NCERT Book Order kaise kare | NCERT Book price list 2023-24 : ऐसे मंगाए अपने घर | NCERT Book के फायदे | NCERT Book Online Order kaise kare | NCERT Book 2024 Download kaise kare
दोस्तों पूरे देशभर में सबसे ज्यादा जो बुक पढाई जाती है वो NCERT Book है जो कि केंद्र सरकार के अंतर्गत होती है l पहले राज्यों में अपने स्तर पर स्कूल के लिए बुक लागू की जाती थी और विशेष रूप से उसमे सम्बंधित राज्य के लिए प्रायोरिटी दी जाती थी लेकिन पिछले कुछ सालों के बाद देश के सभी राज्यों में NCERT Book लागू कर दी गई है l जिससे सभी स्टूडेंट्स को एक सामान्य ज्ञान प्राप्त होने लगा और इससे उनकी जानकारी में भी एक्यूरेसी आ गई है l
NCERT Book Order kaise kare
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि NCERT Book Order kaise kare : NCERT Book price list 2023-24 : ऐसे मंगाए अपने घर, इसकी क्या प्रक्रिया है और मनचाही किताब हम कैसे Download कर सकते हैं l इन सभी चीज़ों के बारे में हम आपको बताएँगे, तो अगर आप भी स्कूल की किसी कक्षा में है और आपको किताब की ज़रुरत है तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें l
NCERT Book Order kaise kare overview
Topic | NCERT Book Order kaise kare |
Organization | NCERT National Council of Educational Research and Training |
Article type | Study Material |
Book Name | NCERT |
Medium | Hindi & English |
Class | 1-12th |
Book Price | Please read article carefully |
Official website | ncert.nic.in |
NCERT Book के फायदे
दोस्तों यदि आप NCERT Book में अच्छी पकड़ बना लेते हैं तो आप स्कूल की परीक्षाओं के अलावा JEE Mains ; NEET & other Entrance एग्जाम में सफल हो जाएँगे, क्योंकि NCERT Book के अनुसार ही इन एग्जाम में क्वेश्चन पूछे जाते हैं l जो लोग भी NCERT Book को ईमानदारी से पढ़ लेते हैं तो उन्हें फिर किसी दूसरी किताब को पढने की ज़रुरत नहीं होती है l आइये जानते है कि NCERT Book कहाँ-कहाँ काम आ सकती है :
- सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में
- स्टेट सिविल सेवा परीक्षा में
- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में
- प्रवेश परीक्षा की तैयारी में
- इतिहास का सही अध्ययन करने में
दोस्तों इसके अलावा और भी क्षेत्रों में NCERT का अपना अलग महत्व होता है l तो इसे आप हलके में न लें और जमकर इस पर स्टडी करें l
NCERT Book price list 2023-24
दोस्तों आइये जानते है कि NCERT Book price list 2023-24 क्या है और इन्हें हम अपने घर कैसे आर्डर कर सकते हैं l दोस्तों NCERT Book में सभी किताबो का अलग अलग मूल्य है l कोई किताब 60 रूपये की है तो कोई किताब 100 रूपये की l तो आप जिस भी किताब को मंगाना चाहते हैं उसे एक कॉपी में नोट कर ले और हमारे साथ उसका जुड़ाव करें l
NCERT Book Online Order kaise kare
दोस्तों किसी भी कक्षा के लिए कोई भी बुक मंगाना काफी आसान है l आपको केवल इसके लिए अपनी बुक का चुनाव करना है और शुल्क का भुगतान करना है, इसके बाद आपके घर पर NCERT Book पहुंचा दी जाएगी l NCERT Book को ऑनलाइन आर्डर करने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें :
- दोस्तों NCERT Book आर्डर करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाए
- उसके बाद Text Book पर क्लिक करें
- इसके बाद Purchase Books Online पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको लॉग इन के नीचे Click here for Postal Delivery पर क्लिक करना है
- अब आपको टर्म्स को accept करना है
- इसके बाद अब आपको Book को चुनना है अपने कक्षा और माध्यम के अनुसार
- दोस्तों अब आपको जो किताब चाहिए उसे सेलेक्ट करें उसका रेट आपको लिस्ट में दिखेगा और उसका वज़न भी
- जैसे मान लीजिये कि हमें कक्षा 6वीं की इतिहास हिंदी माध्यम की बुक आर्डर करना है तो हम उसे सेलेक्ट करेंगे
- ध्यान रहे कि आपको केवल Quantity ही भरना है
- इसके बाद Add to cart पर क्लिक करें
- इसके बाद Place Order पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको अपने घर का सही पता भरना है
- अब Continue पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको शुल्क का भुगतान करना है
- सफलतापूर्वक भुगतान होने के बाद आपका आर्डर तैयार करके आपके घर 3 सप्ताह में पहुंचा दिया जाएगा l
तो दोस्तों इस प्रकार से आप घर बैठे आसानी से NCERT Book Order कर सकते हैं और NCERT Book price list 2023-24 जान सकते हैं l यदि आपको इस किताब को आर्डर करने में कोई परेशानी आए तो कमेन्ट करें l आइये अब जानते हैं कि ये किताब हम फ्री में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं l
NCERT Book 2024 Download kaise kare
दोस्तों यदि आप इन किताबो को घर नहीं मंगा सकते या आपके पास इतने पैसे नहीं है तो फिर आप इन्हें अपने मोबाइल में ही डाउनलोड कर सकते हैं l इसके लिए आप निम्न प्रोसेस को फॉलो करें :
- NCERT Book 2024 Download kaise kare इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाए
- इसके बाद Textbook पर क्लिक करें
- अब आपको eBook पर क्लिक करना है
- अब आपको PDF (I-XII) पर क्लिक करना है
- अब आपको कक्षा का चयन करना है, फिर सब्जेक्ट को चुने
- अब बुक टाइटल को चुनें
- इसके बाद Go पर क्लिक करें
- अब आपकी किताब डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी
तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपने लिए किताब ऑर्डर कर सकते हैं या फिर उसका पीडीएफ प्राप्त कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल के माध्यम से आप आसानी से NCERT किताब को प्राप्त कर सकेंगे और इसकी अहमियत को समझ पाएँगे l यदि आपको इस सम्बन्ध में कोई प्रश्न या सुझाव है तो कॉमेट करें l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |