NEET exam apply online | नीट रजिस्ट्रेशन 2023 registration last date | NEET exam apply online 2023 | registration last date, fees, document | NEET exam apply online | NEET registration 2023 last date
दोस्तों बहुत से विद्यार्थी अभी नीट की तैयारी में लगे हुए हैं l कुछ विद्यार्थी फाइनेंशली परेशान भी रहते हैं और नीट रजिस्ट्रेशन 2023 के लिए उनके पास ज्यादा पैसा नहीं होता कि जिससे वह NEET exam apply online कर सकें l NEET registration 2023 अगर विद्यार्थी खुद करने लगे तो उसे केवल NEET exam fees बस देना होगा, इसके अलावा कोई भी शुल्क उसे नहीं देना होगा l तो दोस्तों अगर आप भी एक NEET aspirant है और इस बार वर्ष 2023 के लिए NEET exam apply online करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े l
NEET exam apply online
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे NEET exam apply online कैसे करें l नीट रजिस्ट्रेशन 2023 ऑनलाइन करना काफी आसान है l बता दें कि इसके लिए ऑफलाइन कोई भी फैसिलिटी नहीं दी गई है l आपको NEET exam fees का भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा l NEET registration 2023 करना काफी आसान है l यदि आप यह पोस्ट आखिर तक पढ़ देते हैं तो आप स्वयं ही घर बैठे NEET exam apply online कर सकते हैं l
नीट रजिस्ट्रेशन 2023
दोस्तों नीट एक बहुत बड़ा एंट्रेंस एग्जाम होता है जिसमें लाखों विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाते हैं l यदि विद्यार्थी थोड़ा बहुत भी ऑनलाइन आवेदन करना जानता है, तो उसके लिए नीट रजिस्ट्रेशन 2023 करना काफी आसान हो जाता है l इसी बात को हम ध्यान में रखते हुए आपको NEET exam apply online process बताएंगे l यदि आप स्वयं ही NEET exam apply online करते हैं तो इससे आपके काफी पैसे बचते हैं l आपको किसी ऑनलाइन साइबर कैफे वाले को अलग से पैसे देने की जरूरत नहीं होती l
Topic | NEET Application form के लिए Document upload कैसे करें |
Organization | National Testing Agency |
Exam | NEET |
Session | 2023 |
Article type | Document upload |
Apply fees | mentioned in article |
Process | Online |
Exam mode | Offline |
Document size | 20-200kb |
Document format | |
Official website | neet.nta.nic.in |
NEET registration 2023 process
दोस्तों बिना समय खराब करते हुए आइए जानते हैं कि NEET registration 2023 के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है l नीचे हमने कुछ steps बताया है की आप किस प्रकार बिना साइबर कैफे के पास जाए घर पर ही नीट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l
- NEET registration 2023 के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
- उसके बाद NEET(UG) 2023 Registration पर क्लिक करें
- अब आपके सामने इस तरह का एक पेज खुलेगा-
- इसमें आपको New Registration पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने Instruction & Procedure का फॉर्म खुलेगा, इसे अच्छी तरह पढ़ लीजिए
- उसके बाद terms tick करके Click here to Proceed पर क्लिक करें
- अब आपके सामने NEET registration form खुल जाएगा
- इसमें आपको चार भागों में फॉर्म भरना है
- व्यक्तिगत विवरण (Personal Details)
- वर्तमान पता (Present Address)
- स्थाई पता (Permanent Address)
- Choose Password
Personal Details | मैं आपको अपना नाम, अभिभावकों का नाम, जन्मतिथि अर्थात स्वयं की संपूर्ण जानकारी भरना है |
Present Address | इस सेक्शन में आपको अपने घर का वर्तमान पता भरना है l यदि आप घर में नहीं बल्कि किसी हॉस्टल में रहते हैं तो वहां का पता भरें |
Permanent Address | मैं आपको अपने घर का पता भरना है |
Choose Password | दोस्तों पासवर्ड आपको बहुत ही कठिन रखना है l आप पासवर्ड में नंबर, कैपिटल और स्माल लेटर, स्पेशल कैरक्टर इन सभी का इस्तेमाल करें l जैसे कि नीचे उदाहरण के रूप में दिया गया है : saTish@#123321 |
- यह सभी बेसिक जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक करें
- दोस्तों इसके बाद आपको declare करना है कि आपने कौन-कौन सी जानकारी दी है उस पर tick करें
- उसके बाद I Agree को tick करें
- अब आपको Submit & Send OTP पर क्लिक करना है
- आप सफलतापूर्वक पोर्टल पर लॉगिन कर चुके हैं
- इसके बाद आपको अपना ईमेल एड्रेस वेरीफाई करना है, Verify Email को सेलेक्ट करें
- इसके बाद कैप्चर भरे
- अब ईमेल आईडी पर ओटीपी भेजा जाएगा, ओटीपी दर्ज करें
- इसके बाद Verify पर क्लिक करें
- ईमेल आईडी वेरीफाई कर दी जाएगी
- इसके बाद Complete Application Form पर क्लिक करें
- इसके बाद Personal Details पर क्लिक करें
- अब आपको अपनी एजुकेशन की जानकारी भरना है
- इसके बाद आपको security pin भरना है
- उसके बाद Save & Next पर क्लिक करें
- अब आपको अपनी आधार डीटेल्स भरना है
- उसके बाद आपको परीक्षा केंद्र का चयन अपने शहर के हिसाब से करना है
- अब आपको अपनी Qualification details & Additional details भरना है
- इसके बाद आपको Emergency Contact details भरना है (अपना मोबाइल नंबर, अपने अभिभावक का मोबाइल नंबर यह सभी अवश्य भरें)
अब आपको Document Upload करना है
NEET 2023 के लिए Document Upload कैसे करें ; इसका तरीका जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
NEET Form Document Upload Complete Process | Click Here |
- दोस्तों सफलतापूर्वक डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपने जो जो भी जानकारी दी है उस पर tick करें
- इसके बाद I Agree पर tick करके Final Submission of Application पर क्लिक करें
- दोस्तों अब आपने एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया है
- अभी भी एक काम बचा है और वह है आवेदन शुल्क का
- अब आपको फीस जमा करने के लिए Pay Examination Fee पर क्लिक करना है
- इसके बाद Online Payment को सेलेक्ट करें
- उसके बाद Proceed for Payment पर क्लिक करें
- अब दिए गए किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट करके Proceed to Payment पर क्लिक करें
- अब आप अपनी सहूलियत के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- आप चाहे तो डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, UPI, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं
- आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है
- अब आपके सामने NEET Application form खुल जाएगा
- इसमें आपको अच्छी तरह से सभी जानकारी पढ़ लेना है
- उसके बाद इस पेज को pdf format मैं save कर दीजिए l
- दोस्तों आपने successfully NEET registration 2023 के लिए आवेदन कर दिया है
NEET registration 2023 last date
दोस्तों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा NEET registration 2023 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है l बता दें कि इस बार दिनांक 6 मार्च 2023 से नीट रजिस्ट्रेशन 2023 प्रक्रिया शुरू की जा रही है l सभी विद्यार्थी दिनांक 6 अप्रैल 2023 तक नीट रजिस्ट्रेशन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l दोस्तों से अप्रैल के बाद आप NEET exam apply online नहीं कर पाएंगे, तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आज ही आप घर बैठे NEET registration 2023 करें और अपना कीमती पैसा बचाएं l
Conclusion
तो दोस्तों इस तरह से और बड़ी आसानी से घर बैठे NEET Registration 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि बताए गए तरीकों से आप भी बड़े ही आसानी से आवेदन कर सकेंगे l यदि किसी स्टेप्स में कोई डाउट हो तो कमेंट करके जरूर पूछें l NEET से जुड़ी अन्य सहायता के लिए कमेंट जरूर करें l
FAQs related to NEET exam apply online
NEET Apply 2023 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
दोस्तों आवेदन शुल्क आपकी कैटेगरी के ऊपर निर्भर करता है l यदि आप सामान्य वर्ग के विद्यार्थी हैं तब आपको 17 ₹100 छिलके का भुगतान करना है और यदि आप ओबीसी कैंडिडेट है तो आपको ₹1600 pay करना होगा और अगर आप SC/ST कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं तो आपको ₹1000 शुल्क का भुगतान करना होगा l
NEET 2023 के लिए मोबाइल से आवेदन कैसे करें?
दोस्तों जितने भी हमने स्टेप्स बताया हैं उसे आप अपने मोबाइल में भी पूरा कर सकते हैं l इसके लिए कंप्यूटर या लैपटॉप का होना जरूरी नहीं है l
नीट 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि क्या है?
सभी विद्यार्थी से अप्रैल 2023 तक नीट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं l 6 अप्रैल के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे l
Official website | Click Here |
TA Home | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |