MPTAAS Scholarship | What is MPTAAS scholarship | MPTAAS छात्रवृत्ति क्या है | जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग | आदिम जाति कल्याण विभाग | जनजाति कार्य विभाग प्रोफाइल पंजीयन | आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रवृत्ति 2022 | Madhya Pradesh Tribal Affairs Automation System scholarship
विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई लिखाई के के लिए स्कूल जाने के साथ-साथ उनकी पढ़ाई में आर्थिक रूप से सहायता हेतु छात्रवृत्ति देना भी जरूरी है l मध्यप्रदेश में बीते कुछ वर्षों से स्कॉलरशिप को लेकर काफी दिक्कत आ रही थी, जिसे अब हल किया जा चुका है l स्कॉलरशिप को लेकर विशेष रूप से OBC विद्यार्थियों को परेशानी हो रही थी जो कि अब सुलझ गई है l जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के पोर्टल MPTAAS में अब से अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी भी MPTAAS Scholarship के लिए आवेदन कर सकेंगे l
MPTAAS Scholarship
दोस्तों MPTAAS Scholarship आदिम जाति कल्याण विभाग का छात्रवृत्ति पोर्टल है l जिसमें अब तक मध्य प्रदेश के केवल SC/ST students ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते थे, इसी के साथ SC/ST students को हॉस्टल में रहने के लिए छात्रावास एवं उसके खर्चे भी दिए जाते थे l अब नए सत्र से इस पोर्टल में मध्य प्रदेश के ओबीसी विद्यार्थी भी MPTAAS Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं l
MPTAAS छात्रवृत्ति क्या है
दोस्तों MPTAAS छात्रवृत्ति मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति है, इस छात्रवृत्ति का लाभ केवल मध्य प्रदेश के SC/ST विद्यार्थी छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं l लेकिन नए सत्र से अब यह छात्रवृत्ति OBC विद्यार्थियों को भी प्राप्त होगी, जिसकी आवेदन प्रक्रिया बता दी गई है l
MPTAAS Scholarship overview
Topic | MPTAAS Scholarship |
Organization | Madhya Pradesh Tribal Affairs Automation System scholarship |
State | Madhya Pradesh |
Article type | Student scholarship |
Scholarship type | Post matric scholarship |
Category | OBC/SC/ST |
Academic year | 2021-22 |
Eligibility | please visit “Scholarship’ section |
Scholarship receive | Student Bank account |
Apply mode | Online |
Official website | tribal.mp.gov.in |
MPTAAS Scholarship details
दोस्तों मध्य प्रदेश की बाकी स्कॉलरशिप की तरह MPTAAS Scholarship भी एक सरकारी छात्रवृत्ति है l जो कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Post matric students को दी जाती है l के लिए विद्यार्थी को MPTAAS portal पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना होता है और संस्था के verification होने के बाद विद्यार्थी के बैंक खाते में MPTAAS Scholarship transfer कर दी जाती है l
Who is eligible for MPTAAS Scholarship
दोस्तों ऐसे विद्यार्थी जो मध्य प्रदेश के सरकारी/प्राइवेट स्कूल (Class 11th or 12th) -कॉलेज में ग्रेजुएशन PhD की पढ़ाई कर रहे हैं एवं जिनकी कुल वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख से कम है तो ऐसे विद्यार्थी Post matric scholarship के लिए पात्रता रखते हैं l उन्हें MPTAAS Scholarship की वेबसाइट पर जल्दी आवेदन करना चाहिए l MPTAAS Scholarship registration process जानने के लिए क्लिक करें l
इस बात का ध्यान रखें कि विद्यार्थी के परिवार का एक भी सदस्य सरकारी नौकरी ना करता हो l यदि परिवार का एक भी सदस्य Government Job करता है तो ऐसी स्थिति में विद्यार्थी MPTAAS Scholarship के लिए पात्र नहीं होगा l
कैसे मिलती है MPTAAS Scholarship
दोस्तों सभी विभागीय योजनाओं के विद्यार्थियों को MPTAAS Scholarship उनके आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट में DBT payment gateway के माध्यम से छात्रवृत्ति की राशि पहुंचाई जाती है l साथ ही जिन योजनाओं में आवेदन देना आवश्यक है, उनमें इन्टरनेट के माध्यम से बिना कार्यालय आये आवेदन देने की सुविधा रहेगी, साथ ही वह स्वयं के डैशबोर्ड के माध्यम से अपने आवेदन के status को ज्ञात कर सकेगा I
MPTAAS Scholarship benefits
दोस्तों अब बात करते हैं MPTAAS Scholarship benefits की l इस स्कॉलरशिप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें कक्षा ग्यारहवीं से लेकर ग्रेजुएशन अथवा PhD करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं l यदि विद्यार्थी ST/SC कैटेगरी के अंतर्गत आता है तो उसे छात्रावास की सुविधा भी दी जाती है और खर्चे के लिए अलग से राशि दी जाती है l इसी प्रकार MPTAAS Scholarship के और भी कई लाभ है l
Conclusion
उम्मीद करते हैं कि आपको MPTAAS Scholarship की सभी महत्वपूर्ण जानकारी किस आर्टिकल में मिल चुकी होगी l यदि आप MPTAAS Scholarship से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वेबसाइट के Scholarship’ Section पर क्लिक करें l अन्य सहायता के लिए कमेंट करें l
FAQs – MPTAAS Scholarship
क्या MPTAAS Scholarship सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को भी दी जाती है
जी नहीं ! सामान्य वर्ग के लोग MPTAAS portal पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकते l
क्या Pre matric वाले आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं
जी नहीं! MPTAAS Portal पर केवल Post matric students ही आवेदन कर सकते हैं l
हम किस तरह से MPTAAS Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं
दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन करना होगा, जिसकी प्रक्रिया जानने के लिए कृपया हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |