किसी भी प्राइवेट अथवा गवर्नमेंट कॉलेज में है और आप स्कॉलरशिप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि उनके नहीं की आपने mptaas portal पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया होगा और आपने से अधिकतर ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है,

दोस्तों इस की सीधी वजह यह समझ आ रही है कि सरकार के पास अभी बजट नहीं है और दूसरा यह भी की mptaas portal पर हाल ही में ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं l जैसे ही इस पर सरकार का ध्यान जाता है, तो जल्द ही सभी प्राइवेट अथवा गवर्नमेंट कॉलेज की छात्रवृत्ति आपको मिलना शुरू हो जाएगी l

MP OBC Scholarship kitni aati hai

दोस्तों स्कूल तक तो जो छात्रवृत्ति आती थी वह आती थी, लेकिन अक्सर विद्यार्थी यह सुनकर कॉलेज में आते हैं कि उन्हें कॉलेज पढ़ते वक्त ₹25000 तक छात्रवृत्ति मिलती है l दोस्तों सच्चाई यह नहीं है बल्कि सच्चाई तो यह है कि जो लोग प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाई करते हैं तो उनकी छात्रवृत्ति कॉलेज में ही जमा होती है और इससे उनको फीस नहीं देना पड़ता l बात करें कि छात्रवृत्ति कितनी आती है तो दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा इंजीनियरिंग कर रहे ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी को लगभग ₹29000 तक छात्रवृत्ति मिलती है l इसके अलावा यदि आप अन्य छात्रवृत्ति राशि जानना चाहते हैं तो कमेंट करें l

MP SC/ST Scholarship kitni aati hai

दोस्तों बात करें कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा SC/ST कैटेगरी के विद्यार्थियों को कितनी छात्रवृत्ति दी जाती है तो अनुमान के मुताबिक इंजीनियरिंग कर रहे sc-st कैटेगरी के विद्यार्थी को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लगभग ₹39000 छात्रवृत्ति के रूप में दिया जाता है l इसके अलावा इन्हें छात्रावास छात्रवृत्ति की भी सुविधा मिलती है, और अन्य सामग्री के लिए भी इन्हें यह सुविधा उपलब्ध है l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि MPTAAS Scholarship 2022-23 | MP OBC Scholarship kab aayegi | OBC Scholarship 2022-23 last date | छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर शिकायत नंबर | कॉलेज की छात्रवृत्ति कब आएगी ,, उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप समझ चुके होंगे कि आपकी स्कॉलरशिप क्यों नहीं आ रही है और आपकी छात्रवृत्ति की राशि बैंक खाते में कब तक आएगी l उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सभी डाउट क्लियर हो चुके होंगे, यदि किसी तरह का कोई डाउट हो तो कमेंट जरूर करें l

FAQs related to MPTAAS Scholarship 2022-23

मेरी 2021 की छात्रवृत्ति अभी तक नहीं आई क्या करूं?

जैसा कि आपने बताया कि वर्ष 2021 की छात्रवृत्ति आपके खाते में नहीं आई l इससे स्पष्ट है कि आपने वर्ष 2021 में ही किसी संस्था में एडमिशन लिया था l आपको बता दें कि जितने भी लोगों ने वर्ष 2021 में स्कॉलरशिप के लिए नए आवेदन किए हैं, उनमें ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप नहीं आई है, तो अगर आप भी ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी हैं तो इंतजार करें और अगर आप SC/ST कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं तो जल्दी से जल्दी अपनी संस्था अथवा helpdesk से संपर्क करें l

मध्य प्रदेश ओबीसी स्कॉलरशिप क्या 17 मार्च को आने थी?

दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा यह घोषणा की गई थी कि 17 मार्च को सिंगल क्लिक के माध्यम से सभी विद्यार्थियों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि भेज दी जाएगी परंतु ऐसा नहीं हो पाया l इसमें कहीं ना कहीं सिस्टम की ही कोई दिक्कत है, जैसे ही वह दिक्कत खत्म होती है आपकी छात्रवृत्ति की राशि बैंक खाते में आ जाएगी l

मैं अपनी स्कॉलरशिप का आवेदन renew कैसे करूं?

अगर आप की छात्रवृत्ति आ चुकी है तो आप आसानी से वर्तमान वर्ष की स्कॉलरशिप के लिए अपने आवेदन को renew कर सकते हैं, लेकिन यदि आपकी छात्रवृत्ति नहीं आई है तो अभी आप अपने आवेदन को renew नहीं कर सकते, इसके लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा l

OBC Scholarship 2022-23 last date बता दीजिए

छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि के बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है क्योंकि अभी भी कुछ विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति नहीं आई है l इस विशेषताएं में हम आपको अनुमान के मुताबिक भी कोई दिन नहीं बता सकते l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

2 thoughts on “MPTAAS Scholarship 2022-23 | MP OBC Scholarship kab aayegi”

  1. B.E. Cs Branch me meri 15000 scholarship aayi hai and me abhi 2nd year me aa chuka but 1st year ki hi abhi 15000rs aayi and pending amount abhi Tak nahi aaya

    Reply

Leave a Comment