MPTAAS scholarship renew 2023 के लिए जितने लोग भी इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार खत्म हुआ l पिछले वर्ष MPTAA scholarship 2022 के लिए जितने भी विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, उनमें से SC/ST वर्ग के स्टूडेंट को mptaas scholarship प्राप्त हो चुकी है l और आगामी वर्ष के लिए MPTAAS scholarship renew 2023 process भी शुरू हो चुकी है l
MPTAAS scholarship renew 2023
आज के इस आर्टिकल में हम आपको MPTAAS scholarship renew 2023 की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं l दोस्तों अगर आप भी ST/SCT/OBC वर्ग के अंतर्गत आते हैं और पिछले वर्ष स्कॉलरशिप के लिए mptaas portal पर आवेदन किया था, तो आपको जरूर आगामी वर्ष के लिए scholarship form renew कराना होगा l काफी विद्यार्थियों को समझ नहीं आ रहा है कि वह आगामी वर्ष के लिए स्कॉलरशिप हेतु कैसे आवेदन करें, इस समस्या का समाधान आज के इस आर्टिकल में दिया जा रहा है l
MPTAAS scholarship renew 2023 overview
Topic | MPTAAS scholarship renew 2023 |
Organization | Madhya Pradesh Tribal Affairs Automation System scholarship |
State | Madhya Pradesh |
Article type | Student scholarship |
Scholarship type | Post matric scholarship |
Category | OBC/SC/ST |
Academic year | 2022-23 |
Eligibility | please visit “Scholarship’ section |
Scholarship receive | Student Bank account |
Apply mode | Online |
Official website | tribal.mp.gov.in |
MP college scholarship renewal form open
पिछले वर्ष में जिन विद्यार्थियों ने MPTAAS portal पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था, उनमें sc-st वर्ग के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप आ चुकी है l और आगामी वर्ष के लिए अब वह MP scholarship renew apply 2023 आसानी से कर सकते हैं l फिलहाल ओबीसी विद्यार्थियों के लिए अभी कोई भी अपडेट नहीं दी गई है l जितने भी उम्मीदवार sc-st वर्ग के अंतर्गत आते हैं उन्हें जल्दी से जल्दी MP scholarship renew apply 2023 कर देना चाहिए और संस्था से वेरिफिकेशन भी करा लेना चाहिए l
MP scholarship renew apply 2023
दोस्तों अब आगे बात करते हैं कि हम किस प्रकार MP scholarship renew apply 2023 घर बैठे कर सकते हैं l तो दोस्तों इसका भी वही सिंपल सी प्रक्रिया है l इसके लिए आपको MPTAAS portal पर विजिट करना है और उसके बाद एप्लीकेशन टाइप में renew पर क्लिक करना है l बाकी की प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन की तरह ही है l
कैसे मिलेगी स्कॉलरशिप राशि
दोस्तों आप सभी विद्यार्थियों को यह समझ नहीं आ रहा होगा कि जो स्कॉलरशिप आकर बैंक खाते में आई है उसे आप किस प्रकार प्राप्त करेंगे, तो दोस्तों आपको बता देंगे स्कॉलरशिप राशि DBT के माध्यम से आपके बैंक खाते में पहुंचाई जाती है l जिसका वर्किंग डेज 1 से 2 दिन होता है l स्कॉलरशिप अकाउंट में आते ही आप ATM के माध्यम से, या ब्रांच विजिट करके withdraw form भरकर भी स्कॉलरशिप राशि प्राप्त कर सकते हैं l
Scholarship base पर हुए थे एडमिशन, अब क्या करें विद्यार्थी
मध्य प्रदेश में प्राइवेट एवं सरकारी कॉलेजों में आजकल यह चल रहा है कि कॉलेज वाले विद्यार्थी की स्कॉलरशिप रख लेते हैं और यह दावा करते हैं कि आपको पूरे वर्ष शैक्षणिक शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी l क्योंकि आपका एडमिशन स्कॉलरशिप बेस पर किया गया है l मतलब कि जो विद्यार्थी को स्कॉलरशिप मिलेगी, उसे संस्था अपने पास रख लेगी, इसका एक भी रुपया विद्यार्थी को नहीं दिया जाएगा l
- MP scholarship 2022-23 registration भरना शुरू, अंतिम तिथि
- TFW scheme for college admission in MP
- MP scholarship track post matric
तो दोस्तों अगर आप का मामला भी कुछ इसी प्रकार है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसी स्थिति में स्कॉलरशिप तो आपके ही खाते में आएगी लेकिन कॉलेज अपने स्तर पर उसे अपने पास रख देगा l जैसा कि हमने बताया कि अभी तक वह भी सी विद्यार्थियों के खाते में स्कॉलरशिप नहीं आई है, तो अगर उनकी भी यही कंडीशन है तो उनके साथ भी यही मामला बनेगा l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको MPTAAS scholarship renew 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है l यदि इस आर्टिकल के माध्यम से आपके मन में कोई भी प्रश्न या कन्फ्यूजन है, तो आप हमें कमेंट करके जरूर पूछें l इस आर्टिकल में हमने आपको यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों का एडमिशन स्कॉलरशिप के बेस पर हुआ है, उन्हें स्कॉलरशिप राशि मिलेगी या नहीं l एजुकेशन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमसे कांटेक्ट करें l
FAQs – MPTAAS scholarship renew 2023
मेरा एडमिशन एक प्राइवेट कॉलेज में हुआ है, क्या स्कॉलरशिप मुझे मिलेगी?
यदि संस्था आपका एडमिशन स्कॉलरशिप के बेस पर करी है, तब आपको स्कॉलरशिप का एक भी रुपया नहीं मिलेगा l और अगर संस्था की फीस आपने अपनी तरफ से दी है, तब आपको स्कॉलरशिप का पूरा पूरा पैसा दिया जाएगा l उसका संस्था से कोई लेना-देना नहीं होगा l
मैं General category से संबंधित हूं, क्या मैं अभी MPTAAS scholarship ले सकता हूं?
MPTAAs scholarship के लिए केवल आरक्षित वर्ग के विद्यार्थी ही एलिजिबल होते हैं l
ओबीसी विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप कब आयेगी?
अनुमान के मुताबिक दिसंबर के महीने या जनवरी के महीने तक ओबीसी विद्यार्थियों को भी स्कॉलरशिप उनके खाते में दे दी जाएगी l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |