NEET ki taiyari kaise karen 2024 | NEET me kitne subject hote hai | NEET exam kya hota hai | NEET full form | NEET exam kon de sakta hai | NEET exam qualification | NEET exam 2024 | NEET exam registration | NEET exam courses | NEET exam details and benefits
बड़ी-बड़ी प्रवेश परीक्षा जैसे JEE Main, JEE Advance, AIEEE, इन सभी से छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बड़े-बड़े कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है l शर्त यह होती है कि परीक्षार्थी का उस प्रवेश परीक्षा में Qualified होना l क्योंकि अगर कोई विद्यार्थी किसी प्रवेश परीक्षा को Qualify नहीं कर पाता, तो वह अपने पसंद के कॉलेज में पढ़ाई नहीं कर सकता l
NEET ki taiyari kaise karen 2024
अलग-अलग stream के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होती है l Engineering के लिए JEE Main & Advance और मेडिकल या डॉक्टरी के लिए NEET exam होती है l अब सवाल यह आता है कि आखिर NEET ki taiyari kaise karen 2024. तो दोस्तों NEET ki taiyari kaise karen 2024 यह जानने के लिए आप आर्टिकल ऊपर से लेकर नीचे तक ध्यानपूर्वक पढ़ें l ताकि आप समझ सके कि आखिर NEET ki taiyari kaise karen 2024 और क्यों लिया जाता है, इसे कौन कंडक्ट करता है l
NEET ki taiyari kaise karen 2024 overview
Topic | NEET ki taiyari kaise karen 2024 |
Organization | National Testing Agency |
Exam | NEET (National Eligibility Entrance Test) |
Exam type | Entrance Test |
Session | 2021-22 |
Eligibility | read in below |
Exam mode | Offline |
Conduct by | NTA |
Official website | neet.nta.nic.in |
NEET ki taiyari kaise karen 2024 आर्टिकल में NEET exam की संपूर्ण जानकारी आपको मिलने वाली है l तो पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें और किसी भी प्रकार की कन्फ्यूजन हो तो कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें l NEET ki taiyari kaise karen 2024 तथा NEET exam किसे देना चाहिए l NEET exam से किस कॉलेज में प्रवेश मिलता है l NEET exam से कौन से कोर्स कर सकते हैं l यह सब जानकारी आपको नीचे दी जा रही है l कई ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्हें अभी NEET का फुल फॉर्म नहीं पता, तो पहले जानते हैं NEET full form
NEET full form
हमारे देश में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में से एक मुख्य प्रवेश परीक्षा NEET exam है l लेकिन अभी भी कई विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्हें NEET कि बिल्कुल जानकारी नहीं है l कक्षा दसवीं पास करने के बाद हर विद्यार्थी को Career बनाने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना होता है, लेकिन उसे पता ही नहीं होता कि वह किस फील्ड में अपना Career बनाए l फिलहाल इस पोस्ट में हम NEET exam की बात करेंगे l NEET का फुल फॉर्म National Eligibility Entrance Test है l
NEET exam basic details
दोस्तो NEET exam एक प्रवेश परीक्षा है l जिसमें qualified होने के बाद छात्र छात्राओं को उनकी योग्यता के अनुसार कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है l NEET exam National Testing Agency (NTA) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है l अगर आपका लक्ष्य एक सफल डॉक्टर बनना है तो आपको NEET exam के बारे में पता होना चाहिए, क्योंकि यही वह परीक्षा है जो आपको बेहतरीन शिक्षा दिला सकती है l
नीट यूजी और नीट पीजी में क्या अंतर है
NEET exam मुख्यता 2 लेवल पर आयोजित होता है – UG और PG… MBBS और BDS जैसे मेडिकल कोर्सेज के लिए NEET exam UG level पर कंडक्ट कराया जाता है l और NEET exam PG level पर M.S. और M.D. जैसे मेडिकल कोर्सेज के लिए कंडक्ट कराया जाता है l आपको बता दें कि NEET exam प्रत्येक वर्ष लगभग 480 मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के लिए आयोजित किया जाता है l
NEET exam का कारण
दोस्तों हमारे देश में NEE exam से पहले मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए 90 अलग-अलग परीक्षाएं होती थी l जो की AIPMT, CBSE (Central Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित की जाती थी l प्रत्येक राज्य में अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं होती थी l ऐसी स्थिति में प्रत्येक विद्यार्थी जिसे मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेना है तो उसे लगभग 7-8 प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती थी l इससे होता यह था कि परीक्षार्थी को प्रत्येक परीक्षा के लिए Application fees देना पड़ता था, और इतनी सारी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने से विद्यार्थी pressure में डूब जाता था l और इससे खर्चे भी बहुत आते थे l
क्योंकि हमारे देश में अमीर-गरीब हर कोई आगे की पढ़ाई करना चाहता था तो यह परीक्षा गरीब विद्यार्थी भी दिया करते थे, लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण उन्हें काफी समस्याएं आती थी l क्योंकि उन्हें एक नहीं बल्कि 7 प्रवेश परीक्षा के खर्चे लगते थे l इन्हीं सब बातों को मद्देनजर रखते हुए इन 90 प्रवेश परीक्षाओं के निचोड़ से एक मुख्य परीक्षा NEET exam लाया गया l
नीट का फॉर्म कैसे भरा जाता है
NEET exam के लिए विद्यार्थियों को केवल एक ही बार आवेदन करना पड़ता है और एक ही बार एप्लीकेशन फीस जमा करना पड़ता है l इसके लिए उन्हें ज्यादा खर्चे भी नहीं देने पड़ते हैं l और सबसे बड़ी बात कि अब विद्यार्थी केवल एक ही प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं जिससे उनके दिमाग में pressure भी कम होता है l हांलाकि हर साल कुछ ही लोग NEET exam qualify कर पाते हैं l
जब से NEET exam की शुरुआत की गई तो उसके बाद से विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए केवल NEET exam ही qualify करना पड़ता है l इससे उन्हें NEET exam ki tayyari करने में भी मजा आता है और निर्धारित समय में विद्यार्थी NEET exam qualify कर भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज में प्रवेश ले लेते हैं l
NEET ki taiyari kaise karen 2024
दोस्तों अगर आप कक्षा 12वीं में पढ़ाई कर रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि NEET ki taiyari kaise karen 2024, तो उसके लिए आपको एक सही strategy follow करना होगा l तभी आप कम समय में अधिक पढ़ाई कर पाएंगे और smart work कर पाएंगे l नीचे हम बता रहे हैं आपको की NEET ki taiyari kaise karen 2024
छोड़ दीजिए यह आदतें
दोस्तों आपको पता होना चाहिए कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है l NEET exam में स 11 वीं कक्षा 12वीं के PCB subjects से प्रश्न पूछे जाते हैं l मतलब कि आपको कुल 2 साल जमकर मेहनत करनी होगी l इन 2 वर्षों के दौरान आपको निम्न चीजों को त्यागना होगा l
- जरूरत से ज्यादा नींद लेना बंद करना
- किसी normal person के यहां हो रहे कार्यक्रम में आमंत्रित ना होना l
- कक्षा 11वीं एवं 12वीं के दौरान 3 से अधिक किसी खास के यहां शादी ब्याह के सिलसिले में ना जाना l
- दोस्तों और रिश्तेदारों से अधिक समय तक ना मिलना l
- खेलकूद, दोस्ती-यारी, अनावश्यक कार्यक्रम में शामिल ना होना l
तो दोस्तों अगर आप NEET aspirant हैं तो आपको इन पांच आदतों को खत्म करना होगा, तभी आप NEET की तैयारी पर फोकस कर पाएंगे l
समय का सदुपयोग करना
दोस्तों जीवन में वही कामयाब हुआ है, जिसने अपने वक्त को कीमती वक्त समझा है और उसका सही इस्तेमाल किया है l जितने भी लोग कामयाब हुए हैं उनकी एक खास वजह यही है कि वह अपने वक्त को बर्बाद नहीं होने देते थे, और लगातार मेहनत करते रहते थे l तो अगर आप NEET की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको पूरा फोकस NEET exam syllabus & concept पर करना होगा, खाली समय में भी आपको पढ़ाई से संबंधित चीजों पर ही ध्यान देना है, इससे आप self motivated रहेंगे l
Syllabus cover करना
पहली फुर्सत में आपको कक्षा 11वीं एवं 12वीं के syllabus cover करना है l उसके बाद प्रत्येक सप्ताह में कम से कम दो विषय का revision करना है l नीचे हमने कुछ तरीके बताए हैं जिससे आपको सिलेबस को पढ़ने में और concept clear करने में मदद मिलेगी l
1. Physics – Chemistry & Biology की पढ़ाई को तीन भागों में बाटे
Subjects | Priority |
Physics | 30% |
Chemistry | 30% |
Biology | 40% |
दोस्तों हमने Biology को अधिक Priority इसलिए भी है क्योंकि, NEET exam में सबसे अधिक प्रश्न Biology से ही पूछे जाते हैं l यदि आपका दिलचस्प विषय जीव विज्ञान (Biology) है, तो आपको NEEt ki tayyari करने में मजा आएगा l
2. Completed syllabus का revision करना
दोस्तों जितने भी syllabus आपने कंप्लीट कर लिए हैं, अब आपको उसका short revision करते रहना है l आपको नए अध्याय पढ़ने के पहले पुराने सिलेबस का short revision करना है l इससे आपको नए सिलेबस व अध्याय पढ़ने में और समझने में आसानी भी होगी और आपकी तैयारी भी boost होगी l
3. Exam pattern को समझना
NEET ki taiyari kaise karen 2024 : दोस्तों यदि आप कम पढ़ाई करके भी अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं और NEET qualify करना चाहते हैं, तो उसका एकमात्र तरीका यह है जो हम बताने जा रहे हैं l दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि NEET का भी syllabus & pattern जारी किया जाता है, तो आपको सबसे पहला काम यही करना है कि NEET exam pattern से यह पता लगाना है कि किस अध्याय से कितने अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे, और कितने प्रश्न पूछे जाएंगे l
जिस अध्याय से अधिक अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे, आप उसकी तैयारी सबसे पहले करें l यदि कोई ऐसा अध्याय जिसका पढ़ने में आपका मन ना लगे, तो आप उस अध्याय को ना पड़े, भले ही उस अध्याय से 5 अंक के प्रश्न पूछे जाएं l आपको सबसे पहले 1 अध्याय को अच्छी तरह से पढ़ना है, जिनको पढ़ने में आपको मजा आता है और समझ आता है l यदि आप अपने दिलचस्पी अध्याय की तैयारी कर देते हैं और इसी प्रकार तीनों सब्जेक्ट के जो भी दिलचस्पी अध्याय हैं उन सभी की तैयारी आप कर देते हैं, तो उसके बाद आपको NEET mock test देना चाहिए l
अब आपको analyze करना है कि आपने जिन जिन अध्याय की तैयारी की है, उसमें आपने कितने % प्राप्त किए हैं l यदि आप ने तैयार किए अध्याय को अच्छे से पढ़ लिया है और आपको mock test के अनुसार अच्छे रिजल्ट बने है , तब आप कौन अध्यायों की शुरुआत कर सकते हैं, जिनको पढ़ने में आपका मन नहीं लगता l
NEET UG exam & result
दोस्तों NEET (UG) – 2019 ; 5 मई 2019 को आयोजित किया गया और ठीक 1 महीने बाद यानी 5 जून 2019 को इसका रिजल्ट घोषित किया गया l
NEET exam subjects & exam pattern
NEET exam की duration 3 घंटे होती है l बात करें एग्जाम पैटर्न की, तो NEET exam में Objective type Questions होते हैं l और JEE Main & Advance की तरह इसमें भी Negative marking होती है l NEET exam single stage exam है और यह ऑफलाइन मोड में होता है l
NEET exam qualification
दोस्तों यह परीक्षा हर विद्यार्थी नहीं दे सकता, बल्कि यह परीक्षा वही विद्यार्थी दे सकता है जिसने कक्षा बारहवीं PCB stream से पास की है l आपको बता दें कि NEET exam में Physics, Chemistry & Biology विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं l
Conclusion
NEET exam क्या होता है, NEET ki taiyari kaise karen 2024 अन्य जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताई है l उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट में NEET exam से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मिल चुके होंगे l यदि NEET ki taiyari kaise karen 2024 से संबंधित अन्य कोई प्रश्न है या सुझाव, तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें l
FAQs – NEET ki taiyari kaise karen 2024
नीट एग्जाम के लिए तैयारी कैसे करें
नीट एग्जाम के लिए complete strategy हमने NEET ki taiyari kaise karen 2024 आर्टिकल में बता दी है l कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़ें l
नीट की तैयारी कब से शुरू करें
नीट की तैयारी शुरू करने का सबसे बेहतर समय कक्षा दसवीं पास करने के बाद का होता है l कक्षा दसवीं जैसे ही आप पास कर देते हैं तो आपको नीट एग्जाम की तैयारी शुरू कर देना चाहिए l नीट एग्जाम की तैयारी कक्षा बारहवीं के आखिर तक चलती है और नए सत्र के शुरू होने के समय NEET exam conduct कराया जाता है l
नीट की तैयारी करने में कितने साल लगते हैं
दोस्तों नीट की तैयारी आप दो तरीके से कर सकते हैं – smart work & hard work! यदि आप स्मार्ट वर्क से नीट की तैयारी करते हैं, तो इसके लिए 2 साल काफी है l इसी प्रकार यदि आप हार्डवर्क करके नीट की तैयारी करते हैं, तब आप 3 साल मैं नीट की तैयारी पूरी कर सकते हैं l
Math वाला विद्यार्थी नीट एग्जाम कैसे दें
दोस्तों अगर आपने कक्षा 12वीं में Biology विषय नहीं लिया था और Math के साथ पढ़ाई की है, तब आप नीट एग्जाम नहीं दे सकते l अलबत्ता यदि आपने Biology or Math Additional subject के तौर पर लिया है, तब आप नीट एग्जाम दे सकते हैं l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |