MPTAAS Scholarship 2023 24 apply online : नए विधार्थी ऐसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया | MPTAAS Scholarship 2023-24 | MPTAAS Scholarship 2023 24 Application form | एमपीटास स्कालरशिप पोर्टल क्या है
दोस्तों कॉलेज में एडमिट हुए विधार्थी एक बात को लेकर काफी परेशान है और वह है MPTAAS Scholarship 2023 24 apply online .. क्योंकि वर्ष 2023 बीतता जा रहा है और नए वर्ष शुरू होने ही वाला है लेकिन अभी तक गवर्नमेंट ने MPTAAS Scholarship 2023 24 apply online के लिए आदेश जारी नहीं किये हैं, इस दशा में कई लोगों को लगता है कि उन्हें इस साल की scholarship नहीं मिलेगी, जबकि ऐसा नहीं है, इस पर आइये विस्तार से चर्चा करें l
MPTAAS Scholarship 2023 24 apply online
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि MPTAAS Scholarship 2023 24 apply online कैसे करें | MPTAAS Scholarship 2023-24 | MPTAAS Scholarship 2023 24 Application form कैसे भरें … दोस्तों अगर आपने भी हाल ही में किसी संस्था में प्रवेश लिया है और आप आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आते हैं तो आपको MPTAAS Scholarship 2023-24 | MPTAAS Scholarship 2023 24 Application form के बारे में ज़रूर मालूम करना चाहिए l
MPTAAS Scholarship 2023-24 overview
Topic | MPTAAS Scholarship 2023 24 apply online |
Organization | Madhya Pradesh Tribal Affairs Automation System scholarship |
State | Madhya Pradesh |
Article type | Scholarship |
Scholarship type | Post Matric Scholarship |
Category | OBC/SC/ST |
Academic year | 2023-24 |
Eligibility | please visit “Scholarship’ section |
Last date | Not declare |
Apply mode | Online |
Official website | tribal.mp.gov.in |
Table of Contents
एमपीटास स्कालरशिप पोर्टल क्या है
दोस्तों मध्य प्रदेश के विधार्थियों को पोस्ट मेट्रिक scholarship प्रदान करने के लिए एक नए पोर्टल को बनाया गया है जिसे MPTAAS Scholarship पोर्टल कहते हैं l पहले इस पोर्टल में केवल SC/ST Category के विधार्थी ही आवेदन कर पाते थे लेकिन बीते कुछ सालों से अब OBC विधार्थी भी इसी पोर्टल पर छात्रवृति के लिए आवेदन कर रहे हैं l तो अगर आप भी आगामी वर्ष की छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो पोस्ट को आखिर तक पढ़ें जिससे आप सही तरीके से MPTAAS Scholarship 2023 24 apply online कर पाए l
MPTAAS Scholarship 2023 24 Application form
दोस्तों मध्य प्रदेश scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जाते हैं जिसके लिए आपको MPTAAS Portal पर MPTAAS Scholarship 2023 24 Application form भरना होता है l इसमें सबसे पहले तो आपको पोर्टल पर प्रोफाइल बनाना होगा और उसके बाद तय दिनांक में आपको MPTAAS Scholarship 2023 24 apply online करना है l फिलहाल अभी आपको पोर्टल पर प्रोफाइल पंजीयन की ज़रूरत नहीं है l
MPTAAS Scholarship 2023 24 apply online kaise kare
दोस्तों यदि आप MPTAAS Scholarship 2023 24 के लिए पात्रता रखते हैं l जिसके लिए आपकी इनकम और केटेगरी मैंने रखती हैं तो आप MPTAAS Scholarship 2023 24 apply online कर सकते हैं l इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा :
- MPTAAS Scholarship 2023 24 apply online करने के लिय सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in पर जाना है
- उसके बाद MPTAASC के सेक्शन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने लॉग इन पेज खुलेगा
- आपको नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने प्रोफाइल पंजीकरण का फॉर्म खुलेगा
इसमें आपको कुल 6 स्टेप कम्पलीट करना है जिसमे :
- व्यक्तिगत विवरण
- जाति एवं समग्र
- आय घोषणा
- मूल निवासी घोषणा
- प्रोफाइल समीक्षा
- प्रिंट पावती
दोस्तों ध्यान रहे कि आय घोषणा में आपको अपना इनकम सर्टिफिकेट अपलोड करना है l इस मामले में आपको बिलकुल लापरवाही नहीं बी बरतनी है अन्यथा आप scholarship पाने से वंचित रह जाएँगे l
- ये सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रोफाइल लॉक करे
- अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें
प्रिंटआउट में दिया गया एप्लीकेशन नंबर/यूजर आईडी नोट कर लें, छात्रवृत्ति हेतु आवेदन के समय इसी से आप लॉग इन कर पाएँगे l
तो दोस्तों इस प्रकार से आप घर बैठे MPTAAS Scholarship 2023 24 Application form भर सकते हैं और स्कालरशिप के लिए तय दिनांक में आवेदन कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढने के बाद आप भी आसानी से पोर्टल पर प्रोफाइल पंजीयन कर पाएंगे l यदि आपको आवेदन के समय कोई परेशानी आए तो कमेन्ट करें l
MPTAAS Scholarship 2024 ke liye kab se awedan shuru honge
दोस्तों शैक्षणिक वर्ष के लिए scholarship हेतु आवेदन की अभी तक तिथि घोषित नहीं की गई है l जैसे ही स्कालरशिप सम्बंधित कोई आदेश जारी होता है तो हम आपको तुरंत ही अपडेट दे देंगे l इसके अलावा जिन पुराने विधार्थियों की स्कालरशिप अभी तक नहीं आई, तो अनुमान के मुताबिक उनके छात्वृति भी मार्च 2024 तक आने की संभावना है l
- आय प्रमाण पत्र डाउनलोड 2024 में ऐसे करें PDF प्राप्त
- समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें
- एनपीसीआई आधार लिंक बैंक अकाउंट स्टेटस चेक
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |