MPTAAS scholarship helpline number | MP scholarship helpline number | MP scholarship student helpline number | MP scholarship portal toll free number
आज के इस आर्टिकल में हम आपको MPTAAS scholarship helpline number देंगे l छात्रवृत्ति प्राप्त करने या स्कॉलरशिप के लिए आवेदन के समय विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है, जिसका निराकरण केवल Helpline number के द्वारा ही किया जा सकता है l दो अगर आपको भी MPTAAS scholarship के लिए आवेदन करने में, या वेरिफिकेशन या स्कॉलरशिप से संबंधित अन्य कोई समस्या है तो आप MPTAAS scholarship helpline number का उपयोग कर सकते हैं l
MPTAAS scholarship helpline number
किसी भी प्रकार की इमरजेंसी के लिए कंपनी या विभाग हेल्पलाइन नंबर ग्राहकों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराती है l ताकि कस्टमर को या आवेदक को कोई परेशानी आ रही हो तो उसका निराकरण किया जा सके l इसी प्रकार MPTAAS scholarship form भरने में भी विद्यार्थियों को कई परेशानियां और दिक्कत आती है, जिसके लिए संस्था द्वारा कोई मदद नहीं की जाती l इसी कारण विद्यार्थी MPTAAS scholarship helpline number खोजने लगता है l
MP scholarship helpline number overview
Topic | MP scholarship helpline number |
Organization | Madhya Pradesh Tribal Affairs Automation System scholarship |
State | Madhya Pradesh |
Article type | students Helpline number |
Scholarship type | Post matric scholarship |
Category | OBC/SC/ST |
Academic year | 2023 |
Eligibility | please visit “Scholarship‘ section |
Toll Free Number | 18002333951 |
Apply mode | Online |
Official website | tribal.mp.gov.in |
MPTAAS scholarship helpline number
MPTAAS scholarship के लिए आवेदन के समय या आवेदन के बाद verification में कोई समस्या आए तो जल्द ही विद्यार्थियों को MPTAAS scholarship helpline number पर संपर्क करना चाहिए, अन्यथा MPTAAS scholarship application form रिजेक्ट कर दिया जा सकता है l या वह MPTAAS scholarship के लिए आवेदन नहीं कर सकते l
MPTAAS scholarship helpline number – 1800 57 2000
- MP Scholarship Portal 2.0 OBC
- MPTAAS Scholarship : Full Details
- Mptaas Portal Scholarship 2022 Last Date
- CBSE marksheet correction process
- मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं
- MP Board Marksheet Correction Process In Hindi
MPTAAS scholarship Toll free number
MPTAAS scholarship Toll free number
यदि ऊपर दिए गए नंबर पर आप संपर्क ना कर पाए या आपकी समस्या का निराकरण ना किया जा सके तब आप नीचे दिए गए Contact details का इस्तेमाल कर सकते हैं l नीचे हम आपको MPTAAS scholarship Toll free number & help desk email address दे रहे हैं l कृपया इसका उपयोग करें l
Helpdesk : helpdesk.tribal@mp.gov.in.
Toll Free Number : 18002333951
MP scholarship helpline number
आइए हम बात करते हैं कि MP scholarship helpline number क्या है l जैसा कि हम सभी जानते हैं कि स्कॉलरशिप रिन्यू कराने का फॉर्म इस खतरे में भी एमपी स्कॉलरशिप की वेबसाइट पर ही भरे जा रहे हैं l ऐसी स्थिति में जिन विद्यार्थियों को Scholarship renewal form भरने में दिक्कत आ रही है तो वह MP scholarship helpline number पर संपर्क कर सकते हैं, जिसका विवरण इस प्रकार है –
Contact for SC/ST students | Contact for OBC students |
e-mail : cscd.bhopal@mp.gov.in | Phone Number : 0755-2661914 |
e-mail : nodalofficerobc@mp.gov.in | Phone Number : 0755-2553329 |
OBC scholarship Office Address
भोपाल में OBC scholarship का कार्यालय स्थित है l जो रविवार को बंद रहता है l इस ऑफिस के खुलने का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है l जिसका पूरा पता निम्न है –
Address : 69JQ+CXQ, North TT Nagar, TT Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462003
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप समस्या निराकरण हेतु MPTAAS scholarship helpline number | MP scholarship helpline number | MP scholarship student helpline number प्रदान किया है l उम्मीद करते हैं कि अब आपको स्कॉलरशिप से संबंधित वेदर सहायता मिलेगी, यदि आपको Scholarship के संबंध में पूछताछ करना हो तो हमें कमेंट करें l
- खोया हुआ लाइसेंस पाएं अपने मोबाइल में करे PDF Download
- गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम
- समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें
FAQs – MPTAAS scholarship helpline number
MP scholarship portal काम क्यों नहीं कर रहा
दरअसल OBC विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप की राशि मिलने में परेशानी आ रही थी, इस संबंध में विभाग भी असमंजस में था l इसी कारण से नए सत्र के लिए दूसरे पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किए जा रहे हैं l
हम किस प्रकार MP scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं
दोस्तों इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा l नए आवेदन MPTAAS portal पर स्वीकार किए जा रहे है l
Scholarship न मिलने पर शिकायत कहाँ करें?
दोस्तों आपको बता दें कि SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवर्त्ति आ चुकी है और अगर आपकी scholarship नही आई है तो आप अपने जिले के कलेक्टर आफिस जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं l इसके बाद जल्द ही कार्यवाही की जाएगी l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Application was not saved due to improper application record problem show ho Raha hai
apne document me di gai jankari ke according information nahi dali hai